कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चैक करें? Kanya Utthan Yojana Status

कक्षा 12 की छात्रा को 25,000 रु तथा स्नातक की छात्रा को 50,000 रु की प्रोत्साहन राशि बिहार कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाती है। 

इसके साथ ही साथ साइकिल अनुदान, फ्री सैनेटरी नैपकिन जैसे अन्य लाभ भी इसके अंतर्गत मिलते है, जिसके लिए कन्या उत्थान योजना में छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। 

यदि आपने आलरेडी रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो आप कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चैक कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है। इसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया के साथ हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी आपको आगे इस आर्टिकल में मिलेगी। 

कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चैक करें?

बिहार की 12वीं कक्षा पास करने वाली एवं स्नातक पास करने वाली लडकियाँ बिहार सरकार के Medhasoft पोर्टल के माध्यम से कन्या उत्थान योजना का स्टेटस चैक कर सकते है। 

इसके स्टेटस में आप निम्न जानकारी देख सकते है –

  • छात्रा के नाम का सत्यापन 
  • आधार नंबर सत्यापन 
  • बैंक अकाउंट सत्यापन 
  • जन्मतिथि सत्यापन 
  • मार्क्स सत्यापन 
  • पेमेंट की स्थिति 

सभी छात्राएं जिन्होंने अपने कक्षा 12वीं (इंटर) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, या ग्रेजुएशन उत्तीर्ण कर लिया है, और कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन किया हुआ है, वो इस आर्टिकल में बताई प्रक्रिया से अपना स्टेटस चैक कर सकती है। 

स्टेटस देखने के लिए आवश्यक जानकारी :-

  • 12th Marksheet (इंटर मार्कशीट)
  • Graduation Marksheet (स्नातक मार्कशीट)
  • Registration Number (रजिस्ट्रेशन नंबर)
  • Marksheet Number ( मार्कशीट नंबर)
  • Registerd Mobile Number (आवेदन किया हुआ मोबाइल नंबर)

स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया

कक्षा 12 और स्नातक की छात्राएं यहाँ बताए तरीकों से क्रमशः कन्या उत्थान योजना का स्टेटस चैक कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें। 

कक्षा 12 का स्टेटस चैक करें

Step 1: कन्या उत्थान पोर्टल खोलें 

सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पोर्टल पर जायें, इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर medhasoft.bih.nic.in लिंक को ओपन कर लें

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा 

Step 2: Application Status पेज खोलें 

होम पेज पर आपको मैन्यु बार में Reports का टैब नज़र आएगा, उसके अन्दर दिए Click Here to View Application Status वाले बटन पर क्लिक कर दें 

आपके सामने कन्या उत्थान योजना स्टेटस चैक का पेज खुल जायेगा 

Step 3: स्टेटस चैक करें 

यहाँ आपको आवेदन करते समय प्राप्त हुआ Registration No. दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा, और Search बटन पर क्लिक करना होगा

आपके सामने कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका प्रोत्साहन योजना माध्यमिक (+12) का पूरा स्टेटस खुल जायेगा। जिसमे आप नाम, बैंक अकाउंट, आधार सत्यापन और पेमेंट की स्थिति देख सकते है।  

ग्रेजुएशन की छात्राएं स्टेटस चैक करें

Step 1: कन्या उत्थान ग्रेजुएशन का पोर्टल खोलें 

सबसे पहले आपको कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021/ इस लिंक को ओपन कर लें 

जिसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा 

Step 2: Registration Status के पेज पर जायें

आपको होम पेज पर मैन्यु बार को देखना है, इसमें Student टैब के अंदर Check Registration Status का आप्शन नज़र आएगा, इस पर क्लिक कर दें 

इससे आप स्टेटस चैक वाले पेज पर पहुँच जायेंगे

Step 3: स्टेटस चैक करें 

इस पेज पर पहले आपको लिस्ट में से अपनी University को सिलेक्ट कर लेना है, उसके बाद बॉक्स में अपना University Registration No. डालें और Get Status बटन पर क्लिक कर दें 

आपके सामने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का स्टेटस दिखाई दे जाएगा।  

कन्या उत्थान योजना की हेल्पलाइन

यदि आपको बिहार कन्या उत्थान का स्टेटस देखने में या अन्य किसी तरह की दिक्कत पेश आ रही है, तो आप ईमेल या फ़ोन हेल्पलाइन के माध्यम से संपर्क कर सकते है। 

कन्या उत्थान योजना हेल्पलाइन की डिटेल्स यहाँ नीचे दी गयी है – 

Email Helpline [email protected] (इंटर)
[email protected] (स्नातक)
Phone Helpline +91-9534547098
+91-8986294256 
+91-8102326602 

सारांश 

इस आर्टिकल में बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आप इंटर और स्नातक दोनों ही की छात्राएं अपना कन्या उत्थान योजना का स्टेटस चैक कर सकती है। 

कन्या उत्थान का स्टेटस चैक करने के लिए आपको बिहार के MedhaSoft पोर्टल का उपयोग करना होता है। जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और यूनिवर्सिटी का नाम जैसी जानकारी डालनी होती है। 

सभी पोर्टल की डायरेक्ट लिंक और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान की हुई है। उम्मीद है इससे आपको मदद मिली होगी। अपने ने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।

Leave a Reply