एमपी में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें? e-District Portal

मध्य प्रदेश में e-District पोर्टल के द्वारा सभी लोक सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से जनता तक पहुँचाया जाता है। इसके तहत अब आप मप्र के जाति प्रमाण पत्र पत्र भी ऑनलाइन बना और डाउनलोड कर सकते है।

अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), सभी जाति प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। 

तो ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, ओर इसकी क्या प्रक्रिया है, ये सारी जानकारी विस्तार से आपको इस आर्टिकल में पढने को मिलेगी। 

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करें की प्रक्रिया 

मध्य प्रदेश के e-District पोर्टल से आप ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप पोर्टल पर मौजूद आवेदन की स्थिति जानें या डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचें विकल्प का प्रयोग करना होता है।   

हालाँकि जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से पहले ध्यान रहे, आपको इन दो में से किसी एक की ज़रूरत पड़ेगी –

  • पंजीयन क्रमांक 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

अब आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें – 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर mpedistrict.gov.in लिंक को ओपन कर MP e-District की वेबसाइट खोल लेना है। 

यहाँ होम पेज पर आपको पहला विकल्प ही एमपी लोक सेवा गारंटी पोर्टल का नज़र आएगा, उस पर क्लिक करे दें 

यहाँ दायीं ओर स्थित साइड बार में आवेदन की स्थिति जानें का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें 

इसके अलावा आप चाहे तो, सबसे नीचे दिखाई दे रहे डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचें विकल्प को भी चुन सकते है, दोनों ही जगह आपको प्रमाण पत्र डाउनलोड का विकल्प मिल जाता है। 

अब आपके पास पंजीयन क्रमांक या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से जो भी हो वो डालें, हम यहाँ मोबाइल नंबर के साथ प्रक्रिया को समझा रहे है। 

कैप्चा कोड डालकर खोजें बटन पर क्लिक कर दें, आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर के वेरीफाई कर दें। 

आपके सामने आपके जाति प्रमाण पत्र के लिए किये गए आवेदन का पूरा विवरण आ जाएगा, जिसमे आवेदक का नाम, आवेदन की दिनांक जैसी जानकारी दी हुई होती है। 

यहीं पर आपको दस्तावेज़/प्रमाण पत्र विवरण के सामने 5 नंबर पर प्रमाण पत्र/आदेश का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके डिजिटल जाति प्रमाण पत्र आपके सामने खुल जाएगा। 

इसी के नीचे आपको Print का ऑप्शन दिखेगा, आप चाहे तो यहाँ से इसे प्रिंट कर सकते है या PDF फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। 

निष्कर्ष

MP e-District पोर्टल से आप ऑनलाइन ही अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको आवेदन के समय मिला पंजीयन क्रमांक या फिर सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की ज़रूरत होती है। 

इसकी पूरी प्रक्रिया को हमसे आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप आपको समझाया है, उम्मीद है इससे आपको एमपी का ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply