उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 60 साल से ज्यादा उम्र के वृद्ध लोगों को 1,000 रु प्रतिमाह की वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करती है।
यदि आप भी वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी है, तो घर बैठे ही आप UP की पूरी वृद्धा पेंशन लिस्ट स्वयं से देख सकते है। इसकी सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार के SSPY पोर्टल पर उपलब्ध है।
SSPY पोर्टल पर आप UP वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देख सकते है, इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। साथ ही साथ, इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप भी आपको समझायेंगे।
UP वृद्धा पेंशन लिस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग वृद्धा पेंशन लिस्ट जारी करता है। इसमें प्रत्येक वित्तीय वर्ष के तिमाही में वृद्धा पेंशन के लाभार्थी और उनकी पेंशन भुगतान की स्थिति का ब्यौरा होता है।
यूपी में वृद्धा पेंशन के सभी हितग्राही आधिकारिक SSPY-UP Portal के माध्यम से पूरी लिस्ट देख सकते है। इस पोर्टल पर जिलावार और ग्रामवार लिस्ट देखी जा सकती है।
वृद्धा पेंशन की लिस्ट कैसे देखनी है, इसकी पूरी प्रक्रिया को आप स्टेप बाई स्टेप आगे आर्टिकल में समझ सकते है।
UP वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चैक करें?
वृद्धा पेंशन लिस्ट देखने के लिए यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1: SSPY UP पोर्टल खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल कंप्यूटर पर यूपी समाज कल्याण पोर्टल SSPY -UP खोलिए, इसके लिए sspy-up.gov.in लिंक ओपन करें
आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज नज़र आ जायेगा
Step 2: पेंशनर सूची (2023-24) देखें
होम पेज के मेनू बार में नज़र आ रहे वृद्धावस्था पेंशन के बटन पर क्लिक करें
यहाँ जैसे ही आप पेज को थोडा स्क्रॉल करेंगे, पेंशन सूची में आपको नवीनतम पेंशनर सूची (2023-24) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें
Step 3: जिला और ग्राम का चुनाव करें
नए खुले पेज पर आपको क्रमशः जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत और ग्राम का चयन करें।
इसके लिए आपको जनपद, विकासखंड, ग्राम के दिए गए नाम पर ही क्लिक करना होता है, जिससे आप नए पेज पर पहुँच जाते है।
Step 4: वृद्धा पेंशन लिस्ट देखें
चुने हुए ग्राम में आपको इस वित्तीय वर्ष की अलग-अलग तिमाहियों में कुल पेंशनर्स और कुल धनराशि की जानकारी दिखाई देती है। जो आपको Quarter 1, Quarter 2, Quarter 3, Quarter 4 के रूप में शो होती है।
आपको जिस तिमाही की लिस्ट देखनी है, उसमे दिए पेंशनर के संख्या पर क्लिक करना होगा, जिससे उस तिमाही में वृद्धा पेंशन लाभार्थी की पूरी लिस्ट खुल जाएगी
इस लिस्ट में आप पेंशनर का नाम, पेंशन की राशि और भुगतान की स्थिति देख सकते है।
निष्कर्ष
यूपी में वृद्धा पेंशन की लिस्ट आप SSPY-UP पोर्टल के द्वारा देख सकते है। यहाँ आप अपना जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत और ग्राम का चुनाव कर, ग्रामवार पेंशन लिस्ट निकाल सकते है।
इस लिस्ट में चुनें गाँव के सभी वृद्धा पेंशन के लाभार्थी के नाम और उनके पेंशन भुगतान की स्थिति दी हुई होती है। इसकी पूरी प्रक्रिया को हमसे आसान भाषा में समझाया है। साथ ही ऑफिसियल वेबसाइट की ज़रूरी लिंक भी आपसे शेयर की है।
उम्मीद है, आपको इस आर्टिकल से UP वृद्धा पेंशन लिस्ट देखने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।