मध्यप्रदेश के असंगठित श्रमिक, तेंदूपत्ता संग्राहक और घुमक्कड़/अर्ध-घुमक्कड़ जनजाति के लोग स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर अपना संबल कार्ड बना सकते है।
संबल कार्ड के तहत 2 लाख की दुर्घटना सहायता, फ्री बिजली, मुफ्त इलाज और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता जैसे कई लाभ प्रदान किये जाते है।
इससे होने वाले सभी लाभों को आप विस्तार से आप हमारे आर्टिकल संबल कार्ड के 6 फायदें में जान सकते है
संबल कार्ड कैसे बनाया जाता है, इसकी पात्रता. ज़रूरी डाक्यूमेंट्स के साथ कैसे आप संबल कार्ड के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस आर्टिकल में विस्तार से आपको बताएँगे।
संबल कार्ड कैसे बनायें?
मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति, जो मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की पात्रता रखता है, वो Sambal 2.0 पोर्टल पर अपना पंजीयन कर संबल कार्ड बना सकता है।
संबल कार्ड के ऑनलाइन पंजीयन के लिए आपको समग्र आईडी दर्ज करनी होती, जिससे आपकी सभी जानकारी पोर्टल पर प्राप्त कर ली जाती है। इसके साथ ही आवेदक का व्यवसाय, आवेदक आय दाता है या नहीं, और कृषि भूमि की जानकारी भी देनी होती है।
संबल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को हमने आगे आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप समझे हुआ है।
जब आपका आपका आवेदन स्वीकृत हो जाये, तो आप ऑनलाइन ही अपना संबल कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए देखें 👉 Sambal Card Download करने का आसान तरीका, मोबाइल से भी हो जायेगा काम
संबल कार्ड के लिए कौन पात्र है?
संबल कार्ड के लिए निम्न लोग पात्र है –
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
- तेंदूपत्ता संग्राहक
- जाति जो घुमक्कड़ या अर्ध-घुमक्कड़ श्रेणी में आती है
- विमुक्त लोग
इसके साथ ही साथ आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गयी शर्तें पूरी करनी भी आवश्यक है –
- आवेदक आयकरदाता ना हो
- आवेदक स्वयं या उसका पति/पत्नी सरकारी नौकरी में ना हो
- आवेदक के नाम पर स्वयं या उसके पति/पत्नी के नाम पर 1 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि न हो
संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप सभी पात्रता रखते है, तो संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकते है –
Step 1: Sambal 2.0 पोर्टल पर जायें
सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के Sambal 2.0 पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर sambal.mp.gov.in लिंक को ओपन करना होगा
जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा
Step 2: पंजीयन के पेज पर जायें
होम पेज पर आपको टॉप बार में पंजीयन हेतु आवेदन करें का विकल्प नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें
आपसे आपकी समग्र आईडी और आपकी परिवार आईडी पूछी जाएगी, ये दर्ज करें नीचे दिया कैप्चा कोड डालें और समग्र खोजें पर क्लिक कर दें
Step 3: अन्य विवरण भरें
आपके सामने संबल योजना का फॉर्म खुल जाएगा, जहां आपकी समग्र आईडी से ली गयी जानकारी पहले से ही दर्ज होगी, आपको नीचे अन्य विवरण का सेक्शन भरना होगा
यहाँ आपको मांगी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का प्रकार, व्यवसाय, आयकर दाता की स्थिति और कृषि भूमि की जानकारी देनी होगी।
Step 4: आवेदन सबमिट करें
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दी गयी तीनों सहमती पर टिक करें और आवेदन संरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर दें
आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा, इसका मैसेज आपको प्राप्त होगा जिसमे आपका आवेदन क्रमांक और नगरीय निकाय का नाम दिया गया होगा
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के बाद, आप इसकी स्थिति को ट्रैक भी कर सकते है, इसे देखें 👉 संबल कार्ड चैक करें सिर्फ 2 मिनट में | Sambal Card Check
संबल कार्ड के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
संबल कार्ड के लिए आवेदन करते हुए आपकी सभी जानकारी आपके समग्र कार्ड से ली जाती है, और संपर्क के लिए मोबाइल नंबर देना होता है।
- आवेदक की समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
सारांश
संबल पोर्टल से अपना संबल कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, आपको सिर्फ अपने समग्र आईडी की जानकारी देनी होती है। आपकी समग्र आईडी से ही आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी ले ली जाती है।
आपको बस आपका व्यवसाय, आप आयकर दाता है या नहीं, और आपके पास 1 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि तो नहीं है जैसी कुछ जानकारी ही बस डालनी होती है। इसकी पूरी प्रक्रिया को हमने आर्टिकल में आपको विस्तार से समझाया है।
उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी। अपने ने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।