स्मार्ट मीटर का बिजली बिल कैसे चेक किया जाता है? जाने 3 स्मार्ट तरीकें

बिहार के लगभग सभी बिजली उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए है। बिजली चोरी को रोकने की तरफ बिहार की बिजली कंपनियों का ये बड़ा कदम है। 

अब बिहार के उपभोक्ता जितने पैसे देंगे उस हिसाब से बिजली का उपयोग कर सकते है। 

अब ऐसे में आप अगर अपना बिल जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल में हम आपको बिहार स्मार्ट मीटर के बिजली बिल चैक करने के 3 स्मार्ट तरीकें बताएँगे।  

बिहार स्मार्ट मीटर का बिजली बिल कैसे चैक करें?

बिहार में इस समय 2 बिजली कंपनिया पूरे राज्य में बिजली सप्लाई कर रही है। ये 2 बिजली कंपनी है – 

  • North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
  • South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL)

इन दोनों ही कंपनी के विद्युत उपभोक्ता 3 तरीकों ऑनलाइन वेबसाइट से, स्मार्टफ़ोन के ज़रिए एप से और मिस्ड कॉल के द्वारा अपने स्मार्ट मीटर का बिजली बिल चैक कर सकते है।

  • आधिकारिक वेबसाइट से 
  • एप के माध्यम से 
  • मिस कॉल द्वारा  

इन तीनों ही तरीकों से स्मार्ट मीटर बिजली बिल चैक करने की प्रक्रिया को आगे आर्टिकल में हम डिटेल में समझेंगे। 

Website पर स्मार्ट मीटर का बिजली बिल चैक करें

North और South बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की अपनी अलग वेबसाइट है, तो ऐसे में हम एक एक कर दोनों की कंपनी की वेबसाइट स्मार्ट मीटर बिजली बिल चैक करने की प्रक्रिया देखते है। 

उपभोक्ता अपनी बिजली कंपनी के अनुसार स्टेप्स फॉलो करें। 

North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाए, साइड मेनू में Instant Payment में View & Pay Bill पर क्लिक कर दें। 

Nbpdcl.co.in > Instant Payment > View & Pay Bill 

आपके सामने खुले पेज में आपसे उपभोक्ता संख्या डालने को कहा जायेगा, इसे डाल कर Submit बटन दबा दें, अपना बिजली बिल आपके सामने आ जायेगा। 

South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL)

SBPDCL के बिजली उपभोक्ता सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट sbpdcl.co.in को ओपन कर लें। साइड मेनू में Instant Payment के अंदर View & Pay Bill के आप्शन पर क्लिक कर दें। 

sbpdcl.co.in > Instant Payment > View & Pay Bill 

आपसे उपभोक्ता संख्या डालने को कहा जायेगा, अपनी उपभोक्ता संख्या डाल कर जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपका बिजली बिल आपके सामने आ जायेगा। 

Bihar Bijli Smart Meter App के माध्यम से

बिहार के स्मार्ट मीटर का बिल अब आप स्मार्ट तरीके से भी चैक कर सकते है। इसके लिए  बस आपको Bihar Bijli Smart Meter एप अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड और इंस्टाल करना होता है। 

ख़ास बात यह है, कि इस एक एप से ही बिहार की दोनों बिजली कंपनी के उपभोक्ता अपना बिजली बिल देख सकते है। इसे आप Google Play Store या फिर डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर भी डाउनलोड कर सकते है।  

पहली बार प्रयोग करते समय आपको बस एक बार User Name और Password बनाना होगा और अपनी डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, बिजली खता संख्या आदि दर्ज करना होता है। अगली बार से सिर्फ एक क्लिक पर सारी डिटेल आपके Bihar Bijli Smart Meter एप पर आपके सामने आ जाएगी। 

Missed Call के द्वारा

अगर आपको ऊपर बताये दोनों तरीके मुश्किल लग रहे है, तो फिर जो तरीका अब हम बताने जा रहे है, उससे आसान कुछ नहीं हो सकता। 

सिर्फ एक Missed Call… जी हाँ, आप सिर्फ एक मिस कॉल देकर भी अपने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से मिस्ड कॉल देनी है, 7666008833 नंबर पर, और आपके मोबाइल फ़ोन पर तुरंत ही आपके इस महीने के बिल की डिटेल्स मैसेज के ज़रिए पहुच जाएगी। 

हालांकि ध्यान रखें, मिस कॉल उसी नंबर से करें, जो नंबर आपने अपनी बिजली कंपनी में रजिस्टर करा रखा है। 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार स्मार्ट मीटर बिजली बिल चैक करने के 3 स्मार्ट तरीकें बताये है। आप अपनी बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल देख सकते है, या फिर स्मार्ट फोन पर Bihar Bijli Smart Meter एप भी डाउनलोड कर सकते है। और जिन्हें ये भी मुश्किल लगे, वो सिर्फ एक मिस कॉल देकर भी अपना बिजली बिल देख सकते है। 

इन सभी तरीकों को आसान शब्दों में हमने इस आर्टिकल में समझाने की कोशिश की है, जिससे आपकी मदद हो सके। फिर भी अगर आपके कोई सवाल है, तो आप हमसे नीचे कमेंट कर बेझिझक पूछ सकते है। धन्यवाद!

Leave a Reply