RajSSP से राजस्थान विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें? जानें प्रक्रिया

राजस्थान सरकार प्रदेश के विकलांग, शारीरिक एवं मानसिक रूप से असमर्थ लोगों को 1000 रु से लेकर 2500 रु प्रतिमाह तक की पेंशन देती है। 

यह विकलांग पेंशन शारीरिक मानसिक निशक्तता, बौनापन, हिजड़ापन एवं कुष्ठ रोग, सिलिकोसिस जैसे रोग से पीड़ित व्यक्तियों को दी जाती है। 

यदि आप भी विकलांग पेंशन के लाभार्थी है या विकलांग पेंशन लेना चाहते है, तो आप राजस्थान की विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देख सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया हम इस आर्टिकल में जानेंगे। 

राजस्थान विकलांग पेंशन

राजस्थान में राज्य और केंद्र द्वारा प्रोयोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकलांग लोगो को अलग लग पेंशन राशि हर माह दी जाती है। इन विकलांग पेंशन की डिटेल नीचे टेबल में बताई गयी है – 

विकलांगतामासिक पेंशन की राशि
18 से 75 वर्ष के विकलांग व्यक्ति 1000 रु 
75 वर्ष से अधिक आयु के विकलांग व्यक्ति 1250 रु 
सिलिकोसिस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति 1500 रु 
कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति 2500 रु 

राजस्थान विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

राजस्थान में विकलांग पेंशन लिस्ट राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल RajSSP के माध्यम से ऑनलाइन चैक की जा सकती है। 

राजस्थान का RajSSP पोर्टल आपको जिला और ग्रामवार विकलांग पेंशन लिस्ट देखने की सुविधा देता है। विकलांग पेंशन लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होता है – 

Step 1: RajSSP पोर्टल ओपन करें 

सबसे पहले राजस्थान का सामाजिक सुरक्षा पोर्टल RajSSP आपको ओपन कर लेना है, इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ssp.rajasthan.gov.in लिंक ओपन कर लें

Step 2: Reports सेक्शन में जायें 

होम पेज पर ही आपको ऊपर मेन्यू बार में Reports वाला टैब नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें

Step 3: Beneficiary Reports देखें 

नए खुले पेज पर नज़र आ रहे बहुत से विकल्प में से Beneficiary Report के ऑप्शन पर क्लिक कर दें 

Step 4: अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का चयन करें 

अब आपके सामने जिला वार लाभार्थी की डिटेल वाला पेज खुलेगा, इसमें आपको क्रमशः अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करना है। 

जिसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में आने वाले सभी ग्राम और वार्ड के नाम आपको नज़र आयेंगे। 

Step 5: ग्राम की विकलांग पेंशन लिस्ट देखें   

इसमें से अपने ग्राम या वार्ड का नाम पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपके गाँव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगो की लिस्ट आ जाएगी। 

इस लिस्ट में आपको Scheme वाले कॉलम में CMDPS वाले लाभार्थियों को देखना है। CMDPS स्कीम के तहत ही राजस्थान में विकलांग पेंशन दी जाती है। 

इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले और ग्राम में विकलांग पेंशन की पूरी लिस्ट देख सकते है। 

सारांश

RajSSP पोर्टल से आप राजस्थान की विकलांग पेंशन लिस्ट आप ऑनलाइन चैक कर सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल पर जिला. ब्लॉक. ग्राम पंचायत और ग्राम जैसी जानकारी सेलेक्ट करनी होती है। जिसके बाद अप अपने चुने हुए गाँव की पूरी विकलांग पेंशन लिस्ट देख सकते है। राजस्थान पेंशन लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में आपको समझे हुआ है। उम्मीद है इससे आपको मदद मिली होगी। अपने ने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply