मध्यप्रदेश के श्रमिकों को बच्चों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि, पत्नी के लिए प्रसूति सहायता, बिजली बिल माफ़ी, स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिलता है, जिसके लिए संबल कार्ड का होना ज़रूरी है।
यह संबल कार्ड असंगठित श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत जारी किये जाते है।
इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कैसे आप चैक कर सकते है, कि आपका संबल कार्ड बना हुआ है या नहीं। या यदि आपने नया संबल कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो कैसे आप चैक कर सकते है, कि आपका कार्ड जारी किया है या नहीं।
संबल कार्ड कैसे चैक करें?
यदि आपने संबल कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आप Sambal 2.0 पोर्टल के ज़रिए अपना संबल कार्ड चैक कर सकते है।
पोर्टल पर अपने संबल कार्ड का स्टेटस देखें के लिए आपको समग्र आईडी की ज़रूरत होती है।
इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है,
Step 1: संबल 2.0 पोर्टल खोलें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल कंप्यूटर पर Sambal 2.0 पोर्टल खोल लेना है, इसके लिए ब्राउज़र में sambal.mp.gov.in डालें या सीधे इस लिंक पर ही क्लिक कर दें
आपके सामने संबल पोर्टल का इस तरह का होम पेज दिखाई देगा
Step 2: हितग्राही विवरण पर जाए
मुख्य पेज पर ही ऊपर मैन्यु बार में हितग्राही विवरण का विकल्प नज़र आयेगा, जहां आपको अपना 9 अंकों वाला समग्र आईडी दर्ज करनी है
इसके बाद उसके ठीक नीचे दिए विवरण देखें बटन पर क्लिक कर दें
Step 3: संबल कार्ड चैक करें
विवरण देखें बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलेगा जिसमे आपका संबल कार्ड का स्टेटस और सत्यापन की तिथि आधी जानकारी आपको शो होने लगेगी
यहीं नीचे में आपको संबल कार्ड के अंतर्गत मिले योजनाओं के लाभ की सारी जानकारी भी देखि जाती है।
यदि आपका संबल कार्ड की स्थिति में आपका कार्ड स्वीकृत हो गया है, तो आप यहाँ से संबल कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है, इसके लिए हमारे अन्य आर्टिकल ‘Sambal Card कैसे Download करें?’ की मदद ले सकते है।
संबल कार्ड का स्टेटस ना दिखें तो क्या करें?
विवरण देखें बटन पर क्लिक करने के बाद यदि आपका संबल कार्ड नहीं बना है, तो पंजीयन की स्थिति में आपको सदस्य का सत्यापन नहीं हुआ है लिखा मिलेगा।
इसका मतलब है, की आपका आवेदन अभी ब्लॉक स्तर पर ही लंबित है। जहां सत्यापन के बाद आपको संबल जारी किया जायेगा, जिसमे थोडा वक़्त लग सकता है।
हालांकि काफी दिनों बाद भी यदि डैशबोर्ड में आपके संबल कार्ड का स्टेटस नहीं बदलता है, या रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप संबल कार्ड के हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते है।
संबल कार्ड हेल्पलाइन
संबल कार्ड चैक करते हुए, तय समय के बाद भी यदि आपका आवेदन लंबित ही रहता है यार रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो
आप नीचे गए हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते है –
संबल योजना हेल्पलाइन | 0755-2573036, 0755-2573046 |
सीएम हेल्पलाइन | 181 |
सारांश
संबल कार्ड के नए आवेदनकर्ता या जो पहले से ही हितग्राही है, अपने मोबाइल से ही अपना संबल कार्ड चैक कर सकते है। इसकी सुविधा आधिकारिक Sambal 2.0 पोर्टल पर उपलब्ध है, जहां आपको सिर्फ अपना 9 अंकों वाला समग्र आईडी दर्ज करना होता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको संबल कार्ड चैक करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान और सहज भाषा में समझाया है। इसे फॉलो करते हुए आप अपने संबल कार्ड चुटकियों में चैक कर सकते है। साथ ही आपकी सुविधा के लिए, संबल वेबसाइट और आधिकारिक पोर्टल की डायरेक्ट लिंक भी आर्टिकल में ही आपको दी गयी है।
उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको ज़रूरी मदद मिली होगी। हमारे आर्टिकल को लेकर आपके विचार या कोई भी सवाल आप हमे नीचे कमेंट में लिख सकते है। धन्यवाद!