बिहार किसान पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कैसे चैक करें? DBTAgriculture

बिहार के किसान अब अपने पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही ऑनलाइन चैक कर सकते है। केवल पंजीकृत किसानों को ही किसान सम्मान निधि, डीज़ल अनुदान जैसी योजनाओं में आर्थिक सहायता की राशि मिलती है। 

किसान आधिकारिक DBTAgriculture पोर्टल पर पंजीकरण आसानी से चैक कर सकते है। 

इस आर्टिकल में हम बिहार किसान पंजीकरण चैक करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय  स्टेप जानेंगे। साथ ही देखेंगे कि कैसे आप जिला वार कैसे आप लाभान्वित किसानों की पूरी सूची देख सकते है। 

किसान पंजीकरण कैसे चैक करें?

सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं में मिलने वाले पैसों का लाभ उठाने के लिए किसान पंजीकरण होना ज़रूरी होता है। आप किसान पंजीकरण अब बिहार सरकार के DBTAgriculture पोर्टल पर चैक कर सकते है। 

सिर्फ पंजीकृत किसानों को ही DBT के माध्यम से राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है। किसान पंजीकरण नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते है – 

Step 1: DBTAgriculture पोर्टल खोलें 

DBTAgriculture बिहार सरकार का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का आधिकारिक पोर्टल है। इस पर  dbtagriculture.bihar.gov.in लिंक से पहुंचा जा सकता है। 

Step 2: पंजीकरण जानें

होम पेज पर ही आपको मेन्यू में पंजीकरण का टैब नज़र आएगा, उसमे आपको पंजीकरण जानें के विकल्प पर क्लिक करना है। 

Step 3: पंजीयन की स्थिति देखें 

आपके सामने Direct Benefit Transfer का नया पेज खुलेगा, जहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने पंजीकरण की स्थिति देख सकते है 

  • Registration ID 
  • Aadhaar No.
  • Mobile no.

इन तीनों में से कोई भी एक दर्ज करें और Log in बटन दबा दें, आपके सामने आपके किसान पजीकरण/रजिस्ट्रेशन की स्थिति शो होने लगेगी। 

पंजीकृत किसानों की योजनायें 

  • किसान सम्मान निधि योजना 
  • डीज़ल अनुदान योजना 
  • बीज अनुदान योजना 
  • कृषि यांत्रिकी योजना 
  • कृषि इनपुट अनुदान 

किसान पंजीकरण की सूची देखें

इन योजनाओं में सभी पंजीकृत लाभान्वित किसान की ग्राम पंचायत वार सूची भी इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देखि जा सकती है। इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है –

पीएम किसान की सूची 

  • DBTAgriculture पोर्टल के होम पेज पर मेन्यू में लाभान्वित किसान सूचि टैब में लाभान्वित किसान सूचि (PM Kisan) पर क्लिक करें
  • यहाँ State में Bihar, चुनने के बाद क्रमशः अपना जिला, उपजिला, ब्लॉक और ग्राम सिलेक्ट करें
  • आप जैसे ही Get Report बटन पर क्लिक करेंगे आपके गाँव में पीएम किसान से लाभान्वित सभी किसानों की सूची आ जाएगी  

अन्य योजनाओं की सूची 

  • DBTAgriculture पोर्टल के होम पेज पर मेन्यू में लाभान्वित किसान सूचि टैब में लाभान्वित किसान सूचि (DBT) पर क्लिक करें
  • अब यहाँ आपको क्रमशः अपना जिला, प्रखंड का नाम, पंचायत और योजना का नाम चुनना है 
  • आप जैसे ही View Records पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में चुनी हुई योजना के लाभान्वित किसानों की पूरी सूची खुल जाएगी

किसान पंजीकरण की शिकायत कहाँ करें?

यदि आपको अपना किसान पंजीकरण खोजने में समस्या आती है, या पंजीकरण होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो आप नीचे बताये गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है –

DBT कॉल सेंटर 0612-2233555
बिहार किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551

निष्कर्ष 

बिहार सरकार के DBT Agriculture पोर्टल से किसान पंजीकरण आसानी से चैक किया जा सकता है। किसान पंजीकरण देखने के लिए आपको Registration ID, Aadhaar No या Mobile no में से किसी एक की आवश्यकता होती है। इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को आपने इस आर्टिकल में जाना है। इसके साथ ही लाभान्वित किसानो कि ग्राम पंचायत वार सूची कैसे देखनी है, यह भी हमने आपको आर्टिकल में समझाया है। 

उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको बिहार किसान पंजीकरण देखने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply