MP Bijli Bill Download – एक क्लिक पर अपना बिजली बिल देखें और ऑनलाइन जमा करें

MP Bijli Bill

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ता कैसे अपना बिल घर बैठे देख सकते है?

राज्य में तीन बिजली कंपनी है, जो ऑनलाइन बिजली बिल देखने और जमा करने की सुविधा प्रदान करती है। इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया हम आज इस आर्टिकल में समझायेंगे। 

MP Bijli Bill Download

एमपी की बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं को अपनी वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल देखने और पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा देती है।

इसके साथ ही साथ आप इसी वेबसाइट से अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा भी कर सकते है।  

मध्य प्रदेश का बिजली का बिल कैसे देखें?

मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली प्रदाता कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नया बिजली बिल आसानी से देख सकते है और इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है। 

इस समय मध्य प्रदेश में 3 बिजली कंपनी विद्युत प्रदाय का कार्य कर रही है, जो कि नीचे लिस्ट में बताई गयी है। इसके साथ ही आपको हर कंपनी के नाम के आगे उसकी आधिकारिक वेबसाइट की लिंक भी दी गयी है, जिससे आप आसानी से उनकी वेबसाइट पर पहुच सके। 

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (MPPKVVCL)जबलपुर mpez.co.in
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (MPMKVVCL)भोपाल portal.mpcz.in
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (MPPKVVCL)इंदौर mpwz.co.in

चलिए, इन तीनो बिजली कंपनी के उपभोक्ता कैसे अपना लाइट बिल चेक कर सकते है, इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को समझते है।  

MPPKVVCL (पूर्व क्षेत्र) के उपभोक्ता बिल कैसे देखें?

Step 1- ऑफिसियल वेबसाइट mpez.co.in खोले  

Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट पर बिजली उपभोक्ताओं को बिल चेक करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए पहले इस लिंक से वेबसाइट खोलें। यहाँ क्लिक करें

mpez.co.in

Step 2- ‘View Bill Summary’

जब आप वेबसाइट खोलें, आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। बिजली का बिल देखने के लिए Customer Services सेक्शन में View & Pay Your LT & HT ऑप्शन चुनना है। जैसा कि स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

mpez.co.in

Step 3- IVRS दर्ज करें

इसके बाद आपको View & Pay Your LT Bill में जाकर Choose Identifier ऑप्शन पर IVRS नंबर या पुराने खाते का नंबर भरना होगा। आपके पहले बिल में ये नंबर मिल जाएगा। अब IVRS नंबर और गेटवे चुनकर Submit करें।

Step 4- MP Bijli Bill Download 

जैसे ही आप IVRS नंबर या खाता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, विद्युत बिल का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। यह उपभोक्ता का नाम, पता और बिल का महीना दिखाता है। 

इसके साथ ही आप बिजली बिल की कुल रकम भी देख सकते हैं। अगर आप पूरा बिल देखना चाहते हैं तो View Bill ऑप्शन चुनना चाहिए।

MPMKVVCL (मध्य क्षेत्र) के उपभोक्ता बिल कैसे देखें?

Step 1- ऑफिसियल वेबसाइट portal.mpcz.in खोले

Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट पर MP के मध्य क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं का बिल चेक करने का विकल्प है। इस लिंक पर क्लिक करें –

portal.mpcz.in

Step 2 – Electricity Bill Payment 

जब आप वेबसाइट को खोलेंगे, आपको कई सेवाओं का विकल्प दिखाई देगा। बिजली बिल चेक करने के लिए, LT Services में जाकर View & Pay Bill पर क्लिक करें। जैसा कि स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

portal.mpcz.in

Step 3 – IVRS या Mobile No दर्ज करें 

अब बिजली बिल देखने के लिए IVRS नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें। पुराने बिजली बिल में IVRS नंबर मिलेगा। उसे देखें, उचित बॉक्स भरें और अपलोड करें।

portal.mpcz.in

Step 4 – Bill देखें 

आप बिजली बिल देखेंगे जब आप मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करेंगे। इसमें आप कितना बिल आया है देख सकते हैं। इसके अलावा, आप खर्च किए गए प्रत्येक यूनिट का विवरण देख सकेंगे।

MPPKVVCL (पश्चिम क्षेत्र) के उपभोक्ता बिल कैसे देखें?

Step 1- ऑफिसियल वेबसाइट mpwz.co.in खोले 

MP के पश्चिम क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को M.P. Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Co. Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिजली चेक करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए पहले वेबसाइट को यहाँ से खोलें— इस पर क्लिक करें

Step 2 – Online Bill Payment  

वेबसाइट खोलें तो आपको कई बिजली सेवाओं का विकल्प दिखाई देगा। आप अपना बिल चेक करने के बाद मेनू में Online Bill Payment का विकल्प चुनें। जैसा कि स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

Step 3 – Retail Bill Payment LT 

अब आपको Retail Bill Payment LT (LT Retail Bill Payment) चुनना होगा। यदि आपके मामले में कुछ अलग होगा, तो उसे चुनें। IVRS संख्या दर्ज करें (IVRS संख्या दर्ज करें) बॉक्स में अपना IVRS भरें। आपके पिछले बिजली बिल में इसका पता चलेगा। अब View & Pay Energy Bill का विकल्प चुनें।

Step 4 – View Bill  

बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा जैसे ही आप IVRS संख्या भरकर सबमिट करेंगे। इसमें बिजली बिल की आखिरी डेट और बिलिंग की डेट दिखाई देती है। इसके साथ आप अपने द्वारा खपत की गयी यूनिट की जानकारी भी देख सकते है। 

बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स 

  • IVRS Number 
  • मोबाइल नंबर 
  • Email ID

आईवीआरएस नंबर क्या होता है?

IVRS नंबर मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन क्रमांक है। हालही में सभी उपभोक्ताओं के IVRS नंबर में बदलाव कर दिया गया है, और बिजली बिल देखने या डाउनलोड करने के लिए आपको नए IVRS नंबर की ज़रूरत होती है। 

उपभोक्ताओं के नए IVRS नंबर N से शुरू होते है, जिसे आप नीचे दिए गए इमेज के ज़रिए अपने किसी भी पुराने बिल में आसानी से ढूँढ सकते है  

एमपी में बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें

इस लेख में ऊपर हमने आपको मध्यप्रदेश की तीनो ही बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चैक करना और उसे डाउनलोड करना समझाया है। 

जब आप अपना बिल ऑफिसियल वेबसाइट पर चैक करेंगे, वहीँ पर आपको साथ में Pay Now का आप्शन भी मिलता है, जिससे आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है। 

पेमेंट मोड

  • इंटरनेट बैंकिंग 
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड 
  • UPI 
  • वॉलेट 

नाम से बिजली का बिल कैसे निकाले?

ऑनलाइन बिजली बिल देखने की बात करें, तो मध्यप्रदेश की तीनों ही बिजली कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नाम से बिजली बिल चैक करने की सुविधा नहीं देती है। 

यदि आपको ऑनलाइन अपना लाइट बिल देखना है, तो आपको IVRS नंबर की ज़रूरत पड़ेगी। 

Conclusion

यदि आप ऊपर लेख में दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते है तो, आसानी से अपना मध्य प्रदेश का बिजली बिल देख और डाउनलोड कर सकते है। किसी तरह की परेशानी होती है, तो आप बेझिझक हमें अपनी समस्या कमेंट कर के बता सकते है।

Leave a Reply