अपनी दुकान का गुमास्ता खुद बनाए इस तरह – MP Gumasta Apply Online [2023]

MP Gumasta apply online

मध्य प्रदेश में किसी भी तरह कीई दूकान या व्यवसाय खोलना चाहते है, तो आपने MP Gumasta के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। 

लेकिन क्या आप जानते है कि आप MP Gumasta के लिए स्वयं भी Online Apply कर सकते है?

चलिए आज के इस लेख में मध्य प्रदेश के गुमास्ता के ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया को विस्तार से समझते है। 

MP Gumasta Apply Online

मध्य प्रदेश में किसी भी तरह का व्यवसाय करने के लिए आपको गुमास्ता लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। इसके लिए आप बड़ी ही आसानी से स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

दोस्तों आवेदन करने से पहले नीचे बताये गए सभी डॉक्यूमेंट इकठ्ठा कर लें 

आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

  1. आवेदनकर्ता का दो पासपोर्ट साईज फोटो(JPG फॉर्मेट) / आवेदनकर्ता संस्थान हो, तो प्रबंधक का पासपोर्ट साईज फोटो।(JPG फॉर्मेट)
  2. Original Challan of Remitting Registration Fees (Download)
  1. दुकान मालिक की फोटो आईडी (कोई भी एक दस्तावेज)
    • Voter ID
    • Passport
    • Pan Card
    • Driving License
    • AADHAAR Card
  1. मालिक के पते का प्रमाण – (कोई एक)
    • Electricity Bill
    • Telephone Bill
    • LPG Connection Document
    • Ownership Deed
    • Rental Agreement
    • Ration Card
  1. दुकान का पता – (कोई भी एक)
    • Telephone Bill
    • Ownership Deed
    • Rental Agreement
    • Partnership Deed (In case of Partnership Firm)
    • Memorandum of Article (In case of Company)
    • Electricity Bill

MP Gumasta Online Apply Portal Registration

यदि आप गुमास्ता MP के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले Shram Seva Portal MP पर साइन अप करना होगा। इसके बाद ही आप Gumasta के लिए Online Apply कर सकेंगे। 

अपना MP Gumasta के ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें

Step 1 – गुमास्ता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन करें 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, दाएँ ओर Citizen Login पर क्लिक करे, और उसके बाद Sign Up Here पर क्लिक करे

mp gumasta registration

Step 2 – अपनी जानकारी दर्ज करें 

अब अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल, ईमेल और पता दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

gumasta mp online registration

श्रम सेवा पोर्टल पर गुमास्ता के लिए लॉग इन करने के लिए आपका यूजर नाम या पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आजयेगा।

दोस्तों, आप श्रम सेवा पोर्टल पर गुमास्ता आवेदन करने के लिए पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं. इसके बाद, आप अपना गुमास्ता आवेदन 2023 ऑनलाइन कर पाएंगे, और हम इस लेख में आपको गुमास्ता पंजीयन करने के बारे में अधिक जानकारी देंगे।

मप्र में गुमास्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों, हमने ऊपर बताया है कि गुमास्ता आवेदन करने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स क्या होंगे और पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं, तो अब आप Gumasta Online Apply कैसे कर सकते हैं, इस प्रक्रिया को देखने के बाद आप घर बेठे अपने गुमास्ता का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Step 1 – MP Shram Seva Portal पर लॉग इन 

पहले आपको MP Shram Seva Portal में साइन इन करना होगा। आपको नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

आपको अपने मोबाइल नंबर पर पोर्टल पंजीयन करते समय प्राप्त आईडी और पासवर्ड डालना होगा। दोनों डालने के बाद कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करना होगा।

mp gumasta license apply online

Step 2 – New Registration करें 

अब आपको Shops and Establishments Act पर निचे क्लिक करना है, फिर New Registration पर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ पांच कॉलम मिलेंगे जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है

  • Applicant Details
  • Family Members / Other Partners involved in the business
  • Shop / Establishment Details
  • Manager and Employees Details
  • Registration Fee Remittance Details

