Police Verification Status: खुद से चैक करें कब बनेगा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

नई सरकारी नौकरी लगी हो या पासपोर्ट बनवाना हो, कभी न कभी Police Verification कराने की ज़रूरत हमें पड़ ही जाती है। आवेदन करने के बाद हम वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट का इंतज़ार ही करते रह जाते है। 

ऐसे में क्या आप भी जानना चाह रहे है, कि आपका पुलिस वेरिफिकेशन कब होगा?

तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कैसे आप अपना Police Verification Status चैक कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप ये भी जानेंगे कि आम तौर पर पुलिस वेरिफिकेशन में कितना टाइम लगता है, और किन वजहों से अक्सर आपका पुलिस वेरिफिकेशन रिजेक्ट हो जाता है। 

ये सभी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

Police Verification क्या होता है?

जब कभी सरकारी नौकरी की जॉइनिंग करनी हो या फिर नया पासपोर्ट बनाना हो, Police Verification यानि कि पुलिस सत्यापन इस प्रक्रिया का अहम चरण होता है। 

Police Verification में दरअसल आपके लोकल पुलिस थाना, जहां आप निवास करते है, के द्वारा आपके चरित्र का सत्यापन किया जाता है। या यूँ कहे कि जांच की जाती है कि आपके ऊपर कोई आपराधिक मामला तो लंबित नहीं है। 

इस पुलिस सत्यापन के बाद ही आपकी जॉइनिंग प्रोसेस और पासपोर्ट आवेदन को आगे बढाया जाता है। 

Police Verification Status कैसे चैक करें?

ज़्यादातर राज्यों के पुलिस विभाग ने अब पुलिस वेरिफिकेशन को आम जनता के लिए सरल बना दिया है, और सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब Police Verification के Application से लेकर Certificate Download भी आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है। 

अभी हम आपको बताने जा रहे है, कि यदि आप मध्य प्रदेश में पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करते है, तो अपने Police Verification का Status कैसे स्वयं ही चैक कर सकते है। 

👉 मध्य प्रदेश पुलिस विभाग पुलिस वेरिफिकेशन और डाउनलोड करने की सुविधा अपने नागरिक पोर्टल citizen.mppolice.gov.in पर देता है। सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आधिकारिक पोर्टल ओपन कर लें। 

मप्र पुलिस सिटीजन पोर्टल – citizen.mppolice.gov.in

👉 पोर्टल के होम पेज पर ही आपको चरित्र सत्यापन का विकल्प नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें 

👉 यहाँ आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, OTP डाल कर या फिर अपने Gmail अकाउंट के ज़रिए भी लॉग इन कर सकते है। 

👉 यदि आपने पोर्टल के ज़रिए ही आवेदन किया है, या फिर किसी किओस्क से आवेदन किया है, तो आपको एक आवेदन क्रमांक या रेफ़रेंस नंबर प्राप्त हुआ होगा। आप इसे डालकर अपने Police Verification का Status चैक कर सकते है। 

Police Verification में कितने दिन लगते है?

हालाँकि मप्र पुलिस चरित्र सत्यापन की कोई समय सीमा तो नहीं बताती, लेकिन यदि आपका आवेदन क्लियर है, तो आम तौर पर 1-2 सप्ताह में आपका पुलिस वेरिफिकेशन हो जाता है। पासपोर्ट के लिए अधिकतम समय सीमा 7 दिनों की होती है। 

किसी वजह से अगर फिर भी आपके पुलिस वेरिफिकेशन में अधिक समय लग रहा है, तो हम यहाँ DGP, Karnataka (कर्नाटक पुलिस महानिदेशक) द्वारा 3 अक्टूबर 2022 किये गए ट्वीट को आधार बना सकते है, जिसमे वह कहते है 

हम प्रत्येक पुलिस सत्यापन को 21 दिनों के भीतर पूरा करने का वादा करते हैं (पासपोर्ट पुलिस सत्यापन के लिए हमें लगभग 7 दिन लगते हैं, जब तक कि कानूनी जटिलताएं न हों)। यदि आपको 21 दिनों के भीतर उत्तर नहीं मिलता है तो आपको एसपी/सीपी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का अधिकार है।

ऐसे में अगर 21 दिन बीत जाने के बाद भी आपको Police Verification के आवेदन पर कोई अपडेट नहीं मिलती है, जैसे कि लोकल थाना से फ़ोन कॉल या विजिट, तो आप स्थानीय पुलिस कार्यालय में सभी दस्तावेज़ के साथ व्यक्तिगत रूप से भी मिल सकते है। 

Police Verification क्यों रिजेक्ट हो जाता है?

आमतौर पर पुलिस महकमे द्वारा थोडा लेट लतीफ़ करना तो आम बात है। लेकिन अगर आपको इस पर कोई भी अपडेट प्राप्त नहीं होती, तो इसमें आपकी गलती  भी हो सकती है।

लोग अक्सर आवेदन करते हुए, ये गलतियां कर देते है-

  • गलत पहचान टाइप कर देना, जैसे कि नाम या पिता का नाम आदि 
  • गलत पता दर्ज कर देना 
  • गलत कांटेक्ट डिटेल्स – मोबाइल नंबर 

इन गलतियों की वजह से पुलिस विभाग आपका मिलान अपने पुलिस रिकार्ड्स से नहीं कर पाता है, वहीँ गलत पता या मोबाइल नंबर देने की वजह से आपसे संपर्क नहीं हो पाता। 

ऐसे में आवेदान करते हुए ध्यान रखें कि सही सही जानकारी ही दर्ज करें, और हो सके तो एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले सारी दर्ज की गयी जानकारी डबल चैक ज़रूर करें। 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने Police Verification का Status स्वयं ही चैक कर सकते है। इसमें आमतौर पर कितने दिन लगते है, और किन वजहों से अक्सर आपका पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है। उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको Police Verification Status जानने में मदद मिली होगी। अपने कोई भी सवाल आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Reply