क्या आपको भी MP Police Verification या Police Character Certificate की ज़रूरत पड़ रही है?
सरकारी नौकरी, पासपोर्ट बनाने या देश से बहार जाने के लिए अक्सर आपको पुलिस वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होता है।
Police Character Certificate (पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र) आपके स्थानीय पुलिस थाने द्वारा जारी किया जाने वाला प्रमाण है, जो आपके किसी भी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड ना होने को सत्यापित करता है। मध्य प्रदेश में पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है ।
करैक्टर सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को आज हम इस लेख में समझेंगे, कैसे आप MP Police Verificatio n के लिए Online Apply कर सकते है, इसके स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को जानेंगे
MP Police Verification Apply 2023
मध्य प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमो से किये जा सकते है।
MP Police Citizen Portal के जरिये जहां आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और आवेदन की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते है।
वही जिन लोगो को ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थता है या किसी तरह की परेशानी है, वो ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
इन दोनों ही माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप तरीके से हमने इस लेख में समझाया है।
MP Police Citizen Portal
मध्य प्रदेश पुलिस का सिटीजन पोर्टल राज्य की पुलिस विभाग द्वारा संचालित वेबसाइट है, जो नागरिको को विभिन्न ऑनलाइन सेवा मुहैया करता है। इन सेवाओं में शामिल है –
- ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन
- FIR की जानकारी
- सिटीजन फीडबैक
- विवादित संपत्ति
- अन्य सेवा – पुलिस स्टेशन डायरेक्टरी, वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट, यातायात हेल्पलाइन
एमपी पुलिस सिटीजन पोर्टल आम लोगो के बड़े काम का माध्यम है, जो आम जन को पुलिस विभाग से बिना डरे और आसन तरीके से संपर्क करने का मौका देता है।
अगर इस पोर्टल के फायदों की बात करें –
- FIR और अन्य शिकायतें दर्ज करने का आसान तरीका है
- खोई हुई या विवादित संपत्ति की जानकारी
- नागरिको को पुलिस विभाग तक अपने फीडबैक देने का माध्यम देता है
- पुलिस को पारदर्शी बनाता है और जवाबदेही तय करता है
मध्यप्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन ऐसे आवेदन करे
Step 1 – Open MP Police Citizen Portal
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश पुलिस सिटीजन पोर्टल पर जाना होगा जिससे की आप ऑनलाइन आवेदन कर सके वेबसाइट की लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
Step 2 – User Registration
वेबसाइट खोलने के बाद आपको User Registration करना होगा। मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें, जिसके बाद User ID और Passward आपके मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसके जरिये आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है।
वैकल्पिक तौर पर आप अपनी Gmail ID के द्वारा भी लॉग इन कर सकते है।
Step 3 – Apply Online
अब आप अपने User ID और Password के द्वारा पोर्टल पर लॉग इन करें
पोर्टल के Home Page पर ही आपको “चरित्र प्रमाण पत्र” का विकल्प नज़र आएगा, जिस क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन खुल जायेगा
“चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन जोड़े” पर क्लिक करने के बाद यह 5 आप्शन आपके सामने आयेंगे
- आवेदक विवरण
- पता
- शपथ पत्र
- गवाह सूचना
- शुल्क राशि – 100 रु स्थानीय थाना पर, 200 रु अन्य थानों पर
इन सभी आप्शन को भरके आपको भुगतान करना होता है, सफलता पूर्वक भुगतान के बाद आपको इसकी पावती दिखाई देने लगती है। जिसका मतलब है आपका आवेदन सालता पूर्वक जमा हो चूका है।
नोट – यदि आप BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार से आते है, तो आपके लिए यह आवेदन निःशुल्क होता है।
मध्यप्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
MP Police Verificatio n के लिए Online Apply करने पहले आप सुनिश्चित कर लें कि आपके पास पहचान और पते को प्रमाणित करने वाले निम्लिखित दस्तावेज़ पहले से मौजूद है –
पहचान के प्रमाण के लिए
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- मार्कशीट
निवास स्थान के प्रमाण के लिए
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
इसके साथ ही आपकी पासपोर्ट साइज़ साइज़ फोटोग्राफ की 2 कॉपी भी जमा करनी होती है।
MP Police Character Certificate Download
Step 1 – पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Step 2 – मेनू में “नागरिक सेवा” के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद “चरित्र प्रमाण पत्र” के विकल्प पर क्लिक करें और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड ना होने की स्थिति में, आप अपनी Gmail ID के ज़रिए भी लॉग इन कर सकते है, जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय प्रयोग की हो।
Step 3 – लॉग इन करने के बाद आपको “चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
MP Police Verification Certificate के Benefits
- सभी प्रकार की सरकारी और निजी नौकरी में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, जो कि आपके चरित्र का प्रमाण दे सकें कि आपके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं है।
- आपके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला तो नहीं है, यह चरित्र प्रमाण पत्र से प्रमाणित होता है।
Madhya Pradesh Police Verification Certificate की कहाँ कहाँ जरुरत पड़ती है?
- सरकारी नोकरी में
- प्राइवेट नोकरी में
- आर्मी भर्ती
- Security Guard की नोकरी में
- बैंक में
- पोस्ट ऑफिस में
- पासपोर्ट बनवाते समय
- विदेश जाने से पहले
यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है, तो इन सभी जगहों पर आपको MP Police Verification की जरुरत पड़ती है।
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के उपयोग नियम
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के दौरान पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाता है।
- MP Character Certificate केवल एक वर्ष के लिए वैध होता है; इसके बाद इस आवश्यक दस्तावेज के लिए फिर से आवेदन करना होगा।
- जो व्यक्ति किसी भी वित्तीय संस्था द्वारा दिवालिया घोषित ना किया गया हो और भारत के किसी भी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एफ आई आर नहीं दर्ज है, वे ही चरित्र प्रमाण पत्र पा सकते हैं।
MP Police Character Certificate PDF Form Download
यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो चिंता न करे; आप मध्य प्रदेश पुलिस के चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
इसके लिए नीचे दिए गए MP Police Character Certificate PDF फॉर्म को डाउनलोड कर ले और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिये।
अब इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भर ले और लेख में ऊपर बताये गए दस्तावेजों के साथ अपने स्थानीय पुलिस थाने में जमा कर दें।
मध्य प्रदेश में सामान्य तौर पर 1-2 सप्ताह में पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।
Conclusion/ निष्कर्ष
MP Police Verification के लिए Citizen Portal से ऑनलाइन आवेदन बहुत आसन और सहज प्रक्रिया है। पोर्टल से आप Online Apply कर सकते है, अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते है और अपना करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड भी कर सकते है।
अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और ऊपर दी गयी किसी भी वजह से आपको एमपी पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता पड़ रही है, तो आप इस लेख में बताये गए तरीके को फॉलो करते हुए आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है।