किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त किया जा सकता है, सभी पात्र किसान नजदीकी बैंक शाखा से या घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 4% की बहुत ही कम ब्याजदर में किसान अल्पावधि ऋण का लाभ उठा सकते है, साथ ही हर साल 10% अपनी लिमिट भी बढ़वा सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बना सकते है, और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है, इसकी जानकारी आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे बनाए?
सभी पात्र किसान अपने नज़दीकी व्यावसायिक बैंक या ग्रामीण बैंक शाखा से अपना किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बना सकते है, इसके लिए KCC के Application Form के साथ आपको सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है।
इसके अलावा, 1 अक्टूबर 2023 से किसान क्रेडिट कार्ड घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर के भी बनाया जा सकता है, जिस की सुविधा कुछ चुनिन्दा बैंकों ने शुरू भी कर दी है।
इन दोनों ही प्रक्रिया को आप आगे आर्टिकल में विस्तार से समझ सकते है।
बैंक शाखा से आवेदन कैसे करें?
बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए एक पेज का एप्लीकेशन फॉर्म आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आप अपने नजदीकी कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म आपको नीचे बताये अनुसार भरना होता है–
1 – सबसे पहले जिस भी बैंक में आप आवेदन करना चाहते है, उस बैंक और उसकी शाखा का नाम लिखें
2 – इस जगह पर भी बैंक और बैंक शाखा का नाम लिखें
A – लागू नहीं होता, इसे छोड़ दें
B – यहाँ Issue of fresh KCC पर टिक कर दें और नीचे चाही गयी लोन की राशि दर्ज करें
C – यहाँ क्रमशः आवेदक किसान का नाम, PM Kisan योजना से जुड़े अकाउंट नंबर की डिटेल डालें, और PMSBY एवं PMJJBY के आगे Yes पर टिक कर दें
D – यदि आपने पहले से कहीं लोन लिया हुआ है, तो यहाँ पर उसकी जानकारी देनी होगी
E – यहाँ पर आपको अपनी जमीन से जुडी जानकारी देनी होती है, क्रमशः ग्राम, खसरा, क्षेत्रफल और रबी/खरीफ की फसल की जानकारी डालें
F – यह सिर्फ मछली पालन और पशुपालन से जुड़े कार्य के लिए है, अगर सिर्फ खेती के लिए लोन चाहते है तो इसे छोड़ दें
G – 1.6 लाख रु तक के लिए किसी तरह की बैंक गारंटी की आवश्यकता नहीं होती, इससे ज्यादा के लोन के लिए आपको बैंक गारंटी की जानकारी देनी होती है
3 – अंत में अपने हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लगाए
इस आवेदन फॉर्म के साथ आपको आगे आर्टिकल में बताये हुए सभी दस्तावेज़ नत्थी कर के जमा करने होते है, जिसके बाद बैंक आपके आवेदन की जांच कर आपको किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर देता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
1 अक्टूबर 2023 के बाद से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए घर बैठे Online Apply भी किया जा सकता है। हालाँकि ऑनलाइन आवेदन की सुविधा फिलहाल सिर्फ चुनिंदा बैंक के द्वारा ही दी जा रही है।
जिन बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है, उनकी लिस्ट आपको नीचे दी गयी है, साथ ही डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते है।
Bank of India
बैंक ऑफ़ इंडिया से किसान क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट होना ज़रूरी है।
यदि आपका पहले से बैंक अकाउंट है, तो आपको अपना अकाउंट नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा। जिसके बाद आप अगले पेज पर आवेदक की जानकारी, ज़मीन और फसल की जानकारी दर्ज कर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई
Union Bank of India
यूनियन बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर या आधार नंबर डालना होता है।
यदि आपका बैंक में अकाउंट नहीं है, तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
इसके बाद आपको अपनी ज़मीन की डिटेल वेरीफाई करनी होगी, अपनी फसल की जानकारी दर्ज करनी होगी, यह सारी दर्ज करने करने के बाद ई-साइन कर अपना आवेदन सबमिट कर सकते है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई
Bank of Baroda
बैंक ऑफ़ बडौदा से किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले Sign Up करना होता होता है। जिसके लिए नाम, ईमेल आईडी, राज्य, शहर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी आपको डालनी होती है।
जब आप साइन-अप कर लें, तो इसके बाद आवेदन की जानकारी, जमीन और फसल की जानकारी डालकर आपको वेरीफाई करना होता है। जिसके बाद अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी अपलोड कर आप आवेदन सबमिट कर सकते है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई
Bank of Maharashtra
ऊपर बताये अनुसार ही बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कस्टमर अपनी कस्टमर आईडी और बैंक अकाउंट नंबर डालकर और अन्य सभी मोबाइल नंबर डालकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इस फॉर्म में आगे आपको आवेदक की डिटेल, कृषी भूमि और फसल की जानकारी दर्ज करनी होती है।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई
आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन करते हुए आपके पास नीचे बताए सभी दस्तावेज़ तैयार होने चाहिए –
- आवेदन फॉर्म
- 2 पासपोर्ट आकार की फोटो
- कोई एक पहचान पत्र – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट
- आवास का पता – ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
- ज़मीन का प्रमाण – राजस्व अधिकारी द्वारा जारी
- फसल की जानकारी
- 1.60 लाख/3 लाख रु से अधिक के लिए सिक्यूरिटी डाक्यूमेंट
पात्रता
किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले ध्यान रहे कि आप नीचे बताई गयी सभी पात्रता शर्तें पूरा करते हो –
- आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- सभी भूमि मालिक किसान, भूमिहीन कृषक या स्व-सहायता समूह इसके लिए आवेदन कर सकते है
- यदि आवेदक की उम्र 60 से अधिक हो, तो जॉइंट अकाउंट में कानूनी उत्तराधिकारी का नाम होना चाहिए
- आवेदक को पीएम-किसान योजना में पंजीकृत होना चाहिए
सारांश
KCC या किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर बनाया जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड आप कमर्शियल या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको बैंक शाखा पर या ऑनलाइन उनकी वेबसाइट से आवेदन करना होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे करना होता है, और ऑनलाइन घर बैठे आप आवेदन कैसे कर सकते है, ये सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ और ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक भी आपको उपलब्ध कराई है।
उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में मदद मिली होगी। अपने ने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।