[PDF] CM Rise School List MP – प्रथम चरण में चुने गए विद्यालयों की पूरी लिस्ट

दोस्तों CM Rise School, मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाया गया उल्लेखनीय कदम है । जिसका उद्देश्य कमज़ोर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तक उनकी पहुच बनाना और उन्हें नए अवसर उपलब्ध कराना  है । 

राज्य भर के जिलों में विकासखंड स्तर पर CM Rise के तहत स्कूलों का चयन किया गया है, इस लेख में हम प्रथम चरण में चुने गए 254 CM Rise School की पूरी लिस्ट जिलेवार देने जा रहे है । इन CM Rise School List MP की PDF कॉपी आप आर्टिकल के अंत में दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है । 

CM Rise School List MP

CM Rise School List MP – Download PDF


संक्षेप में कहे तो, CM Rise School MP एक उल्लेखनीय कदम है, जो मध्य प्रदेश में वंचित वर्ग से आने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है । इन स्कूल का इनोवेटिव पाठ्यक्रम, आधुनिक बुनियादी ढाँचा, समावेशिता पर ध्यान केंद्रित करना इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में दर्शाता है । उम्मीद है हमारे इस लेख के द्वारा दी गयी पूरी List से आपको इसे समझने में सहायता मिली होगी ।  इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और भी ऐसी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें । धन्यवाद!

Leave a Reply