इन चारो कॉलम में पूछी गयी जानकारी भरकर आपको Save and Proceed पर क्लिक करना है

MP Gumasta online

अब आपको अपनी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम दर्ज करना होगा. कम से कम दो कर्मचारियों के नाम दर्ज करना होगा। अगर आपके कोई भी एम्प्लोयी काम नहीं करते, तो आप यहाँ परिवार में से किसी भी व्यक्ति का नाम दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको प्रत्यक्ष स्थान पर फोटो को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

Gumasta Live Location फोटो अपलोड

लाइव लोकेशन फोटो क्लीक करने के लिए आपको MP Online App को अपने मोबाइल के Play Store में डाउनलोड करना होगा

mp gumasta location photo geo tagging
  • Google Play Store से MP Online App डाउनलोड करें
  • डाउनलोड होने के बाद Open पर क्लिक करें और Shram Sewa Labour Department पर क्लिक करें 
  • अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें 
  • फिर Shops and Establishment Act पर क्लिक करें और आपको जो आवेदन नंबर दिया गया है उसे डालकर Get Detail पर क्लिक करें. 
  • अब आपके सामने ऑनलाइन फोटो खीचने का विकल्प दिखाई देगा. फोटो पर क्लिक करके “अपलोड” पर क्लिक करना चाहिए. इस तरह आप Live Location Photo MP Gumasta में खीच सकते हैं।

Live Location Photo अपलोड हो जाने के बाद वापस Shram Sewa Portal में लॉग इन करना होगा, और अपने एप्लीकेशन नंबर के आगे Pending Geo-Tagging टिक लगाकर सबमिट करना होगा।

अंत में, आपको सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके यहाँ अपलोड करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करते ही आपका MP Gumasta Online आवेदन हो जायेगा और आपको एक Recept मिल जाएगी। 

गुमास्ता लाइसेंस पंजीकरण शुल्क

मध्य प्रदेश के गुमास्ता लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल की फी स्ट्रक्चर इस प्रकार है 

नए पंजीकरण / नवीकरण के लिए शुल्क

कंडीशन रजिस्ट्रेशन फी कम्पाउंडिंग फीस 
जब कोई कर्मचारी ना हो 100100
1 -3 कर्मचारी हो 150150
3-10 कर्मचारी हो 200200
10 से ज्यादा कर्मचारी हो 250500

पुराने पंजीकरण में संशोधन के लिए शुल्क

कंडीशन संशोधन फी कम्पाउंडिंग फीस
जब कोई कर्मचारी ना हो 10100
1 -3 कर्मचारी हो 25150
3-10 कर्मचारी हो 40200
10 से ज्यादा कर्मचारी हो 50500

पुराने पंजीकरण में संशोधन के साथ नवीकरण के लिए शुल्क

कंडीशनसंशोधन फीरिन्यूअल फी कम्पाउंडिंग फीस
जब कोई कर्मचारी ना हो10100100
1 -3 कर्मचारी हो 25150150
3-10 कर्मचारी हो40200200
10 से ज्यादा कर्मचारी हो 50250500

पुराने पंजीकरण प्रमाणपत्र में नवीकरण और संशोधन के लिए विलंब शुल्क और चक्रवृद्धि शुल्क

कंडीशनफीस 
यदि 1 दिसंबर से पहले रिन्यूअल फीस जमा करें कोई लेट फीस नहीं 
1 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच जमा करें 10
28 फरवरी के बाद जमा करें 10+ कम्पाउंडिंग शुल्क 

MP Gumasta Application Status Check

यदि आपने MP Labour Gumasta के लिए आवेदन किया है और अब इसका स्टेटस देखना है, तो आप इसे इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • MP Labour Gumasta की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और स्टेटस ट्रैक पर क्लिक करें
  • आपके सामने Application Number डालने का आप्शन आ जाएगा; यहाँ अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा
  • आपको कैप्चा कोड डालने के बाद खोज पर क्लिक करना होगा. आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई दे जायेगी
mp gumasta application status
mp gumasta application track

Conclusion 

लेख में बताई गयी प्रक्रिया फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से अपने MP Gumasta के लिए Online Apply कर सकते है। इसके साथ ही आपको सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स और फीस की जानकारी भी आपको दी है। हालाँकि हमने बिलकुल सटीक जानकारी आपको देने की कोशिश की है। फिर भी आवेदन के समय कोई भी भुगतान करने से पहले एक बार ज़रूर चैक कर लें।

Leave a Reply