UPPCL Bill Download – उप्र में बिजली बिल डाउनलोड करने का आसान तरीका

उत्तर प्रदेश में UPPCL के बिजली उपभोक्ता घर बैठे ही अपना बिजली बिल पोर्टल या थर्ड पार्टी एप्स के माध्यम से जमा कर सकते है। 

लेकिन, इन सभी एप्स में आपको आपके बिल की सिर्फ भुगतान राशि ही नज़र आती है, ना की आपकी खपत यूनिट और बिल की डिटेल्स। 

ऐसे में हम, आज के इस आर्टिकल में बताएँगे कि कैसे आप अपना UPPCL का Bill Download कर सकते है, जिसमे की अपने बिल की पूरी जानकारी आप देख सकें। 

इसके लिए पूरी प्रक्रिया और आधिकारिक वेबसाइट की लिंक जैसी सभी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते है। 

UPPCL Bill Download कैसे करें?

UPPCL यानि कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेल की ऑफिसियल वेबसाइट www.uppclonline.com है। आप इस वेबसाइट के माध्यम से UPPCL Bill Download कर सकते है, और साथ ही भुगतान भी कर सकते है।

UPPCL Bill Download करने के लिए आपको, अपने बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।  

बिल डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी –

  • Account Number 
  • रजिस्टर्ड Mobile Number  

आप अपने बिजली कनेक्शन का Account No. किसी भी पुराने बिजली बिल से आसानी से जान सकते है, इसके लिए नीचे दी गयी इमेज की सहायता लें।  

इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को आप नीचे समझ सकते है। 

कौन से उपभोक्ता Bill Download कर सकते है?

इस आर्टिकल में बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश की इन 4 बिजली कंपनी के बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है। ये 3 बिजली कंपनी है –

  • DVVNL – दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 
  • PUVNL – पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 
  • PVVNL – पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड 
  • MVVNL – मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 

यदि आप भी इन बिजली कंपनी के उपभोक्ता हो तो आप बिल डाउनलोड करने के लिए यहाँ बताई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है। 

Bill Download करने की प्रक्रिया

UPPCL के Bill Download करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

सबसे पहले अपने मोबाइल पर UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, इसके लिए ब्राउज़र में www.uppclonline.com लिंक को ओपन करें 

जैसे ही पेज आप थोडा स्क्रॉल करेंगे, आपको Consumer Services का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें, आपके सामने ग्राहक सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी 

यहाँ बायीं ओर Complaints / Value Added Services के नीचे Pay Bill का ऑप्शन नज़र आएगा, उसपर क्लिक करें 

यहाँ सबसे पहले अपना जिला चुनें, जिससे कि आपकी बिजली कम्पनी स्वतः ही सेलेक्ट हो जाएगी 

इसके बाद अपना अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से कोई एक दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर View बटन पर क्लिक कर दें 

आपके सामने आपके बिल की राशि शो हो जाएगी, इसके साथ ही View Bill का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें 

अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें, और Submit बटन पर क्लिक कर दें, UPPCL Bill का पीडीएफ आपके मोबाइल फ़ोन में Download हो जायेगा 

निष्कर्ष 

UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट से आप उत्तर प्रदेश की चारों ही बिजली कंपनी के Bill Download आसानी से कर सकते है। बिल डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ अपने अकाउंट नंबर या फिर बिजली कंपनी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। 

UPPCL के Bill Download करने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में आपको समझाया है, साथ ही वेबसाइट की ज़रूरी लिंक भी आपको यहाँ उपलब्ध कराई है। उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको ज़रूर मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल या सहायता के लिए आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Reply