किसानों के लिए केंद्र सरकार की 10 बेहतरीन योजनायें

केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए ढेरों कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन कर रही है, जिससे ना सिर्फ उनकी कृषि उत्पादकता बढ़ें बल्कि उनकी आय में भी वृद्धि हो सके। 

आज इस आर्टिकल में हम केंद्र सरकार की ऐसी 10 योजनाओं का ज़िक्र करेंगे, जिसमे कृषि यंत्र लेने के लिए अनुदान, फसल बीमा, किसान पेंशन और आर्थिक सहायता तक की योजनायें शामिल है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

केंद्र सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रति वर्ष किसानों को 6000 रु की आर्थिक सहायता देती है। 

इसके तहत वार्षिक 6 हज़ार रु की राशि, अप्रैल, जुलाई और नवंबर में 2-2 हज़ार की 3 किस्तों में जारी की जाती है। वर्तमान में देश के करीब 12.5 करोड़ किसान योजना का लाभ ले रहे है। 

योजना की पात्रता – 

  • किसान का नाम प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड में होना चाहिए
  • अधिकतम 2 एकड़ तक की भूमि होनी चाहिए 

योजना में आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से हो सकता है। हर एक किसान का आधार eKYC होना ज़रूरी है। योजना की राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में जमा कराई जाती है। 

Official Website – pmkisan.gov.in 

पीएम किसान मानधन योजना 

प्रधानमंत्री किसान मानधन किसानों के लिए शुरू की गयी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रु मासिक पेंशन की गारंटी देती है। 

इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु के किसान जुड़ सकते है। किसानों को मासिक 55 रु से 200 रु तक का योगदान करना होता है, और 50% राशि का योगदान सरकार की तरफ से भी किया जाता है। 

पात्रता –

  • योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए है 
  • 2 एकड़ से अधिक खेती ना हो 
  • आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो 
  • किसान का नाम प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड में होना चाहिए 

Official Website – maandhan.in

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 

हर वर्ष विभिन्न प्रकार की होने वाली आपदा से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। 

इसके तहत बहुत ही मामूली से प्रीमियम पर किसानो की फसल का बम किया जाता है, जिसका एक हिस्सा सरकार भी देती है। आपदा के दौरान फसल का नुकसान होने पर, इसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है। 

लाभ –

  • बाढ़ सूखा ओलावृष्टि जैसी आपदाओं में नुकसान से बचाव 
  • बीमा राशि का 75% तक किसानों को भुगतान किया जाता है 
  • बीमा प्रीमियम में भी सब्सिडी प्रदान की जाती है 

पात्रता – 

  • राज्य के लैंड रिकॉर्ड में नाम होना चाहिए 
  • अधिकतम भूमि की सीमा 5 एकड़ है 
  • किसान अगर ऋण लेता है, तो वह किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से ही होना चाहिए 

किसान किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते है। 

Official Website – pmfby.gov.in

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना सिंचाई साधनों तक हर किसान की पहुँच बढाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। इस योजना में सिंचाई साधनों के निर्माण और उन्नत तकनीक प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। 

पात्रता – 

  • जमीन किसान के नाम पर होनी चाहिए 
  • अधिकतम 5 एकड़ तक की ज़मीन वाले किसानों को ही फायदा मिलता है 
  • अन्य किसी सिंचाई योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए 

योजना के लाभ के लिए किसानो को सम्बंधित राज्य के विभाग से संपर्क करना होता है, और योजना के तहत आने वाले सिंचाई साधनों की जानकारी ली जा सकती है। 

Official Website – pmksy-mowr.nic.in

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) भारत सरकार की एक योजना है जो किसानों को कृषि कार्यों के लिए ऋण प्रदान करती है। यह योजना 1998 में शुरू की गई थी।

इस योजना के तहत किसानों को आसानी से और कम ब्याज़ पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, आमतौर पर यह ब्याजदर 6.5% से लेकर 7% तक की होती है। 

लाभ –

  • ऋण सीमा 2 लाख से 10 लाख रु तक होती है 
  • ऋण अवधि 3 वर्ष से 5 वर्ष की होती है 
  • 6.5% से 7% तक की ब्याजदर होती है 
  • किसान बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि कार्यों के लिए ऋण का उपयोग कर सकता है 

