राजस्थान के जमीन मालिक अब जमीन की जमाबंदी स्वयं ऑनलाइन देख सकते है, जिसमे आप जमाबंदी की प्रतिलिपि और खसरा, खाता, रकबा समेत जमीन का सारा विवरण प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान का राजस्व विभाग ऑनलाइन जमाबंदी देखने की सुविधा अपने E-Dharti पोर्टल पर आम जनता को देता है।
E-Dharti पोर्टल से राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी आप कैसे देख सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को हम आज के इस आर्टिकल में आपको समझायेंगे।
ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें?
राजस्थान के समस्त भू-स्वामी अपनी जमीनों की जमाबंदी ऑफिसियल E-Dharti पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन निकाल सकते है।
इसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे स्टेप बाई स्टेप समझाया गया है –
Step 1: E-Dharti पोर्टल खोलें
सबसे पहले राजस्थान लैंड रिकार्ड्स के ऑफिसियल पोर्टल E-Dharti खोलें, इसके लिए इस apnakhata.rajasthan.gov.in लिंक का प्रयोग करें
Step 2: जिला चुनें
आपके सामने जिला चुनने का आप्शन आएगा, जहां से आप अपना जिला चुन सकते है। आप अपना जिला नक़्शे पर क्लिक कर के भी डायरेक्ट चुन सकते है
Step 3: तहसील चुनें
आपके सामने अपने चुने हुए जिले का नक्शा शो हो जायेगा, और उस जिले में आने वाली सभी तहसीलों की लिस्ट आप को दिखाई देगी। इसमें से अपनी तहसील जिसमे आपका गाँव आता है को सिलेक्ट करें।
Step 4: गाँव चुनें
आपके सामने उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव की लिस्ट आ जाएगी, इसमें से आपको अपने गाँव का न चुनना है।
Step 5: जमाबंदी का विकल्प चुनें
यहाँ “जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प” में जमाबंदी की प्रतिलिपि पर टिक करें और “विकल्प चुनें” में से अपनी सुविधानुसार खाता, खसरा या नाम चुनें
Step 6: जमाबंदी प्राप्त करें
अपने चुने हुए विकल्प के अनुसार बॉक्स में जानकारी डाले, और ढूंढें, आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमे आपके सामने खाता, खसरा और रकबा आदि जानकारी आ जाएगी
यहाँ से आप इसका प्रिंट भी ले सकते है।
जमाबंदी देखने के लिए क्या पता होना चाहिए?
राजस्थान के E-Dharti पोर्टल से अपनी ज़मीन की जमाबंदी निकालने के लिए आपको खसरा संख्या, खाता संख्या, USN या GRN पता होना होना चाहिए। हालाँकि आप नाम से भी अपनी जमाबंदी सर्च कर सकते है।
- जमीन मालिक का नाम
- खसरा संख्या
- खाता संख्या
निष्कर्ष
राजस्थान में जमीन की जमाबंदी आप E-Dharti पोर्टल पर देख सकते है, इस पोर्टल पर जमाबंदी जमीन मालिक के नाम, खसरा संख्या या खाता संख्या के माध्यम से ढूंढी जा सकती है। ऑनलाइन जमाबंदी देखने की पूरी प्रोसेस को हमने आपको इस आर्टिकल में समझाया है। आपकी सुविधा के लिए पोर्टल की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है, जिसकी सहायत से आप आसानी से पोर्टल पर पहुँच सकते है।
उम्मीद है, हमारे इस आर्टिकल से आपको ऑनलाइन जमाबंदी देखने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।