Ration Card की नई लिस्ट कैसे देखें?

केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड़ से भी ज्यादा लोगो को मुफ्त अनाज देने की समय सीमा अगले 5 सालों तक के लिए बढ़ा दी है। जो 1 जनवरी 2024 से लागू रहेगी।  

ऐसे में आप इसका लाभ लेना चाहते है, तो यह ज़रूरी है कि Ration Card की नई लिस्ट में आपका नाम हो। 

यदि आपके पास पहले से राशन कार्ड है, या फिर आपने हाल ही में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है तो आप केंद्र के NFSA पोर्टल के ज़रिए आसानी से नई लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते है। 

तो Ration Card की New List में अपना नाम कैसे चैक करना है, इसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएँगे। 

Ration Card New List देखने की प्रक्रिया

दोस्तों NFSA यानि नेशनल फ़ूड सिक्यूरिटी पोर्टल केंद्र का सेंट्रलाइज्ड पोर्टल है जिसके द्वारा आप देश के किसी भी राज्य के पात्र राशन कार्ड की लिस्ट देख सकते है। 

Step 1: NFSA पोर्टल ओपन कर लें 

NFSA पोर्टल पर जाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर nfsa.gov.in लिंक को ओपन करना होगा। 

Step 2: Ration Cards के पेज पर जाएँ 

मुख्य पृष्ठ पर ही आपको मेनू बार में Ration Cards > Ration Card Details on State Portal का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें 

Step 3: अपने राज्य को चुनें 

आपके सामने विभिन्न राज्यों के राशन पोर्टल की पूरी लिस्ट आ जाएगी, यहाँ अपने राज्य को सिलेक्ट कर आप सीधे उस राज्य के पोर्टल पर पहुँच जायेंगे। 

Step 4: अपने जिला और स्थानीय निकाय का चुनाव करें 

अपने जिला का चुनाव कर आप कैप्चा कोड डाल कर जैसे ही देखें बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने उस जिले के स्थानीय निकायों की पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमे से आपको अपने स्थानीय निकाय का चुनाव करना होगा। 

Step 5: अपनी राशन दुकान सिलेक्ट करें

आपके सामने अब उस स्थानीय निकाय में मौजूद सभी राशन दुकानों का कोड FPS Code वाले कॉलम में और दुकान का नाम FPS Name वाले कॉलम में नज़र आ जायेगा, जिसमे से आपको अपमी राशन दूकान का चुनाव करना है। 

आपके सामने आपके राशन दूकान में जुड़े सभी पात्र राशन कार्ड धारक परिवार की सूची आ जाएगी, जिन्हें मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। 

यहाँ आप दिए गए Search बॉक्स में परिवार की महिला मुखिया का नाम डालकर Ration Card New List में से अपने परिवार की जानकारी आसानी से देख सकते है। 

यहाँ आपको परिवार की महिला मुखिया के नाम के साथ Family ID, आवास का पता और परिवार के सदस्यों की संख्या आपको शो होती है। 

राज्य जिनकी राशन कार्ड लिस्ट देखी जा सकती है                                            

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdisha Puducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

निष्कर्ष

Ration Card की New List में 81 करोड़ लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन का लाभ मिलने जा रहा है, केंद्र की सेंट्रलाइज्ड NFSA पोर्टल के ज़रिए कोई भी इस नयी लिस्ट में अपना नमाम देख सकता है। इसके लिए बस आपको जिला, स्थानीय निकाय और अपनी राशन दुकान की जानकारी पता होना आवश्यक है। 

राशन कार्ड की नई लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप समझाया है। उम्मीद है इससे आपको मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है। 

Leave a Reply