सरकार की छोटी बचत योजना है, सुकन्या समृद्धि योजना । यह बच्चियों के माता -पिता को उनके सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश का बेहतरीन मौक़ा देती है। जिसमे हर साल ब्याजदर की घोषणा सरकार द्वारा की जाती है।
सुकन्या योजना में मात्र 250 रु प्रति महीना जितनी छोटी रकम से भी खाता खोला जा सकता है। वहीँ अधिकतम इसमें आप सालाना 1.5 लाख रु तक जमा कर सकते है, और 68 लाख रु तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें, इस खाते में कौन पैसे जमा कर सकता है और इसके फॉर्म में कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते है, ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें?
यूँ तो आप सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते है, लेकिन हम आज इस आर्टिकल में उन लोगो की बात कर रहे है, जो अपना सुकन्या फॉर्म ऑफलाइन भरना चाहते है और उन्हें किसी तरह की दिक्कत पेश आ रही है।
तो चलिए जानते है, सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म को कैसे भरें –
सुकन्या समृद्धि फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देता है। इसकी PDF हमने आपको नीचे दिखाई हुई है, आप इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड क्र प्रिंट करा सकते है।
👉 सबसे पहले आप जिस भी Post Office या Bank में सुकन्या खाता खुलवाना चाह रहे है, उसकी Branch का नाम और पता लिख दें
👉 अब नीचे बताये अनुसार क्रमांक वाले स्थान पर निम्न लिखित जानकारी भर दें
- पिता, माता या अभिभावक का नाम
- बच्ची का नाम
- राशि, जिससे आप खाता खोलना चाहते है
- वही राशि शब्दों में
- यदि Cheque या DD के माध्यम से जमा कर रहे है, तो उसका नंबर वरना खली छोड़ दें
- जमा करने की तारीख
👉 अब आगे की हिस्से में दिए स्थान पर निम्न जानकारी दर्ज करें
- खाता धारक बच्ची का नाम, जिसके नाम पर सुकन्या खाता खोला जाना है
- बच्ची की माता या पिता का नाम
- बच्ची की जन्म तारीख – इसे dd-mm-yyyy के फोर्मेट में भरें (उदाहरण के लिए यदि बच्ची की जन्म तारीख 23 जून 2011 है तो 23-06-2011)
- इसी जन्म तिथि को शब्दों में
👉 इसके बाद आपको बच्ची के जन्म के प्रमाण पत्र से जुडी जानकारी दर्ज करनी होगी
- जन्म प्रमाण पत्र संख्या
- प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख
- जारीकर्ता अधिकारी का पद
👉 सुकन्या फॉर्म के अगले हिस्से में आपको माता – पिता या अभिभावक से सम्बंधित जानकारी देनी होगी
- माता, पिता या अभिभावक का नाम, जो कि बच्ची के नाम से खाते का संचालन करेगा
- ऊपर दिए व्यक्ति का पहचान प्रमाण पत्र
- प्रमाण पत्र संख्या
- जारी किये जाने की तारीख
- संस्थान जिससे पहचान पत्र जारी किया है
- वर्तमान पता
- स्थाई पता
👉 इसके बाद आपको अपने द्वारा दिए जाने वाले KYC डाक्यूमेंट्स, जैसे आधार, पैन कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड या अन्य कोई जो भी हो, उसका नाम दर्ज करना होगा
👉 अंत में आपको घोषित करना होता है, कि जो भी जानकारी आपने इस फॉर्म में दर्ज की है वो पूरी तरह सही है, और इसकी जिम्मेदारी आप लेते है। दिए गए स्थान पर निम्न जानकारी भरें
- बच्ची का नाम जिसके नाम पर सुकन्या खाता खोला जा रहा है
- माता, पिता या अभिभावक जो बच्ची का सुकन्या खाता ऑपरेट करने वाला है, उसके हस्ताक्षर
और बस, आपका सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म पूरी तरह से भर चूका है। इसे आपको सभी ज़रूरी दस्तावेजों और राशि के साथ अपने चुने हुए बैंक या पोस्ट ऑफिस की शाखा पर जाकर जमा कर देना है।
जहां बैंक या पोस्ट ऑफिस अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जांच करने के के बाद आपकी बच्ची का सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोल दिया जायेगा।
सुकन्या समृद्धि खाते में कौन जमा कर सकता है?
किसी भी 10 साल या उससे अधिक उम्र की बच्ची के नाम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। बच्ची की उम्र चूँकि 18 वर्ष से कम है, इस स्थिति में उसके माता, पिता या अभिभावक उसके सुकन्या अकाउंट का संचालन कर सकता है और राशि बैंक में जमा कर सकता है।
सुकन्या का फॉर्म भरने में क्या क्या लगता है?
सुकन्या योजना में आवेदन करते समय आपको फॉर्म के साथ कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स भी जमा करने होते है, जिसकी लिस्ट हमने आपको यहाँ शेयर की हुई है –
- बच्ची का पहचान पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- माता, पिता या अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको डिटेल में बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आपको कैसे भरना है। आपकी सहूलियत के लिए हमने आपको इमेज में मार्क कर के भी समझाया है।
फॉर्म भरते समय, सभी जानकारी ध्यान से भरे और सही सही भरें, जिससे संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस जल्दी से जल्दी आपका सुकन्या खाता खोल दे और आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। सुकन्या फॉर्म भरने में यदि फिर भी कोई समस्या आती है, तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते है। धन्यवाद!