राजस्थान में मोबाइल से पेंशन चैक करने की प्रक्रिया – Jan Soochna Portal

राजस्थान सरकार की विभिन्न सोशल सिक्योरिटी पेंशन घर बैठे ही मोबाइल से चैक की जा सकती है। इन विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को 1000 रु से लेकर 2500 रु प्रतिमाह की पेंशन मिलती है। 

मोबाइल से पेंशन चैक करने के लिए सिर्फ आपको PPO, आधार नंबर, बैंक अकाउंट या जन-आधार नंबर में से किसी एक की ही आवश्यकता होती है। 

राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल के ज़रिए आप मोबाइल से पेंशन कैसे चैक कर सकते है, इसकी प्रक्रिया को डिटेल में हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएँगे। 

राजस्थान में मोबाइल से पेंशन कैसे चैक करें?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को ऑनलाइन पेंशन चैक करने की सुविधा देता है। इसपर लाभार्थी घर बैठे ही पाने मोबाइल से अपनी पेंशन चैक कर सकते है। 

पेंशन चैक करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होता है – 

Step 1: Jan Soochna Portal पर जायें

सबसे पहले आपको राजस्थान के जन सूचना पोर्टल पर जाना है, इसके लिए अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर जाकर jansoochna.rajasthan.gov.in ओपन कर लें। आप दी गयी लिंक पर क्लिक कर सीधे पोर्टल पर पहुच सकते है। 

Step 2: योजनाओं के लाभार्थी पर जाएँ 

आपको पोर्टल के होम पेज पर ही 4 अलग-अलग विकल्प नजर आएंगे, इनमे से आपको दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे योजनाओं के लाभार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक नया पेज खुल जाएगा। 

Step 3: Social Security Pension चुने 

यहाँ आपको राजस्थान सरकार के विभिन्न Departments और Schemes की जानकारी दिखाई दे रही होगी। 

नीचे Quick Access वाले सेक्शन में आपको दायीं ओर Social Security Pension Beneficiary Information (Know About Your Pension Detail) का विकल दिख रहा होगा, उस पर क्लिक कर दें। 

इसपर क्लिक करते ही आप पेंशन चैक वाले पेज पर पहुँच जायेंगे। 

Step 4: पेंशन चैक करें

अब आप निम्न में से किसी भी एक जानकारी के माध्यम से अपनी पेंशन चैक कर सकते है –

  • पीपीओ नंबर (आवेदन क्रमांक)
  • आधार नंबर 
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • जन-आधार नंबर

इनमे से किसी भी एक को चुने और बॉक्स में क्रमांक दर्ज कर खोजें बटन पर क्लिक कर दें, आपके सामने आपकी पेंशन की सारी जानकारी आ जाएगी। 

पेंशन योजना जिसे इस प्रक्रिया से चैक किया जा सकता है

इस आर्टिकल में बताई गयी प्रक्रिया के द्वारा जन सूचना पोर्टल से निम्न योजनाओं के पेंशन लाभार्थी अपनी पेंशन चैक कर सकते है –

  1. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
  2. मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना 
  3. मुख्यमंत्री विशेषजन सम्मान पेंशन योजना 
  4. लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 
  5. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  6. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  7. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

हालांकि ध्यान रहे, यहाँ बताई गयी प्रक्रिया से वही अपनी पेंशन चैक कर सकते है, जिनके आवेदन स्वीकृत है और पेंशन लिस्ट में जिनका नाम है। 

यदि आप जानना चाहते है, कि अपना नाम पेंशन लिस्ट में है या नहीं, तो हमने इसे राजस्थान में ग्राम पंचायत वार पेंशन लिस्ट कैसे देखें इस आर्टिकल में समझाया हुआ है।   

सारांश 

राजस्थान की पेंशन योजनाओं के लाभार्थी Jan Soochna Portal के माध्यम से खुद मोबाइल से अपनी पेंशन चैक कर सकते है। पेंशन चैक करने के लिए आपको PPO No., आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या जन-आधार नंबर में से किसी भी एक की ज़रूरत होती है। 

मोबाइल से राजस्थान पेंशन चैक करने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आपको समझाने का प्रयास किया है। साथ ही जन सूचना पोर्टल की लिंक भी आपको दी है, जिससे आप डायरेक्ट ही पोर्टल पर पहुच सके। 

उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको मोबाइल से अपनी राकस्थान पेंशन चैक करने में मदद मिली होगी। अपने कोई भी सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है। 

Leave a Reply