मोबाइल से PAN Card का स्टेटस कैसे चैक करें?

बैंक अकाउंट हो या PhonePe, Amazon Pay जैसे मोबाइल वॉलेट, इन सभी का उपयोग करने के लिए आपके पास PAN Card का होना, और उसका Active होना ज़रूरी है। 

यदि आपने हाल ही में अपने PAN Card में किसी Change के लिए Request किया है, या फिर New PAN Card के लिए Apply किया हुआ है, तो आप अपने मोबाइल से आसानी से अपने PAN Card का Status Check कर सकते है। 

इसके लिए आवश्यक जानकारी और पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में पढने को मिलेगी। 

PAN Card का Status Check कैसे करें?

दोस्तों नए पैन कार्ड के लिए किए गए आवेदन या फिर पुराने पैन कार्ड में किसी बदलाव के आवेदन के बाद आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस नीचे दिए गए इन दो पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं – 

  • Protean 
  • UTITSL 

इसके लिए आपको पोर्टल पर निम्न में से कोई एक जानकारी दर्ज करना होता है –

  • एक्नॉलेजमेंट नंबर
  • एप्लीकेशन नंबर/कूपन नंबर
  • पैन नंबर 

स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया 

इन दोनों ही पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड का स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप आप यहाँ समझ सकते है। 

Protean पोर्टल के द्वारा 

Step 1: पोर्टल ओपन करें 

सबसे पहले आपको Protean पोर्टल पर जाना पड़ेगा, इसके लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के पहुँच सकते है

Step 2: Acknowledgement नंबर दर्ज करें 

आपको नीचे दिखाए अनुसार पेज दिखाई देगा

यहाँ आपको Application Type में PAN – New / Change Request को चुनना होगा और आवेदन के समय प्राप्त हुआ 15 अंकों का Acknowledgement Number दर्ज करना होगा 

नीचे दिए बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और Submit बटन को दबा दें, आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस शो हो जायेगा

UTITSL पोर्टल के द्वारा

Step 1: पोर्टल पर जाएँ 

सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर UTITSL पोर्टल खोल लें, इस पर आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी पहुँच सकते है

Step 2: Application No डालें 

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा

यहाँ आपको अपना Application No या Coupon No डालना होगा, यदि आपने पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आप 10 अंकों का PAN नंबर भी दर्ज कर सकते है

इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि दर्ज करना है, और दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर क्लिक कर देना है। आपके सामने आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देने लगेगा। 

निष्कर्ष 

Protean और UTITSL दोनों ही आयकर विभाग के आधिकारिक पोर्टल है, जिनके माध्यम से आप स्वयं ही पाने मोबाइल फ़ोन से अपने PAN Card का Status Check कर सकते है। इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को हमने आज के इस आर्टिकल में समझाया है। 

अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। धन्यवाद !!!

Leave a Reply