MP RTO वाहन पंजीकरण स्वामी Search कैसे करें?

कभी सड़क पर हुई दुर्घटना हो या फिर कोई पुराना वाहन खरीदने के दौरान, आपको अक्सर वाहन पंजीकरण स्वामी सर्च करने की ज़रूरत पड़ ही जाती है। 

अगर आप कोई वाहन मध्य प्रदेश सड़क परिवहन कार्यालय यानी की MP RTO में रजिस्टर्ड हुआ है, तो आप उसके वाहन नंबर के माध्यम से आसानी से वाहन पंजीकरण स्वामी सर्च कर सकते है। 

इस तरीके से आप वाहन स्वामी का नाम, उसका आवासीय पता जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

किसी भी वाहन नंबर से आप MP RTO वाहन पंजीकरण स्वामी कैसे Search कर सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को हम इस आर्टिकल में आपको समझायेंगे, तो अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

कब वाहन पंजीकरण स्वामी सर्च करने की ज़रूरत पड़ती है?

आम तौर पर आपको कुछ ही मौकों पर किसी अनजान गाड़ी का नंबर प्लेट देख कर उसके मालिक की जानकारी पता लगाने की ज़रूरत पड़ती है, जैसे कि किसी दुर्घटना या फिर पुरानी गाडी खरीदते समय। 

  • सड़क दुर्घटना के समय

जब कभी सड़क पर अचानक कोई दुर्घटना घट जाए या कोई वाहन टक्कर मार कर दुर्घटना स्थल से भागने की कोशिश करें उस वक़्त हमें वाहन और औसके स्वामी की जानकी ढूंढने की ज़रूरत पड़ती है। जिससे कि पुलिस शिकायत करने में आसानी हो। 

इसके अलावा 

  • पुराना वाहन खरीदते समय

जब कभी पुराना सेकंड हैंड वाहन खरीदते है, उस समय भी हमें वाहन मालिक कि जानकारी सर्च करना पड़ता है। जिससे कि यह कन्फर्म किया जा सके कि बेचा जा रहा वाहन कहीं चोरी का तो नहीं है। 

तो चलिए, अब देखते कैसे आप MP RTO की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चुटकियों में वाहन पंजीकरण स्वामी की पूरी जानकारी सर्च कर सकते है।  

वाहन पंजीकरण स्वामी सर्च करने की पूरी प्रक्रिया?

वाहन पंजीकरण स्वामी सर्च करने के लिए आपको MP Transport के ऑफिसियल MIS पोर्टल की सहायता लेनी पड़ेगी। इसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को आप नीचे समझ सकते है-

👉 सबसे पहले MP RTO की ऑफिसियल वेबसाइट mis.mptransport.org के eSewa पोर्टल पर जायें। 

👉 यहाँ आपको बायीं ओर सबसे पहला ऑप्शन ही Vehicle Registration Search का नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दीजिये। 

👉 आप नए पेज पर पहुच जायेंगे। यहाँ आप Registration No. , Engine No. , या फिर Chassis No. के द्वारा वाहन स्वामी की जानकारी सर्च कर सकते है। यहाँ Registration No. दरअसल गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखा जाने वाला नंबर ही है। 

👉 Registration no. डालने के बाद, Search Criteria में Exact के आप्शन को सेलेक्ट कर लें और नीचे कैप्चा दर्ज कर Submit बटन को दबा दें। 

👉 आपके सामने उक्त वाहन से जुड़ी सभी जानकारी शो हो जाएगी, यहाँ Show Details के बटन पर क्लिक कर दें

👉 यहाँ आप Owner की डिटेल, वाहन की सारी जानकारी, गाड़ी का Insurance जैसी पूरी जानकरी देख सकते है।   

निष्कर्ष

दोस्तों MP Transport के MIS पोर्टल के माध्यम से आप सिर्फ गाड़ी नंबर से ही वाहन पंजीकरण स्वामी की डिटेल्स, वाहन की जानकारी और इंश्योरेंस आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप हमने आपको इस आर्टिकल में समझाया है। उम्मीद है, इससे आपको मदद मिली होगी, अपने सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply