MP Shiksha Portal eKYC करें लास्ट डेट से पहले – Easy 4 Step Guide

MP Shiksha Portal eKYC

MP Shiksha Portal eKYC प्रोसेस को समझेंगे, यह पोर्टल मध्य प्रदेश के छात्रों की पहचान सत्यापित करने की सुविधा देता है। 

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों जो राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ ले रहे है उन्हें एमपी शिक्षा पोर्टल पर ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। इसे ना कर करने पर छात्रुवृत्ति के भुगतान में रुकावट आ सकती है। 

छात्र अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के ज़रिए आसानी से घर बैठे अपनी ई-केवाईसी कर सकते है, इसके पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप हम इस आर्टिकल में समझेंगे। 

MP Shiksha Portal eKYC क्या है?

शिक्षा पोर्टल पर ई-केवाईसी छात्रों की पहचान सत्यापित करने की प्रक्रिया है। जहाँ आधार कार्ड और OTP के ज़रिए स्कालरशिप के लाभार्थी छात्र अपनी पहचान सत्यापित कर सकते है। 

इस पोर्टल पर ई-केवाईसी को सिर्फ आधार कार्ड, समग्र आईडी और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर की ज़रूरत होती है। 

Completing the eKYC Process: A Simple Guide

Required Documents

MP Shiksha Portal पर eKYC से पहले सभी छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास निम्लिखित दस्तावेज़ उपलब्ध है –

  •     Student’s Aadhaar card छात्र का आधार कार्ड 
  •     छात्र के परिवार की समग्र आईडी (Samagra Parivar ID) और मेंबर आईडी (Member ID)
  •     आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर 

Step-by-Step Instructions

शिक्षा पोर्टल पर ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करिए :

Step 1: Shiksha Portal पर लॉग इन करें 

सबसे पहले शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट खोल लें, और आधार कार्ड और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें या फिर गेस्ट मोड पर भी सत्यापन कर सकते है

Step 2: मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करें 

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Validate Mobile Number” पर क्लिक कर दें

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक्ड है तो आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा 

इस OTP को पोर्टल पर दिए स्थान पर दर्ज करे और “Submit” बटन दबा दें 

Step 3: Biometric eKYC (वैकल्पिक)

और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपको ई-केवाईसी के लिए फिंगर प्रिंट के ज़रिए बायोमैट्रिक सत्यापन करना होगा 

इस स्थिति में Biometric Verification बटन पर क्लिक कर के स्क्रीन पर दिए निर्देश को फॉलो करिए (हालाँकि आपके पास बायो मैट्रिक स्कैनर तो होगा नहीं, तो इस स्थिति में नजदीकी एमपी ऑनलाइन किओस्क पर जाए)

Step 4: कन्फर्मेशन और एकनॉलेजमेंट 

जैसे ही आपकी eKYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आपके स्क्रीन पर कन्फर्मेशन का मैसेज डिस्प्ले होगा। इस सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड कर के प्रिंट आउट भी ले सकते है।  

Importance and Benefits of eKYC on the Shiksha Portal

आपको बता दें, मध्य प्रदेश के कक्षा 9 से 12 के सभी स्टूडेंट जो राज्य सरकार की स्कालरशिप का लाभ लेते है, उन्हें शिक्षा पोर्टल पर ई-केवाईसी करना ज़रूरी है। 

जिन छात्रों की केवाईसी प्रक्रिया नहीं होती, उन्हें स्कालरशिप मिलने में देरी या न मिलने जैसी समस्या आ सकती है। 

  • शिक्षा पोर्टल के द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से चुटकियों में हो जाती है 
  • इसके लिए आपको कहीं भी जाने या कोई दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत नहीं होती है 

Last Date for Completing the eKYC Process

5 जुलाई 2023 की स्थिति में शिक्षा पोर्टल पर ई-कीवाईसी की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है। हालाँकि सभी छात्रों को सलाह दी जाती है, की केवाईसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द कर लें ताकि आगे किसी समस्या का सामना न करना पड़ें।  

MP Shiksha Portal

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल एक गवर्नमेंट वेबसाइट है, जिसे साल 2015 में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लांच किया गया था। यह पोर्टल शिक्षकों, छात्रों को शिक्षा से सम्बंधित ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराता है।  

MP Shiksha Portal

शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन, स्कूल मैनेजमेंट, ऑनलाइन लरनिंग और कम्युनिकेशन जैसी कई ऑनलाइन सेवाए उपलब्ध है। 

अगर एमपी शिक्षा पोर्टल के लाभ की बात की जाये – 

सहजता – पोर्टल को यूज़ करना काफी सहज है, यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो कोई भी अपने लैपटॉप या मोबाइल के ज़रिए इस पर उपलब्ध सेवा का लाभ उठा सकता है 

प्रभावी – पोर्टल पर की गयी एक्टिविटी या नई रिक्वेस्ट का रिकॉर्ड मौजूद होता है, जिससे सेवा की डिलीवरी प्रभावी रूप से हो पाती है 

पहुँच – चुकी पोर्टल को इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, यह किसी दूर दराज़ के इलाकों में रहने वाले शिक्षक छात्रों तक भी एक्सेसिबिलिटी देता है। 

Conclusion

उम्मीद है MP Shiksha Portal eKYC की ये स्टेप बाई स्टेप गाइड आपके लिए सहायक होगी। यदि आपके पास इससे जुड़े कोई सवाल है, या कोई सहायता की आवश्यकता है तो आप नीचे कमेंट कर हमसे जुड़ सकते है।

Leave a Reply