Rajsthan के नए जिलों के नाम की पूरी लिस्ट, नए 50 जिलों वाला मानचित्र 

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 अगस्त 2023 को राज्य में नए जिलों के गठन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके बाद राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाये गए है। 

आइये आज के इस आर्टिकल में इन 19 नए जिलों और 3 नए संभागों के नाम जानते है, साथ ही राजस्थान के पूरे 50 जिलों के नामों की लिस्ट और मानचित्र को भी देखते है। 

राजस्थान के 19 नए जिलें

नए जिले का नाम इन जिलों से अलग हुए
बालोतराबाड़मेर
ब्यावरअजमेर
अनूपगढ़श्रीगंगानगर
डीडवाना, कुचामननागौर
डीगभरतपुर
दूदू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर सिटी जयपुर
गंगापुर सिटीसवाई माधोपुर
खैरथल, तिजाराअलवर
नीमकाथानासीकर
फलौदी, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर सिटीजोधपुर
सलूंबरउदयपुर
सांचोरजालौर
शाहपुराभीलवाड़ा

राजस्थान के नए जिलों में आने वाली तहसीलें

यहाँ आपको राजस्थान में नवगठित जिलों के अंतर्गत आने वाले उपखंडों और तहसीलों की लिस्ट दी जा रही है। 

ज़िला – अनूपगढ़ 

उपखंड क्षेत्रतहसील
अनूपगढ़अनूपगढ़
रायसिंहनगररायसिंहनगर
श्री विजयनगरश्री विजयनगर
घड़सानाघड़साना
रावलारावला
छतरगढ़छतरगढ़
खाजूवालाखाजूवाला

ज़िला – बालातोर 

उपखंड क्षेत्रतहसील
बालोतरापचपदरा, कल्याणपुर, शिवाना, समदड़ी
सिवानासिवाना
बायतुबायतु, गिड़ा
सिणधरीसिणधरी

ज़िला – ब्यावर

उपखंड क्षेत्रतहसील
ब्यावरब्यावर
टॉडगढ़टॉडगढ़
जैतारणजैतारण
रायपुररायपुर
मसौदामसौदा
बदनोरबदनोर, विजयनगर

ज़िला – डीग 

उपखंड क्षेत्रतहसील
डीगडीग, जनुथर
कुम्हेरकुम्हेर, रारह
नगरनगर
सीकरीसीकरी
कामाकामा, जुरहरा
पहाड़ीपहाड़ी

ज़िला – डीडवाना कुचामन 

उपखंड क्षेत्रतहसील
डीडवानाडीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू
लाडनूंलाडनूं
परबतसरपरबतसर
मकरानामकराना
नावानावा
कुचामन सिटीकुचामन सिटी

ज़िला – दुदू 

उपखंड क्षेत्रतहसील
मोजमाबादमोजमाबाद
दूदूदूदू
फागीफागी

ज़िला – गंगापुर सिटी 

उपखंड क्षेत्रतहसील
गंगापुर सिटीगंगापुर सिटी, तलावड़ा
वजीरपुरवजीरपुर
बामनवासबामनवास, बरनाला
टोडाभीमटोडाभीम
नादोतीनादोती

ज़िला – जयपुर 

उपखंड क्षेत्रतहसील
जयपुरजयपुर, कालवाड़, आमेर, सांगानेर

जयपुर जिले के सभी उपखंड क्षेत्र नगर निगम जयपुर (हेरिटेज) और नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अंतर्गत आते हैं। 

ज़िला – जयपुर ग्रामीण 

उपखंड क्षेत्रतहसील
जयपुरजयपुर, कालवाड़, सांगानेर, आमेर
बस्सीबस्सी, जालसू, तुंगा
चाकसूचाकसू, कोटखावदा
जमवारामगढ़जमवारामगढ़, आंधी
चौमूचौमू, फुलेरा, सांभरलेक
माधोराजपुरामाधोराजपुरा
रामपुरा डाबडीरामपुरा डाबडी
किशनगढ़ रेनवालकिशनगढ़ रेनवाल
जोबनेरजोबनेर
शाहपुराशाहपुरा

ज़िला – जोधपुर 

उपखंड क्षेत्रतहसील
जोधपुर उत्तरजोधपुर, जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर दक्षिणजोधपुर, जोधपुर ग्रामीण

ज़िला – जोधपुर ग्रामीण 

उपखंड क्षेत्रतहसील
जोधपुर उत्तरजोधपुर, कुडीभक्तासनी, लूणी, झंवर
जोधपुर दक्षिणजोधपुर, भोपालगढ़, पीपाडसिटी, ओसियाँ, तिवरी
बावड़ीबावड़ी, सेखला
शेरगढ़शेरगढ़, चामू
बालेसरबालेसर

ज़िला – कोट पोतली 

उपखंड क्षेत्रतहसील
बहरोड़बहरोड़, मांडण
बानसूरबानसूर
नीमराणानीमराणा
नारायणपुरनारायणपुर
कोटपूतलीकोटपूतली
विराटनगरविराटनगर
पावटापावटा

ज़िला – खैरथल तिजारा 

उपखंड क्षेत्रतहसील
तिजारातिजारा, हरसोली
किशनगढ़ बासकिशनगढ़ बास
खैरथलखैरथल
कोटकासिमकोटकासिम
टपूकड़ाटपूकड़ा
मुंडावरमुंडावर

ज़िला – नीम का थाना 

उपखंड क्षेत्रतहसील
नीम का थानानीम का थाना, पाटन
श्रीमाधोपुरश्रीमाधोपुर
उदयपुरवाटीउदयपुरवाटी
खेतड़ीखेतड़ी

ज़िला – फलौदी 

उपखंड क्षेत्रतहसील
फलोदीफलोदी, सेतरावा
लोहावटलोहावट
आऊंआऊं
देचूदेचू
बापबाप, घंटियाली
बापिणीबापिणी

ज़िला – सलूम्बर  

उपखंड क्षेत्रतहसील
सराडासराडा, झल्लारा
सेमारीसेमारी
लसाडियालसाडिया
सलूंबरसलूंबर

ज़िला – सांचौर 

उपखंड क्षेत्रतहसील
सांचौरसांचौर, बागोड़ा
बागोड़ाबागोड़ा
चितलवानाचितलवाना
रानीवाड़ारानीवाड़ा

ज़िला – शाहपुरा 

उपखंड क्षेत्रतहसील
शाहपुराशाहपुरा, काछोला
जहाजपुरजहाजपुर
फुलिया कलाफुलिया कला
बनेड़ाबनेड़ा
कोटडीकोटडी

राजस्थान के 3 नए संभाग

नए संभाग जिलें 
सीकर सीकर, झुंझुनू, नीम का थाना, चुरू 
पाली पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही 
बांसवाडा बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ 

राजस्थान नए 50 जिलों वाला मानचित्र

Rajsthan new 50 district map

Conclusion

राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों के गठन के बाद, प्रदेश में कुल 50 जिलें और 10 संभाग हो गए है। मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा के बाद प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है, 7 अगस्त 20 23 को आधिकारिक रूप से राजस्थान के जिलों का पुनर्गठन क्या जायेगा। 

उम्मीद है, आपको अह्मारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी, किसी भी तरह की समस्या या सवाल आप नीचे कमेंट में लिख सकते है।

Thanks! For Reading 😊

Leave a Reply