समग्र आईडी कैसे निकालना है? जानें 4 आसान तरीकें

मध्य प्रदेश में स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, और स्कूल में एडमिशन से लेकर स्कालरशिप तक के लिए आपकी समग्र आईडी का होना आवश्यक है। 

अब यदि आप सोच रहे है, कि समग्र आईडी कैसे निकालना है, तो आपको बता दें आप नाम, परिवार आईडी, मोबाइल नंबर या सदस्य आईडी  के माध्यम से अपनी समग्र आईडी निकाल सकते है। 

समग्र आईडी निकालने के इन चारों ही तरीकों को हम इस आर्टिकल में विस्तार से आपको समझायेंगे, और पूरी प्रक्रिया को आप स्टेप बाई स्टेप जान सकेंगे।

समग्र आईडी को कैसे निकालना है?

आपकी समग्र आईडी में आपकी एक फैमिली आईडी, सदस्यों के नाम और उनकी सदस्य आईडी और एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज होता है। 

यदि आपका समग्र आईडी बनी हुई है, तो आप नीचे बताये इन चारों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से अपनी समग्र आईडी निकाल सकते है। 

  • By Name
  • By Family ID
  • By Mobile No
  • By Member ID

इन बताये गए चारों तरीकों से अपनी समग्र आईडी निकालने के लिए आपको मध्य प्रदेश शासन के आधिकारिक Samagra Portal की मदद लेनी होती है। 

Samagra Portal पर पहुचने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर samagra.gov.in लिंक को ओपन करने होता होता है। जिसके बाद समग्र पोर्टल आपको कुछ इस तरह से नज़र आता है। 

नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें – Samagra ID by Name 

समग्र पोर्टल पर किसी भी रजिस्टर्ड सदस्य की समग्र आईडी उसके नाम के द्वारा सर्च की जा सकती है। इसके लिए आपको जिला, निकाय, और लिंग के साथ नाम के 3 अक्षर देने होते है। 

इसके आप ग्रामीण इलाकों के लिए ग्राम पंचायत और गाँव तथा शहरी इलाकों के लिए जोन और वार्ड के साथ फ़िल्टर कर सकते है। 

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर, नाम से समग्र आईडी सर्च करने वाले पेज पर पहुच जायें, जो आपको इस तरह से नज़र आयेगा 

यहाँ पर अनिवार्य जानकारी अपना जिला, निकाय का नाम, लिंग और सदस्य के नाम के शुरूआती 3 अक्षर अंग्रेजी में दर्ज करें और नीचे कैप्चा डाल के खोजें बटन पर क्लिक कर दें 

अगर आप लिस्ट में अपना नाम ढूंढने में परेशान नहीं होना चाहते, तो अन्य जानकारी वाले सेक्शन में अपना ग्राम पंचायत/जोन और ग्राम/वार्ड भी चुन लें 

आपके सामने सभी मैच होने वाले नाम और उनकी समग्र आईडी आ जाएगी

परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे निकालें – Samagra ID by Family ID 

यदि आपके पास परिवार की समग्र आईडी है, तो उसमे परिवार के हर सदस्य की जानकारी होती है। इसके लिए आपको सिर्फ इस लिंक पर क्लिक कर समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें के पेज पर जाना है। 

यहाँ आपको समग्र परिवार आईडी दर्ज करनी है और कैप्चा डाल के समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें की बटन पर क्लिक कर देना है। 

आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और उनकी समग्र आईडी नज़र आने लगेगी। 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें – Samagra ID by Mobile Number 

समग्र आईडी का रजिस्ट्रेशन कराते हुए, परिवार के किसी भी एक सदस्य का मोबाइल नंबर ज़रूर पंजीकृत किया जाता है। उस मोबाइल नंबर के द्वारा भी आप समग्र आईडी निकाल सकते है। 

इसके लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर पहुच जाइये, जहां आपको इस प्रकार का पेज दिखाई देगा 

पंजीकृत मोबाइल नंबर, सदस्य जिस भी आयु वर्ग में आता हो वो सेलेक्ट कर लें, सदस्य के नाम के पहले 2 अक्षर (अंग्रेजी में) दर्ज करें 

नीचे दिया कैप्चा कोड डालें और देखें बटन पर क्लिक कर दें, आपके सामने सदस्य का नाम और उसकी समग्र आईडी शो हो जाएगी। 

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे निकालें – Samagra ID by Member ID

चूँकि समग्र आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा दर्ज होता है, इसीलिए किसी एक सदस्य की समग्र आईडी से भी परिवार के अन्य सदस्यों की आईडी पता की जा सकती है। 

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें और समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें के पेज को ओपन कर लें, आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा 

यहाँ जिस भी सदस्य की सदस्य आईडी आप जानते है, उसे दर्ज करें और नीचे कैप्चा कोड डालकर समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें की बटन पर क्लिक कर दें 

आपके सामने उस सदस्य के नाम के साथ समग्र कार्ड आ जायेगा, जिसमे आप किसी भी सदस्य की सदस्य आईडी देख सकते है। 

सारांश

यदि आपको परिवार आईडी पता है, परिवार के किसी भी सदस्य की सदस्य आईडी पता है, या पंजीकृत मोबाइल नंबर पता है तो आप अपनी समग्र आईडी ढूँढ सकते है। इसके अलावा आप जिला, निकाय और नाम के 3 अक्षरों की जानकारी देकर नाम से भी अपनी समग्र आईडी निकाल सकते है। 

इन चारों ही तरीकों से अपनी समग्र आईडी निकालने की प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में विस्तार से आपको समझाया है। साथ ही आपकी सुविधा के लिए सम्बंधित वेबसाइट पर पहुचने की डायरेक्ट लिंक भी आपको इसी आर्टिकल के अंदर शेयर की हुई है। 

उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको अपनी समग्र आईडी ढूंढने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है। 

Leave a Reply