राजस्थान में नाम से ज़मीन का खसरा नंबर निकालें चुटकियों में : E-Dharti 1.0

राजस्थान के लैंड रिकॉर्ड में सभी भूमि और उनके भूमि स्वामियों की जानकारी खसरा नंबर के आधार पर दर्ज होती है। राजस्थान सरकार के लैंड रिकार्ड्स के डिजिटलीकरण के बाद आप स्वयं ही नाम से अपना खसरा नंबर निकाल सकते है। 

ज़मीन के खसरा/खतौनी से जुड़ी सभी डिटेल्स देखने की सुविधा आधिकारिक eDharti 1.0 पोर्टल पर उपलब्ध है। 

ऐसे में राजस्थान में किसी ज़मीन का खसरा नंबर आप नाम से कैसे निकाल सकते है, इसकी प्रक्रिया हम आज आपको इस आर्टिकल में विस्तार से समझाने जा रहे है। इसके साथ सभी ज़रूरी वेबसाइट लिंक भी आपको दिए गए है।  

नाम से खसरा नंबर कैसे निकाले?

राजस्थान में Apna Khata या eDharti पोर्टल के माध्यम से नाम से खसरा नंबर निकाला जा सकता है। इसके लिए आपको जिला, तहसील और ग्राम की जानकारी डालनी होती है।

नाम से खसरा नंबर ढूँढने के लिए सबसे अफ्ले आपको अपनी भूमि की जमाबंदी की नक़ल निकालनी पड़ेगी। 

Apna Khata या eDharti पोर्टल राजस्थान के राजस्व विभाग का आधिकारिक पोर्टल है, जहां आपको अपने नाम से अपना खसरा नंबर, खाता संख्या और जमाबंदी की प्रतिलिप निकालने की सुविधा मिलती है। 

इसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को आप नीचे आर्टिकल में समझ सकते है। 

नोट – हालांकि ध्यान रहे, नाम से आप खसरा नंबर तभी निकाल सकते है, जब आपकी ज़मीन का म्युटेशन हो चुका हो। 

नाम से खसरा नंबर निकालने की प्रक्रिया 

Step 1: eDharti पोर्टल पर जाए

सबसे पहले आपको सजस्थान के eDharti Portal पर जाना पड़ेगा, इसे Apna Khata भी कहा जाता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर apnakhata.rajasthan.gov.in को ओपन करना होगा 

आप सीधे इस लिंक apnakhata.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर भी पेज पर पहुँच सकते है। आपके सामने ये पेज ओपन हो जायेगा

Step 2: जिला चुनें

अब आपको अपना जिला चुनना है। इसके लिए आप ड्राप डाउन मेन्यू में दी लिस्ट में से अपना जिला चुन सकते है, या फिर राजस्थान के नक़्शे में अपने जिले पर क्लिक कर चुन सकते है

Step 3: तहसील चुनें 

आपके चुनें हुए जिले में आने वाली सभी तहसीलों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी 

ठीक जिले की तरह ही, या तो आप लिस्ट में से अपनी तहसील चुन सकते है, या फिर नक़्शे में क्लिक कर भी चुन सकते है

Step 4: गाँव चुने 

अब आपके सामने उस तहसील में आने वाले सभी गाँवों की लिस्ट शो होगी, जिसमे से आपको जिस गाँव में आपकी ज़मीन आती है, उसे सिलेक्ट कर लेना है

ध्यान रहे, जमाबंदी वर्ष में चालू सिलेक्ट हो, और जब पॉप-अप में आपसे नक़ल देखें में पूछा जाए तो वर्तमान से सिलेक्ट कर के Ok बटन दबा दें 

Step 5: जमाबंदी की नक़ल ढूंढे

आपके सामने जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि वाला पेज खुल जाएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा

यहाँ आपको जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प में जमाबंदी की प्रतिलिपि सिलेक्ट करना है, और विकल्प चुनें में नाम से सिलेक्ट कर लें

जिसके बाद आपके सामने बॉक्स में नाम दर्ज करें का विकल मिलेगा, यहाँ अपना नाम डालें और ढूंढें बटन पर क्लिक कर दें

Step 6: खसरा नंबर निकालें 

आपके सामने उस नाम के सभी लोगों की एक लिस्ट आ जाएगी, जिसमे से आप अपने और अपने पिता/पति के नाम का मिलान कर उसपे क्लिक कर दें, जिससे आपकी जमाबंदी की सूचना आपके सामने खुल जाएगी

यहाँ आपको खसरा वाले बॉक्स में आपकी ज़मीन का खसरा नंबर लिखा मिल जायेगा। इसे आप चाहे तो प्रिंट कर लें, या फिर कहीं लिख कर अगली बार के लिए संभाल कर रख लें। 

खसरा नंबर निकालने के लिए आवश्यक जानकारी 

eDharti Portal के द्वारा यदि आप नाम से खसरा नंबर निकालना चाह रहे है, तो आपको नीचे दी गयी कुछ जानकारियाँ पोर्टल पर डालनी होती है –

  • जिला का नाम
  • तहसील 
  • गाँव का नाम 
  • भूमि स्वामी का नाम (जिस नाम से भूमि की रजिस्ट्री हुई हो)

सारांश

राजस्थान के अपना खाता/eDharti पोर्टल पर आप अपने नाम से अपनी ज़मीन का खसरा नंबर निकाल सकते है। जिसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल से अपनी जमाबंदी की नक़ल निकालनी होती है, जिसमें आप अपनी ज़मीन का खसरा नंबर देख सकते है। 

eDharti या Apna Khata Portal से आप कैसे नाम से अपना खसरा नंबर निकाल सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को हमने आसान तरीके से इस आर्टिकल में समझाया हुआ। इसे फॉलो कर आप आसानी से अपना खसरा नंबर जान सकते है। 

उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको ज़रूरी मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है। धन्यवाद!

Leave a Reply