उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की सिंगल विंडो सेवा Jhatpat Connection से अब आप बिना कहीं जाए, घर बैठे ही चुटकियों में नया बिजली कनेक्शन ले सकते है।
इसके तहत क्या प्रावधान है, कौन से उपभोक्ता इसके लिए पात्र है, और शुल्क संबंधी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
UPPCL का Jhatpat Connection क्या है?
झटपट कनेक्शन योजना UPPCL यानि की उत्तर प्रदेश विद्युत निगम की नए बिजली कनेक्शन देने की सिंगल विंडो सुविधा है।
सिंगल विंडो व्यवस्था जिससे की अब नए बिजली कनेक्शन के आवेदक अपने आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क एवं लागत का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते है। साथ ही अपने आवेदन की स्थिति भी आसानी से ट्रैक कर सकते है।
Jhatpat Connection के अंतर्गत निम्न सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है
- 1 किलोवाट से 1000 किलोवाट तक के नए कनेक्शन के लिए आवेदन
- शुल्क का ऑनलाइन भुगतान
- निरीक्षण और मीटर इंस्टालेशन की तारीख का चुनाव
- अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक करना और SMS अलर्ट
Jhatpat Connection के तहत निम्न प्रकार के विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है
New Jhatpat Connection कैसे लें?
घरेलू (BPL कार्ड धारक) | अधिकतम 1 किलोवाट |
घरेलू (गैर BPL कार्ड धारक) | 1 से 1000 किलोवाट |
व्यवसायिक | 1 से 20 किलोवाट |
औद्योगिक | 1 से 20 किलोवाट |
संस्थागत | 1 से 20 किलोवाट |
अस्थाई | 1 से 20 किलोवाट |
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन | 1 से 20 किलोवाट |
Jhatpat पोर्टल | jhatpat.uppcl.org |
आवेदन से ले कर भुगतान तक की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसका मतलब है आपको भौतिक रूप से बिजली कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
झटपट योजना के तहत यदि ऊपर बताए गए लोड का कनेक्शन लेना चाहते है, तो Jhatpat Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Jhatpat Connection के आवेदन के लिए आपका KYC होना ज़रूरी है, इसीलिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है
रजिस्ट्रेशन करते समय आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
- पहचान पत्र
- फोटोग्राफ
- B&L फॉर्म
- स्थान या मकान के स्वामित्व का प्रमाण
झटपट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क के भुगतान की आवश्यकता नहीं होती है।
Jhatpat Connection के Charges क्या है?
झटपट कनेक्शन के लिए आपको प्रोसेसिंग और इंस्टालेशन के लिए शुल्क का भुगतान करना होता है। लगने वाले शुल्क की गणना स्वीकृत विद्युत भर के आधार पर होती है।
कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को निम्न शुल्क देय होते है
- प्रोसेसिंग फीस
- सिक्योरिटी डिपॉजिट
- लेबर चार्ज
- मीटर कॉस्ट
- केबल की लागत
आवेदन के समय आपको सिर्फ प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होती है। आवेदन के बाद आपके मकान/परिसर का निरीक्षण किया जाता है, जिसके बाद आपको संभावित लागत की जानकारी प्राप्त होती है, जिसे आपको ऑनलाइन जमा करना होता है।
विद्युत भार अनुसार लगने वाली प्रोसेसिंग फीस
1 किलोवाट तक BPL परिवार | 10 रू |
1 किलोवाट तक गैर BPL परिवार | 50 रू |
25 किलोवाट तक | 100 रू |
25 किलोवाट से 56 kVA | 1,000 रू |
500 kVA तक | 5,000 रू |
3000 kVA तक | 10,000 रू |
10,000 kVA तक | 15,000 रू |
10,000 kVA से ज्यादा | 25,000 रू |
नोट – इन सभी शुल्क पर 10% GST अलग से देय होगी।
Jhatpat Connection का Helpline Number
Jhatpat Connection योजना से जुड़ी किसी भी शिकायत या इंक्वायरी के लिए आपको आधिकारिक टोल फ्री Helpline Number 1912 पर संपर्क करना होता है।
Jhatapt कनेक्शन Helpline Number – 1912
निष्कर्ष
Jhatpat Connection, उप्र बिजली कंपनी की नए बिजली कनेक्शन की एक जगह से ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की सुविधा है। जिससे आवेदक बिना कहीं जाएं, आसानी से नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकता है।
इसके लिए घरेलू और वाणिज्यिक दोनों ही तरह के उपभोक्ता पात्र है। आवेदन के समय लगने वाला प्रॉसेसिंग फीस विद्युत भार अनुसार देय होती है।
झटपट कनेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई है। अपने अन्य किसी भिनप्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!!!