Rajasthan की किसी भी सरकारी नौकरी के लिए SSO ID के बिना आवेदन नहीं किया जा सकता है । ऐसे लोग जो अभी भी कंफ्यूज है कि SSO ID Kaise Banaye या जानना चाहते है कि मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है ।
दोस्तों, SSO ID यानि कि Single Sign On Identity राजस्थान सरकार के द्वारा दी जाने वाली डिजिटल पहचान है, ताकि राजस्थान सरकार की नौकरी और अन्य सेवाओं के लिए Application एक ही जगह से किया जा सके और हर जगह आपको अलग अलग अकाउंट ना बनाना पड़े ।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे, SSO ID Kaise Banaye, एसएसओ आईडी बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, SSO आईडी कैसे खोलें और आखिर में SSO ID से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी जानेंगे –
Rajasthan SSO ID के फायदें
राजस्थान एसएसओ आईडी होने के कई लाभ हैं, मुख्य लाभों में से एक यह है कि यह सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है. एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ, नागरिक विभिन्न सेवाओं तक पहुंच सकते हैं
एक और लाभ यह है कि यह नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं के आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने की अनुमति देता है । ख़ास तौर पर जब आपने प्रमाण पत्र या लाइसेंस जैसी सेवाओं के लिए आवेदन किया हो, तब यह काफी उपयोगी हो सकता है ।
SSO ID Kaise Banta Hai – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाते है
दोस्तों SSO ID बनाने की सारी प्रक्रिया Rajasthan के आधिकारिक SSO Portal के ज़रिए ही की जा सकती है । जो लोग मोबाइल से एस एस ओ आई डी बनाना चाहते है, उन्हें बस यह पोर्टल अपने मोबाइल फ़ोन पर खोलना होगा बाकी सारी प्रक्रिया एक जैसी ही रहेगी –
- सबसे पहले राजस्थान सिंगल साइन-ऑन ( SSO ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ sso.rajasthan.gov.in
- मुखपृष्ठ के ऊपरी दाएं कोने पर Registration विकल्प पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन पेज पर, आप अपनी श्रेणी के आधार पर यूजर के प्रकार को चुन सकते है, जैसे कि Citizen, Udhyog या Government Employee का चयन करें । दोस्तों आप यहाँ Jan-Aadhaar, Bhamashah, Facebook या Google अकाउंट के ज़रिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है
- दोस्तों, ऊपर दिए किसी भी विकल्प को चुनने के बाद, आपको SSO अकाउंट के लिए एक यूनिक User Name और Password बनाएं, साथ ही अपना Mobile No भी दर्ज करें
- ये सभी जानकारी को भरने के बाद, नीचे दिए Register बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको अलर्ट मेसेज आएगा कि आपकी SSO ID सफलतापूर्वक बन चुकी है, और पहले लॉग इन के बाद अपना पासवर्ड बदल लें
- इस सम्बन्ध में एक कन्फर्मेशन मैसेज आपको आपके द्वारा दिए गए Email पर भी प्राप्त हो जायेगा
- अब आप वापस SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के होम पेज पर जाकर, Login टैब में अपना SSO ID और Password डाल कर लॉग-इन कर सकते है
SSO ID के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी है, और आपके पास जन-आधार या भामाशाह कार्ड बना हुआ हुआ है, तो आप इसी के माध्यम से अपना SSO ID बना सकते है, किसी अन्य डॉक्यूमेंट की आपको ज़रूरत नहीं है ।
राजस्थान के बाहर रहने वाले लोग अपने Gmail अकाउंट या फिर Facebook अकाउंट से अपनी SSO ID बना सकते है ।
दोनों ही तरह के यूजर को अपना एक Mobile No देना होगा, जिस पर आपका कन्फर्मेशन भेजा जायेगा, और पासवर्ड खो जाने की स्थिति में OTP के ज़रिए पासवर्ड रिसेट किया जा सकेगा ।
अंत में
Rajasthan SSO ID बनाना बहुत ही सरल और सीधी प्रक्रिया है, जिसे कुछ आसान स्टेप्स में ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है । इस एक लॉग इन पासवर्ड के साथ, कोई व्यक्ति राजस्थान में सरकारी सेवाओं तक पहुंच सकता हैं ।
हमारे इस लेख में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके, कोई भी Rajasthan SSO ID बना सकता है, चाहे आप राजस्थान के निवासी हों, सरकारी कर्मचारी या राज्य में काम करने वाले व्यवसायी, SSO ID होने से आपको समय बचाने और सरकार की सेवाओं तक पहुचने मदद मिल सकती है । इसलिए, यदि आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आज अपनी राजस्थान SSO ID बनाने के लिए कुछ मिनट लें और इसके कई लाभ उठाये ।
SSO ID से जुड़े, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मेरी SSO ID क्या है? SSO आईडी कैसे खोलें?
SSO ID खो जाने या भूल जाने की स्थिति में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से RJ SSO लिख कर 9223166166 पर भेजना होगा, जिससे आपको अपनी SSO ID अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी, जिससे आप अपनी आईडी खोल सकते है ।
मोबाइल नंबर से एसएसओ आईडी कैसे निकाले?
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से RJ SSO लिख कर 9223166166 पर भेज कर अपना एसएसओ आईडी निकाल सकते है।
हालाँकि ध्यान रहे, इसके लिए आपको पूर्व में कम से कम एक बार लॉग इन किया होना ज़रूरी है ।
एसएसओ आईडी नहीं खुलने पर क्या करें?
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है और एसएसओ आईडी नहीं खुल रही है, तो SSO पोर्टल के Forgot Password वाले टैब पर जायें, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या आधार नंबर डाल कर OTP के द्वारा सत्यापित करें और नया पासवर्ड बना लें ।
एक से ज्यादा SSO ID बना ली है, तो क्या करें?
यदि आपने एक से ज्यादा SSO ID बना ली है तो आप उन सभी आई डी को एक जगह जोड़ सकते है, SSO ID को मर्ज करने की प्रक्रिया को यहाँ समझा जा सकता है ।