खुद से करे Samagra ID Aadhaar eKYC, समझें पूरी प्रोसेस डिटेल में

samagra id aadhaar ekyc

Samagra ID, मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने, स्कूल कॉलेज में प्रवेश और यहाँ तक की राज्य सरकार की नौकरी के लिए भी ज़रूरी होता है, जिसका आधार eKYC होना चाहिए। 

Samagra ID Aadhaar eKYC, आप खुद भी कर सकते है, वो भी घर बैठे बिना कोई शुल्क दिए। 

इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप समझायेंगे और साथ ही बताएँगे इसकी लिए आपको किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी। 

Samagra ID Aadhaar eKYC क्या होता है?

Samagra ID Aadhaar eKYC, समग्र आईडी में दर्ज आपकी डिटेल को आपके आधार कार्ड से सत्यापित करने की प्रक्रिया है। जिसे आप बहुत ही आसानी से समग्र पोर्टल पर कर सकते है। 

पोर्टल पर समग्र-आधार eKYC के दो तरीके है 

  • OTP के द्वारा 
  • Biomatric के द्वारा    

यहाँ इस आर्टिकल में हम मोबाइल OTP से केवाईसी की प्रक्रिया समझाने जा रहे है। 

समग्र आईडी ई-केवाईसी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Samagra ID eKYC Documents)

  • समग्र सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक किया हुआ)

समग्र आईडी की ई- केवाईसी कैसे करें? (Samagra ID eKYC)

Samagra ID eKYC आधिकारिक पोर्टल से आधार नंबर और मोबाइल ओटीपी या बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा किया जा सकता है। हालाँकि इस आर्टिकल में हम OTP वाली मेथड आपको बता रहे है। 

इसके लिए आपको नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा  

Step 1 – ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 

पहले, मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in खोलें, जहां आपको होम पेज दिखाई देगा, जो नीचे दिए स्क्रीनशॉट जैसा होगा

samagra portal

इस पेज पर, समग्र प्रोफाइल अपडेट करें में e-KYC करें पर क्लिक करें। 

samagra id ekyc

Step 2 – eKYC के विकल्प को चुनें 

नए खुले पेज पर अपनी समग्र आईडी और कैप्चा डालें और खोजें बटन पर क्लिक कर दें 

enter samagra id and fill captcha

Step 3 – OTP वेरीफाई करें 

आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, जहां आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें

आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करें और सुरक्षित करें बटन पर क्लिक कर दें

Step 4 – आधार नंबर दर्ज करें 

आपकी पूरी व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी, जैसे आईडी, नाम, जेंडर और पता

आपसे एक सवाल पूछा जायेगा, “क्या आपके पास म.प्र. में जमीन है?” इसका जवाब हाँ या नहीं में दें और “आगे बढ़े” पर क्लिक करें

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ “आधार नंबर या वर्चुअल आईडी” का विकल्प चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें

Step 5 – आधार वेरिफिकेशन करें 

इसके बाद आधार की जांच करने के दो विकल्प दिखाए जाएंगे – ओटीपी और बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) 

यहाँ, “OTP द्वारा” का चयन करें और “आधार से ओटीपी अनुरोध करें” पर क्लिक करें

आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा; इसे दर्ज करने के बाद, “स्वीकार करें” बटन पर क्लिक करें

enter otp

Step 6 – सबमिट करें

इसके बाद आपके आधार कार्ड और समग्र आईडी की डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, चेक बॉक्स पर क्लिक कर के अपनी सहमती दें और आखिर में “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें” पर क्लिक करें

submit request for samagra aadhaar ekyc

Step 6 पूरा करते ही आपकी Samagra ID eKYC की रिक्वेस्ट जमा हो जाएगी। 

Samagra ID eKYC कितने दिन में हो जाता है

समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, 24 घंटे के अंदर आपकी समग्र आईडी अपडेट हो जाती है। 

आप चाहे तो नीचे बताये तरीके से ई-केवाईसी की स्थिति को चैक भी कर सकते है। 

समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें (Samagra eKYC Status Check)

दोस्तों, एक बार रिक्वेस्ट सबमिट कर देने के बाद आपके सामने यह सवाल ज़रूर आएगा, कि आपकी केवाईसी हुआ है या नहीं कैसे पता करें?

यदि आपने Samagra ID का e-KYC किया है और इसे आधार कार्ड से लिंक कर दिया है, तो इस प्रोसेस को फॉलो करके समग्र e-KYC का स्टेटस चैक कर सकते हैं

  • Samagra eKYC Status चैक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जायें
  • समग्र प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में ई-केवायसी स्थिति जाने पर क्लिक करें
  • अपनी समग्र आईडी डालें और कैप्चा भरकर खोजें बटन पर क्लिक कर दें
  • आपकी Samagra ID eKYC का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा
samagra aadhaar ekyc status check

क्यों ज़रूरी है समग्र आईडी eKYC कराना

मध्य प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के लिए समग्र आईडी की आवश्यकता होती है, और इसका लाभ आपको तभी मिलता है, जब अपने ई केवाईसी कराया हुआ हो। 

इन योजनाओं की लिस्ट यहाँ दी जा रही है –  

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
  • संबल योजना 2.0 
  • कॉलेज स्कॉलरशिप पाने के लिए
  • MP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ 
  • राशन पात्रता पर्ची खाद्यान्न लेने के लिए
  • अतिथि शिक्षक पंजीयन करने के लिए
  • कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए
  • समाधान योजना बिजली योजना 
  • अनुग्रह सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना
  • निः शक्त पेंशन

समग्र आईडी ई-केवाईसी से सम्बंधित ज़रूरी लिंक 

एमपी समग्र पोर्टल  
समग्र आईडी आधार ई-केवाईसी
समग्र आईडी eKYC स्टेटस चैक 

Conclusion 

मध्य प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके Samagra ID का eKYC होना ज़रूरी है। ये eKYC आप समग्र पोर्टल से अपने आधार और OTP या Biomatric वेरिफिकेशन के द्वारा कर सकते है। हालाँकि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन घर पर खुद से कर पाना मुश्किल है, इसीलिए हमने OTP द्वारा वेरिफिकेशन की पूरी प्रोसेस आपको इस आर्टिकल में बताई है, जो आप खुद ही घर से कर सकते है। किसी भी तरह के सवाल आप कमेंट में पूछ सकते है। 

Thanks! for Reading 🙂

Leave a Reply