Rajasthan में K-Number से बिजली बिल कैसे निकालें?

Rajasthan के बिजली उपभोक्ता K Number के ज़रिए अपना बिजली बिल आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए आपको बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाना होता है। यह सुविधा वर्तमान में राजस्थान में मौजूद सभी 7 विद्युत प्रदाता कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

K Number से बिजली बिल कैसे निकालना है, इससे जुडी सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है। सभी 7 बिजली कंपनी के लिए प्रक्रिया को हमने अलग अलग समझाया है। 

K-Number क्या होता है?

K Number, Rajasthan के बिजली उपभोक्ता का उपभोक्ता क्रमांक होता है। इस K Number के द्वारा अपना बिजली बिल देख सकते है, और जमा कर सकते है। 

K Number आपको नीचे इमेज में दिखाए गए संख्या के सामान होता है। 

राजस्थान की बिजली प्रदाता कंपनी के नाम और ऑफिसियल वेबसाइट

राजस्थान में वर्तमान में कुल 7 बिजली कंपनी विद्युत वितरण की सेवा प्रदान कर रही है। इन सभी कंपनी के उपभोक्ता कैसे अपना बिल निकाल सकते है, हमने नीचे आर्टिकल में समझाई है। 

यहाँ आपको सभी बिजली कंपनी के नाम और ऑफिसियल वेबसाइट शेयर की गयी है –

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)क्लिक करें
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)क्लिक करें 
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)क्लिक करें 
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL)क्लिक करें 
भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)क्लिक करें 
कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)क्लिक करें 
TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)https://www.tpadl.com/ 

JVVNL – जयपुर का बिजली बिल निकालें

सबसे पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट खोल लें। आपके सामने नीचे बताये गए इमेज अनुसार पेज दिखाई देगा। 

यहाँ अपना K Number और Email ID डालें, नीचे Submit बटन दबाए आपके सामने आपका बिजली बिल खुल जाए। 

JDVVNL – जोधपुर का बिजली बिल निकालें

इस लिंक पर क्लिक कर के सबसे पहले जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर लें। अपना K Number और Email ID दर्ज करें, आपके सामने आपका बिजली बिल आ जायेगा। 

AVVNL – अजमेर का बिजली बिल निकालें

अजमेर विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। यहाँ आपको K Number और Email ID दर्ज करनी होगी। नीचे सबमिट बटन दबाते ही आपका बिजली बिल आपको शो हो जायेगा। 

BKESL – बीकानेर का बिजली बिल निकालें

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर लें और Quick Bill Pay के आप्शन पर क्लिक कर दें। Electricity Bill Payment की बटन पर क्लिक कर दें। 

K Number दर्ज कर के नीचे कैप्चा वेरीफाई करें, आपके सामने आपका बिजली बिल आ जायेगा। 

BESL – भरतपुर का बिजली बिल निकालें

भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर लें और Quick Bill Pay पर क्लिक करें। 

K Number टाइप कर के अपना कैप्चा वेरीफाई करें, आपके सामने आपका बिल नज़र आ जायेगा। 

KEDL – कोटा का बिजली बिल निकालें

कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, और Quick Bill Pay वाले आप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको अपना K Number डालना है और कैप्चा वेरीफाई करना है, आपके सामने आपका बिल आ जायेगा।  

TPADL – TP अजमेर का बिजली बिल निकालें

सबसे पहले TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें और Pay Your Bill वाले आप्शन को क्लिक करें। 

यहाँ अपना K Number, मोबाइल नंबर और Email ID टाइप करें और नीचे कैप्चा कोड डाल के Pay Now बटन पर क्लिक कर दें, आपके सामने आपका बिल खुल जायेगा। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि राजस्थान के बिजली उपभोक्ता कैसे K Number से अपना बिजली बिल निकाल सकते है। वर्तमान में राजस्थान में बिजली प्रदान कर रही 7 कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट आपसे शेयर की है और हर कंपनी के बिजली बिल निकालने की प्रक्रिया आपको समझाई है। उम्मीद हैं, इस आर्टिकल से आपको सहायता मिली होगी। अपने किसी भी सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है। धन्यवाद!

Leave a Reply