प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें? PMAY-G List

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2024-25 के लिए नए लक्ष्य आ चुके है, इसके अंतर्गत देश भर में 1 करोड़ से भी ज्यादा नए आवास बनाये जाने है।

ऐसे में यदि आप भी अपने आवास का इंतज़ार कर रहे है, और जानना चाहते है कि इस लक्ष्य में आपका नाम आया है कि नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट देखने की आसान प्रक्रिया बताएँगे, जिससे आप बिना अपनी पंचायत का चक्कर लगाए स्वयं आवास की लिस्ट देख सकते है। 

किस पोर्टल पर नाम देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आधिकारिक पोर्टल pmayg.nic.in के द्वारा आप आवास सूची में अपना नाम देख सकते है। 

आपकी आसानी के लिए हम यहाँ पोर्टल की डायरेक्ट लिंक दे रहे है, जिस पर क्लिक कर आप सीधे इस पोर्टल पर पहुच सकते है। 

pmayg.nic.in

आवास योजना की लिस्ट देखने की प्रक्रिया

STEP 1: पोर्टल पर जायें

सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर पर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का पोर्टल ओपन कर लें, इसके लिए pmayg.nic.in वेबसाइट को अपने क्रोम ब्राउज़र पर ओपन करे। 

आपके सामने इस तरह का होम पेज खुल जाएगा

STEP 2: रिपोर्ट सैक्शन ओपन करें

ऊपर मेन्यू बार पर आपको Awaassoft का आप्शन दिखेगा, उसमें दिए गए Report बटन पर क्लिक कर रिपोर्ट वाले सैक्शन में पहुच जाए। 

यहाँ पर Social Audit Reports वाले बॉक्स में Beneficiary details for verification का विकल्प नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें।    

STEP 3: अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें

नए खुले पेज में आपको क्रम से राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, वर्ष और योजना का चयन करने का विकल्प मिलेगा। क्रम से इन सभी का चयन कर लें 

State > District > Block > Gram Panchayat > Year > Scheme

इसके बाद कैप्चा कोड डालकर, Submit बटन पर क्लिक कर दें। 

आपके सामने चुनी हुई पंचायत में सैंक्शन हुए आवास हितग्राहियों की पूरी सूची खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम आसानी से देख सकते है। 

STEP 4: आवास योजना की पूरी सूची देखें

इस सूची में आपको आपका नाम, सैंक्शन डेट, जारी हुई क़िस्त की राशि जैसी सभी जानकारी देखने को मिल जाती है। 

आप चाहे तो बाद के लिए यहाँ दिए गए बटन से इस पूरी सूची को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर के भी अपने पास रख सकते है। 

निष्कर्ष

इस तरीके से आप बिना किसी आईडी या लॉग इन किये प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम देख सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको अपने राज्य, जिला और ग्राम पंचायत का नाम पता होना चाहिए। 

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको आवास योजना में अपना नाम देखने में आपको सहायता मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply