MPEZ Bill Payment History – पुराने बिल की जानकारी ऐसे निकालें

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी MPEZ के कस्टमर है, तो अक्सर शिकायतें करने की नौबत तो आपको भी ज़रूर आती है होगी।

ऐसे में बिल की गड़बड़ी या खपत से ज्यादा बिल जैसी कंप्लेंट के लिए आपको कई बार अपने MPEZ Bill payment की History देखने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन समस्या ये है, की वर्तमान बिल अब आपको डिजिटली मिलता है, जिसमे सिर्फ इस महीने की देय राशि ही शो होती है। 

ऐसे में, अब आपके MPEZ Bill Payment की History देखने के लिए क्या किया जाए?

तो टेंशन की कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको बतान इजा रहे है, कैसे आप आपके द्वारा जमा किए बिल के बारे में पता कर सकते है। आइये जानते है…

MPEZ bill Payment history कैसे देखें?

दोस्तों, अगर आप पुराने फोर्मेट का फुल साइज़ बिल हासिल कर लें, तो आपके द्वारा जमा किये गए पिछले बिल की जानकारी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। हालाँकि इसमें आपने जो लास्ट महीने में बिल जमा किया था, सिर्फ उसकी जानकारी ही आपको मिलती है। 

लेकिन,

यहाँ एक अच्छी बात ये है, कि आपको बिल ज़रूर सिर्फ लास्ट एक महीने का मिलेगा, लेकिन इसके साथ पिछले 6 महीनों में आपके द्वारा खपत हुई बिजली यूनिट की जानकारी आपको मिल जाती है। इसकी मदद से भी आप आप अपनी शिकायतों का निराकरण करा सकते है। 

तो आइये अब आपको वो प्रोसेस बताते है, जिससे आप MPEZ Bill की पीडीएफ निकाल कर Payment History देख सकते है। 

MPEZ Bill Pdf डाउनलोड करें

दोस्तों इसके लिए आपको MPEZ की ऑफिसियल वेबसाइट mpez.co.in को कंप्यूटर, लैपटॉप या फ़ोन किसी भी डिवाइस पर ओपन करना पड़ेगा। 

इसके लिए आपको सिर्फ अपने IVRS No. की ही ज़रूरत पड़ेगी। अगर आपको नहीं पता, कि आईवीआरएस नंबर आपको कहाँ मिलेगा, तो आप हमारे इस आर्टिकल में पढ़ सकते है – IVRS No. कैसे पता करें?

👉 सबसे पहले अपनी किसी भी डिवाइस के ब्राउज़र में mpez.co.in डालें और MPEZ की ऑफिसियल वेबसाइट खोल लें। होम पेज पर ही Consumer Services पर क्लिक करें और Pay Your LT Bill का विकल्प चुनें। 

👉 आपके सामने सबसे ऊपर ही View & Pay Your LT Bill का आप्शन नज़र आएगा, उसपर क्लिक कर दीजिये 

👉 अब आपको नीचे दिखाए अनुसार पेज नज़र आएगा, यहाँ अपना IVRS No. दर्ज करें (यदि आईवीआरएस नंबर N1234567890 है तो 1234567890 टाइप करें, आपको ‘N’ लिखने की न्ज़रुरत नहीं है, वरना एरर शो होगी)

👉 अब आप जैसे ही I’m not a robot पर टिक कर के Click to proceed पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा, जहां Download Bill का आप्शन मिल जायेगा। 

👉 अब जब आपने बिल डाउनलोड कर लिया है, तो आपको इस तरह का कुछ कम्पलीट बिल मिलेगा। 

👉 इसमें बायीं ओर थोडा नीचे Last Payment Detail में बिल का महीना, आपके द्वारा जमा की गयी राशि और बिल जमा करने की तारीख आपको मिल जाएगी। 

👉 इससे ठीक नीचे  Consumption Details Of Previous Months वाले सेक्शन में आपको पिछले 6 महीनो में खपत हुई यूनिट की जानकारी मिल जाती है। 

(Bonus) एक महीने से पहले की Payment History कैसे देखें?

दोस्तों, अगर फिर भी आपको इससे पहले के बिल पेमेंट हिस्ट्री निकालने की ज़रूरत है, तो इसका भी एक तरिका है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट लगानी पड़ेगी। 

सबसे पहले MPEZ के Customer Care No. 1912 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल कर लीजिये। यहाँ आपको ग्राहक सेवा अधिकारी को वेरिफिकेशन के लिए अपना IVRS No. बताना पड़ेगा। जिसके बाद आप उनसे पिछले महीनों में किये गए Bill Payments की जानकारी देने की रिक्वेस्ट कर सकते है। 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको MPEZ Bill Payment History निकलने का तरिका समझाया। उम्मीद है, इससे मिली जानकारी से आपको अपनी शिकायत का निराकरण जल्द से जल्द कराने में मदद मिलेगी। अगर आपको इससे जुडी कोई समस्या आती है या डाउट है, तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते है।

Leave a Reply