वृद्धावस्था पेंशन के निःशुल्क आवेदन की प्रक्रिया – UP Old Age Pension Online Application

उत्तर प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध UP Old Age Pension के तहत 1,000 रु की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है। 

इस पेंशन योजना के लिए पात्र व्यक्ति सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है। यदि आप आवेदन स्वयं करते है, तो यह पूरी तरह निःशुल्क है। 

UP Old Age Pension के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, और इसकी प्रक्रिया क्या है, इसकी विस्तृत जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है। 

UP Old Age Pension कैसे Apply करें?

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन या Old Age Pension के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। या तो आप स्वयं आवेदन कर लें, जो कि पूरी तरह निःशुल्क है, या फिर किसी CSC केंद्र की मदद ले सकते है। 

👉 जानें UP Old Age Pension के तहत मिलने वाले लाभ और पात्रता 

वृद्धावस्था पेंशन का ऑनलाइन आवेदन, उप्र समाज कल्याण पोर्टल UP-SSPY के माध्यम से किया जा सकता है, जहां आवेदक का विवरण भर कर कुछ आवश्यक दस्तावेज़ आपको अपलोड करने होते है। 

इसकी पूरी प्रक्रिया को को आप स्टेप बाई स्टेप आगे आर्टिकल में समझ सकते है। 

Online Application की प्रक्रिया 

पेंशन के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट UP-SSPY पोर्टल है, जिससे आप घर बैठे स्वयं भी आवेदन कर सकते है। 

इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

सबसे पहले sspy-up.gov.in लिंक से SSPY पोर्टल ओपन कर लें 

ऊपर मेन्यू बार में वृद्धावस्था पेंशन का विकल्प नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें 

नए खुले पेज पर सामने ही आपको ऑनलाइन आवेदन करें का विकल्प नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें। आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा

यहाँ सबसे पहले आपको अपना जनपद और चुनना है, जिसके बाद नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी। 

अब अगले खंड में बैंक की डिटेल्स डालें, सबसे पहले बैंक का नाम, शाखा, खाता संख्या और IFSC Code दर्ज करें 

ध्यान रहे बैंक खाता उसी नाम से होना चाहिए, जिसके नाम से आवेदन किया जा रहा है। 

अब आपको आय का प्रमाण प्रस्तुत करना होता है, यह आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए

पहले बॉक्स में आय प्रमाण पत्र का आवेदन क्रमांक डालें, दूसरे बॉक्स में प्रमाण पत्र जारी किये जाने की तिथि 

अंत में अब आपको स्कैन की हुई कलर फोटो और आयु प्रमाण पत्र अपलोड करना है, फोटो 20 Kb से कम साइज़ की और आयु का प्रमाण पीडीएफ फॉर्मेट में 200 Kb से कम होना चाहिए। 

आखिर में डिक्लेरेशन पर टिक करें, कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन दबा दें। आपका फॉर्म जमा हो जायेगा और आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा। 

ज़रूरी डाक्यूमेंट्स 

UP Old Age Pension का ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज़ की जानकारी देनी होती है, साथ ही स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होती है। 

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्न दस्तावेज़ तैयार कर लें –

  • आवेदक का पहचान पत्र 
  • बैंक पासबुक 
  • तसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 

अपलोड किये जाने वाले डॉक्यूमेंट – 

  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटोग्राफ (20 Kb से कम)
  • आयु का प्रमाण – आधार/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र (पीडीएफ फॉर्मेट 200 Kb से कम) 

निष्कर्ष

SSPY पोर्टल के माध्यम से बड़ी ही आसानी से UP Old Age Pension के लिए घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए आपको व्यक्तिगत विवरण के साथ बैंक डिटेल और तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही फोटो और आयु प्रमाण अपलोड भी करना होता है। यह आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है। 

उम्मीद है, हमारे इस आर्टिकल से आपको ओल्ड ऐज पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।

Leave a Reply