मोबाइल से Samagra ID कैसे निकालने? जानें आसान तरीका

बच्चो की स्कालरशिप हो या लाड़ली बहना का पैसा, मध्य प्रदेश की किसी भी योजना का फायदा लेने के लिए आपको समग्र आईडी की ज़रूरत पड़ती ही है। 

लेकिन क्या आप अपनी Samagra ID कहीं रख कर भूल गए है, और अब आपको अपनी समग्र आईडी मिल नहीं रही है?

तो चिंता की कोई बात नहीं, क्यों कि अब आप अपने मोबाइल नंबर के ज़रिए भी समग्र आईडी निकाल सकते है, वो भी चुटकियों में। 

चलिए, आज के आर्टिकल में आपको बताते है, आप अपने मोबाइल से Samagra ID कैसे निकाले, और समझते है स्टेप बाई स्टेप इसकी पूरी प्रक्रिया को। 

Mobile No. से Samagra ID 

आधार पोर्टल पर परिवार समग्र आईडी या किसी भी सदस्य की समग्र आईडी से अपना समग्र जानना तो काफी आसन है। लेकिन जिन लोगों के पास किसी वजह से अपना समग्र आईडी नहीं है, या खो चुके, समग्र पोर्टल पर उनके लिए भी अपने मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आईडी निकालने की सुविधा उपलब्ध है। 

हालाँकि यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है, कि इसके लिए आपका सहीं मोबाइल नंबर समग्र आईडी के साथ लिंक्ड होना चाहिए, जिससे कि वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाने वाला OTP आपके पास आ सके। 

मोबाइल से समग्र आईडी निकालने की प्रक्रिया

दोस्तों, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकलने के लिए आपको पोर्टल पर 3 जानकारी दर्ज करनी होती है। तो सुनिश्चित कर लें कि आपके पास ये तीनों ही जानकारी उपलब्ध हो – 

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • जिस सदस्य की समग्र आईडी निकालनी है उसकी उम्र 
  • उस सदस्य के नाम के पहले दो अक्षर

इसके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें-

👉 सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप अपनी डिवाइस पर समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in ओपन कर लें। 

समग्र पोर्टल – samagra.gov.in

👉 होम पेज पर ही थोडा स्क्रॉल करने पर बायीं ओर “समग्र आईडी जानें” के नीचे आपको “मोबाइल नंबर से” का आप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दें। 

👉 आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहाँ पर – 

  • समग्र आईडी के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें 
  • सदस्य की आयु जिस रेंज में आती है, यूज़ ड्राप डाउन मेनू में से सेलेक्ट कर लें 
  • आखिरी बॉक्स में सदस्य के नाम के शुरूआती अक्षर डालें 

👉 इसके बाद जैसे ही आप नीचे दिया कैप्चा कोड बॉक्स में टाइप कर के ‘देखें’ बटन पर क्लिक करेंगे, आपके समग्र आईडी की सारी डिटेल आपके सामने खुल जाएगी। 

यहाँ से आप, इस समग्र आईडी का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख सकते है। 

संपर्क

मोबाइल से समग्र आईडी निकालते हुए यदि आपका नंबर लिंक्ड होने के बावजूद OTP प्राप्त ना हो या डिटेल्स फैच करने में कोई दिक्कत आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते है। 

Helpline No. – 0755- 2700800

Email – [email protected]

निष्कर्ष

ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के ज़रिए अपना समग्र आईडी ढूँढ सकते है। हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि आपके समग्र आईडी के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो। चूँकि समग्र पोर्टल पर अपनी जानकारी निकालने के लिए OTP वेरिफिकेशन करना होता है। 

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको अपना समग्र आईडी ढूँढने में मदद मिली होगी। समग्र आईडी से जुड़ें आपके कोई अन्य सवाल है, तो आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply