सामाजिक सुरक्षा पेंशन चैक करने की पूरी प्रक्रिया – RajSSP Portal

वृद्ध सम्मान, एकल नारी सम्मान जैसी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में राजस्थान के निवासियों को 1000 रु से लेकर 2500 रु प्रतिमाह तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है। 

इन योजनाओं के यह सभी लाभार्थी राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल RajSSP से अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन आसानी से ऑनलाइन चैक कर सकते है। 

RajSSP पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चैक करते है, इसकी पूरी डिटेल हम आपको इस आर्टिकल में समझाने जा रहे है। साथ ही अंत में आपको यह भी बताएँगे कि पेंशन से जुड़ी अपनी शिकायतें आप कहाँ दर्ज करा सकते है।  

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन चैक करने के लिए आपको RajSSP पोर्टल ssp.rajasthan.gov.in पर जाना होता है, जहां आप लाभार्थी की सभी डिटेल्स जैसे नाम, पिता/पति का नाम, पेंशन योजना और पेंशन जारी की जाने की तारीख देख सकते है। 

इसके लिए आपको नीचे बताई गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है – 

  • सबसे पहले  RajSSP पोर्टल पर जायें, इसके लिए ssp.rajasthan.gov.in लिंक का प्रयोग करें
  • फिर आपको ऊपर मेन्यू में Reports टैब पर क्लिक कर के रिपोर्ट्स सेक्शन में जाना है 
  • नए खुले पेज पर आपको Pensioner Online Status का ऑप्शन नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें 
  • यहाँ आपसे आपका एप्लीकेशन नंबर पूछा जायेगा, Application No डालें, नीचे दिया कैप्चा कोड दर्ज करें, अपनी सुविधानुसार English या हिंदी भाषा चुने और Show Status पर क्लिक कर दें 

आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की सभी डिटेल समेत पेंशन भुगतान की स्थिति और तारिक भी आ आ जाएगी। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कौन सी है?

राजस्थान में इस समय नीचे 7 योजनाओं के अंतर्गत हर माह 2500 रु तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इन पेंशन योजनाओं की जानकारी आप नीचे टेबल में देख सकते है –

योजनापेंशन राशि
मुख्यमंत्री वृद्ध सम्मान पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह 
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (75 वर्ष तक)
1500 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (75 वर्ष तक)
1250 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)
1500 रु प्रतिमाह (सिलिकोसिस बिमारी पीड़ित)
2500 रु प्रतिमाह (कुष्ठ रोग पीड़ित)
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह 
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (75 वर्ष तक)
1250 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह 
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (40 से 75 वर्ष आयु)
1500 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)

वार्ड/ग्राम पंचायत की पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

किसी भी ग्राम पंचायत या वार्ड में ऊपर बताई गयी सभी योजनाओं के तहत आने वाले लाभार्थियों की पेंशन लिस्ट भी आप RajSSP पोर्टल के ज़रिए देख सकते है। 

इसकी पूरी प्रक्रिया को डिटेल में हमने अपने अन्य आर्टिकल ‘राजस्थान ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट कैसे देखें’ में समझाया है, आप इसे भी देख सकते है। 

सामजिक सुरक्षा पेंशन की शिकायत करें 

यदि पंजीयन के बाद भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लिस्ट में आपका नाम नहीं है, या फिर नाम होने के बावजूद आपके बैंक खाते में आपकी पेंशन नहीं आ रही है, तो इसकी शिक्शिकायत भी आप दर्ज करा सकते है। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन जुड़ी सभी शिकायत आप Greivances Redressal System, जनसंपर्क पोर्टल या टोल फ्री नंबर पर करानी होती है – 

जनसंपर्क पोर्टल sampark.rajasthan.gov.in
टोल फ्री नंबर  181

निष्कर्ष

राजस्थान के लोग अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चैक कर सकते है। इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल RajSSP पर जाना होता है। इस पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन चैक करने की क्या प्रक्रिया है, इसे हमने इस आर्टिकल में डिटेल में समझाया हुआ है, साथ ही पेंशन से जुडी शिकायत करने के लिए जनसंपर्क पोर्टल की डायरेक्ट लिंक ओर टोल फ्री नंबर भी आपको उपलब्ध कराया है। 

उम्मीद है हमारे इस आर्टिकल से आपको अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन चैक करने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है। 

Leave a Reply