Rajasthan में Police Verification का Status कैसे चैक करें?

सरकारी नौकरी या पासपोर्ट बनवाने के लिए यदि अपने राजस्थान पुलिस से वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया हुआ है, और अभी सोच रहे है कि पुलिस वेरिफिकेशन कब होगा?

तो आपको फिकर करने की ज़रूरत नहीं है, क्यों कि राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर आप अपने पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस आसानी से चैक कर सकते है। 

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे, Rajasthan में Police Verification का Status आप कैसे चैक कर सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप आपको समझायेंगे। 

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर पुलिस वेरिफिकेशन चैक करें

राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर आप आसानी से अपने पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस चैक कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने Police Reference ID या Emitra Kiosk Token की आवश्यकता होती है। 

👉 सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in कर लें। 

राजस्थान पुलिस – police.rajasthan.gov.in

👉 होम पेज पर आपको सामने ही Citizen Services का आप्शन नज़र आएगा, उस पर क्लिक करें। 

👉 आपके सामने वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सिटीजन सर्विसेज की लिस्ट आ जाएगी। उसमे से Character Verification Request (चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध) पर क्लिक कर दें।

👉 आपके सामने Character Uploads Status वाला पेज खुलेगा। जहां आपको Select Search Criteria के सामने Police Reference ID या Emitra Kiosk Token में से एक चुनना पड़ेगा। 

👉 दिए गए बॉक्स में पुलिस रेफ़रेंस आईडी या ई-मित्र किओस्क टोकन डाल कर Get Status बटन पर क्लिक कर दें, आपके सामने आपके पुलिस वेरिफिकेशन की स्थिति आ जाएगी।  

Police Reference ID और Emitra Kiosk Token क्या है?

दोस्तों यदि आपको नहीं पता की ये Police Reference ID और Emitra Kiosk Token कहाँ मिलेगा। तो आपको बता दें, दरअसल ये दोनों ही आपके द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन का आवेदन क्रमांक होता है। 

यदि आपने अपना आवेदन राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से किया है, तो आपके आवेदन सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन के साथ आपको एक Police Reference ID मिलती है, जिससे आप पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस चैक कर सकते है। 

वहीँ यदि आप अपना आवेदन किसी भी Emitra केंद्र पर जाकर करते है, तो आपको कन्फर्मेशन के साथ Emitra Kiosk Token प्राप्त होता है, जिसे आप पुलिस वेरिफिकेशन चैक कर सकते है। 

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

दोस्तों जब आप अपने पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस चैक करते है तो आपके सामने आपके आवेदन की वर्तमान स्तिथि आपको शो होती है।

अगर आपके आवेदन पर सारी कार्यवाही कर दी गयी है, और आपका पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बन चूका है, उस स्थिति में उसी पेज पर आपको Police Verification Certificate Download का विकल्प शो होने लगता है। 

आपको बस इस विकल्प पर क्लिक करना है, और आपका Rajasthan Police Verification Certificate PDF फोर्मेट में आपके फ़ोन में Download हो जायेगा। 

पुलिस वेरिफिकेशन कितने दिन में होता है

आम तौर पर राजस्थान में पुलिस वेरिफिकेशन अधिकतम 15 से 20 दिनों में बन जाता है। 

आपके आवेदन करने के बाद उसे आपके इलाके के पुलिस थाना में फॉरवर्ड कर दिया जाता है, जहां जांच की जाती है कि पुलिस रिकॉर्ड में आपका नाम तो नहीं है। 

अक्सर इसके लिए आपके लोकल थाना से आपको एक फ़ोन कॉल आती है, वहीँ कुछ मामलों में आपसे पुलिस थाना में विजिट करने को भी कहा जा सकता है। 

इन सब प्रक्रिया में अधिकतम 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है। हालाँकि पासपोर्ट के केस में यह अवधि अधिकतम 7 दिनों की होती है।  

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको समझाया कैसे आप Rajasthan में अपना Police Verification का Status बहुत ही आसानी से चैक कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ आवेदन करते समय प्राप्त हुए पुलिस रेफ़रेंस आईडी या ई मित्र किओस्क टोकन की ज़रूरत होती है। 

इनमे से किसी भी एक की सहायता से आप राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना पुलिस वेरिफिकेशन चैक कर सकते है। इसके साथ ही यदि आपका सर्टिफिकेट बन जाता है, तो आप अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते है। उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी। अपने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है। धन्यवाद!

Leave a Reply