Rajasthan RTO Code List – राजस्थान में जिलावार लिस्ट, आरटीओ कोड और जिला का नाम

13 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के तहत राजस्थान में इस वक़्त कुल 53 जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office) है। 

Rajasthan में रजिस्टर्ड वाहन के नंबर प्लेट पर आप RJ 01 से लेकर RJ 52 तक के RTO Code देखते है। RJ 01, RJ 02, RJ 03 जैसे इन RTO Code के द्वारा आप जान सकते है कि कोई भी वाहन राजस्थान के किस जिले का है। 

क्षेत्रीय कार्यालय, उनके तहत आने वाले जिले और जिलावार Rajasthan की पूरी RTO Code List आप इस आर्टिकल में जानेंगे।   

राजस्थान आरटीओ 

राजस्थान में कुल 13 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) है, इन क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत 53 जिलें आते है। 

राजस्थान RTO में आने वाले क्षेत्रों की जानकारी नीचे लिस्ट में दी गयी है – 

क्षेत्रीय कार्यालयजिलों की संख्याजिलें
जयपुर प्रथम2जयपुर प्रथम
दूदू
जयपुर द्वितीय4जयपुर द्वितीय,
कोटपुतली,
चौमू,
शाहपुरा
दौसा3दौसा,
सवाईमाधोपुर,
करौली
सीकर5सीकर,
झुंझुनू,
चूरू,
सुजानगढ,
खेतड़ी
अजमेर7अजमेर,
टोंक,
नागौर,
ब्यावर,
डीडवाना,
किशनगढ,
केकडी
अलवर2अलवर,
भिवाडी
जोधपुर5जोधपुर,
बाडमेर,
जैसलमेर,
बालोतरा,
फलौदी
पाली5पाली,
सिरोही,
जालौर,
आबूरोड,
भीनमाल
उदयपुर4उदयपुर,
बांसवाडा,
डूंगरपुर,
राजसमंद
चित्तौडगढ4चित्तौडगढ,
प्रतापगढ,
भीलवाडा,
शाहपुरा
कोटा5कोटा,
बूंदी,
झालावाड,
बारां,
रामगंज मण्डी
बीकानेर5बीकानेर,
गंगानगर,
हनुमानगढ,
नोहर,
नोखा
भरतपुर2भरतपुर,
धौलपुर

राजस्थान RTO Code List 

नीचे दिए टेबल में राजस्थान के आरटीओ कोड और उनके जिले का नाम दिया गया है –

RTO कोडजिला
RJ 01अजमेर 
RJ 02अलवर 
RJ 03बांसवाडा 
RJ 04बाड़मेर 
RJ 05भरतपुर 
RJ 06भीलवाड़ा 
RJ 07बीकानेर 
RJ 08बूंदी 
RJ 09चित्तौडगढ 
RJ 10चुरू 
RJ 11धौलपुर 
RJ 12डूंगरपुर 
RJ 13श्री गंगानगर 
RJ 14जयपुर दक्षिण 
RJ14Cविद्याधर नगर
RJ 15जैसलमेर 
RJ 16जालौर 
RJ 17झालावाड़ 
RJ 18झुंझुनू 
RJ 19जोधपुर 
RJ 20कोटा 
RJ 21नागौर 
RJ 22पाली 
RJ 23सीकर 
RJ 24सिरोही 
RJ 25सवाई माधोपुर 
RJ 26टोंक 
RJ 27उदयपुर 
RJ 28बारां 
RJ 29दौसा 
RJ 30राजसमन्द 
RJ 31हनुमानगढ़ 
RJ 32कोटपुतली 
RJ 33रामगंज मंडी 
RJ 34करौली 
RJ 35प्रतापगढ़ 
RJ 36ब्यावर 
RJ 37डीडवाना (नागौर)
RJ 38आबू रोड (सिरोही)
RJ 39बालोतरा (बाड़मेर)
RJ 40भिवाड़ी (अलवर)
RJ 41चोमू (जयपुर)
RJ 42किशनगढ़ (अजमेर)
RJ 43फलौदी (जोधपुर)
RJ 44सुजानगढ़ (चुरू)
RJ 45जयपुर 
RJ 46मालपुर (बांसवाडा)
RJ 47दुदू (जयपुर)
RJ 48ककरी (अजमेर)
RJ 49नोहार (हनुमानगढ़)
RJ 50नोखा (बीकानेर)
RJ 51शाहपुरा (भीलवाड़ा)
RJ 52शाहपुरा (जयपुर)

Rajasthan RTO के Sub-Offices 

राजस्थान में ऊपर दिए 52 ट्रांसपोर्ट ऑफिस के अलावा 22 सब ऑफिस भी मौजूद है, जिसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

RJ02Aसब ऑफिस, बेहरोर 
RJ05Aसब ऑफिस,डीग 
RJ07Bसब ऑफिस, लुन्कारंसर 
RJ13Aसब ऑफिस, सूरतगढ़ 
RJ14Dसब ऑफिस, जयपुर
RJ16Bसब ऑफिस, संचोर 
RJ17Aसब ऑफिस, भवानीमंडी
RJ19Aसब ऑफिस, पीपड़ सिटी 
RJ21Bसब ऑफिस, मेड़ता सिटी 
RJ22Aसब ऑफिस, सुमेरपुर 
RJ22Bसब ऑफिस, सोजात
RJ23Cसब ऑफिस, फतेहपुर
RJ23Bसब ऑफिस, नीमखटान 
RJ23Aसब ऑफिस, रींगस 
RJ25Aसब ऑफिस, गंगापुर सिटी 
RJ26Cसब ऑफिस, देओली 
RJ29Aसब ऑफिस, महुवा 
RJ30Bसब ऑफिस, भीम 
RJ30Cसब ऑफिस, रेलमगरा 
RJ34Aसब ऑफिस, हिंडोन 
RJ37Bसब ऑफिस, नावा 
RJ37Aसब ऑफिस, मकराना 

Rajasthan RTO में उपलब्ध सेवाएँ 

राजस्थान परिवहन कार्यालय (RTO) में आम जन के लिए निम्न सेवाएँ उपलब्ध है –

  • नए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन
  • वाहन रजिस्ट्रेशन 
  • PUC या प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट बनवाना 
  • RC या रजिस्ट्रेशन अन्य के नाम ट्रांसफर कराना  

निष्कर्ष 

Rajasthan में जिलावार RTO की Code List हमने आपसे इस आर्टिकल में शेयर की है, उम्मीद है इससे आपको अपने वाहन और जिले के RTO Code जानने में मदद मिली होगी।

Leave a Reply