योजना का लाभ लेने के लिए –

  • किसानों के पास अपने नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए
  • किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या वित्तीय संस्थान से लिया जा सकता है 
  • किसी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा दिवालिया घोषित किया नहीं होना चाहिए  

पशुधन बीमा योजना

किसानो के पशुओं की अचानक हो जाने वाली मृत्यु से बचाने के लिए सरकार पशुधन बीमा योजना शुरू गयी थी। इसमें किसानों के बीमित पशुओं की मृत्यु होने पर 50,000 रु तक का कवरेज मिलता है। 

  • गाय, भैंस, बैल, घोडा, ऊंट जैसे जानवरों का किया जा सकता है बीमा 
  • दुधारू पशुओं का बीमा उनकी दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर किया जाता है
  • पशुओं के 3 साल के बीमा कवरेज की सुविधा मिलती है

योजना का आवेदन सम्बंधित राज्य के पशुपालन विभाग के माध्यम से करना होता है। 

पीएम कुसुम योजना 

सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत कृषि सोलर पैनल खरीदने के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है, जिसका उद्देश्य किसानो की कृषि लागत में कमी लाना है, और अतिरिक्त आय के मौके उपलब्ध कराना है। 

ऐसे किसान जिनके पास 4-5 एकड़ बंजर ज़मीन उपलब्ध है, वो उसपर सरकार के सब्सिडी कीमत पर सोलर प्लांट लगा सकते है, और सालाना लाखों रूपये की अतिरिक्त कमाई कर सकते है। 

  • योजना के तहत कुल लागत पर 45% तक सब्सिडी दी जाती है 
  • सालाना 15 लाख यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है
  • बिजली कंपनी खरीदती है, उत्पादित बिजली
  • 4-5 एकड़ जमीन उपलब्ध होनी चाहिए 

Official Website – pmkusum.mnre.gov.in

परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY)

2015 में शुरू हुई योजना के तहत यूरिया और कीटनाशक आधारित कृषि की ओर से किसानों को परंपरागत खेती की ओर प्रोत्साहित करना है। 

जैविक खेती के ज़रिए उपज में वृद्धि करते हुए, उर्वरकों और कृषि रसायनों पर निर्भरता कम करना है। 

योजना के अंतर्गत जैविक खेती के लिए, 60 फ़ीसदी अनुदान केंद्र जबकि 40 फ़ीसदी अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है।  

Official Website – pgsindia-ncof.gov.in/PKVY/

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

मृदा के बेहतर स्वास्थ्य और उर्वरता बढाने के उद्देश्य से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की गयी है। जिससे मृदा को बिना नुकसान पहुचाये, सफल की उत्पादन बढाया जा सके। 

  • प्रत्येक 3 वर्षों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाता है 
  • 8752 मिनी लैब और 1562 ग्राम स्तरीय प्रयोगशालाएं स्थापित की गयी है
  • मृदा का स्वास्थ्य जाने के बाद किसानो को उर्वरकों का विवेकपूर्ण चयन करने में मदद मिलती है 

SMAM Scheme

कृषि के मशीनीकरण के उद्देश्य से SMAM योजना शुरू की गयी है, जिसमे कृषि उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी किसानों को मुहैया कराई जाती है। 

मशीनीकरण से किसानो की लागत में कमी और उत्पादन बढाने के उद्देश्य को मदद मिलेगी, जिससे कि किसानों कि आय में वृद्धि हो सकेगी। 

  • ट्रेक्टर, पॉवर टिलर, हार्वेस्टर, स्वचालित मशीन खरीदने मिलती है सब्सिडी 
  • 80% तक का मिलता है अनुदान 
  • 15 लाख से ज्यादा किसानो को मिल चुका है योजना का लाभ 

Official Website – agrimachinery.nic.in

निष्कर्ष

केंद्र सरकार की SMAM जैसी योजनायें कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान मुहैया कराती है, फसल बीमा योजना आपदा की स्थिति में फसल को हुए नुकसान से बचाती है। ऐसी ही किसानों के हितों से जुड़ी 10 केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा हमने इस आर्टिकल में की है। साथ ही हर एक योजनाओं के प्रावधान और उनकी पात्रता से जुड़ी जानकारी भी आपको देने की कोशिश की है। उम्मीद है, इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से आपको सहायता मिली होगी। अपने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply