Jhatpat Connection का रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Apply Online)

Jhatpat Connection उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिना कहीं जाए आसानी से नए बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा देता है।

इससे जुड़े सभी प्रावधान जानने के लिए – [UPPCL] Jhatpat Connection क्या है? जानें पूरी डिटेल

इसके तहत Jhatpat पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा सकता है, और ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है, इसे हम आज के इस आर्टिकल में अच्छे से समझेंगे।

Jhatpat Connection के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

UPPCL के झटपट पोर्टल jhatpat.uppcl.org के माध्यम से नए झटपट कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 

पोर्टल पर नए पंजीकरण करने हेतु उपयोगकर्ता को अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नम्बर की जानकारी दर्ज करनी होती है।

आपके द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करने पर ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को आप नीचे विस्तार से समझ सकते है।

Jhatpat Connection के लिए Online Apply करने की प्रक्रिया

Step 1: Jhatpat पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले आपको झटपट पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए अपने ब्राउज़र में jhatpat.uppcl.org ओपन कर लें

आपके सामने इस तरह का पेज खुल जायेगा

Step 2: नवीन रजिस्ट्रेशन करें 

होम पेज पर सबसे ऊपर दिख रहे नए पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें विकल्प को चुनें

यहां आपको क्रमशः आवेदक का नाम, जन्मतिथि, Email ID और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 

(ध्यान रहे, आगे आने वाली सभी जानकारी आपको आपके email और मोबाइल पर ही प्राप्त होगी)

नीचे दिया कैप्चा कोड डालें और Register बटन पर क्लिक कर दें, आपका Login ID और Password आपको मोबाइल पर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा

Step 3: लॉग इन करें और आवेदन को चुनें

अब आपको लॉग इन वाले पेज पर प्राप्त आईडी और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर लेना है

आपके डैशबोर्ड पर सामने ही आपको New Electricity Connection Application Form नजर आएगा, उस पर जाए और Apply बटन पर क्लिक कर दें

आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा

Step 4: आवेदन फॉर्म भरें

आपके सामने खुले फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है

मांगी गई ज्यादातर डिटेल्स सामान्य है, जैसे नाम पता आदि, इसके अलावा अन्य विशेष जानकारी जो आपको दर्ज करनी है, उसे आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट से समझ सकते है

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे सहमति पर टिक करें और Next बटन पर क्लिक कर दें, आपको एक Application No मिल जायेगा

Step 5: निरीक्षण की तारीख चुनें

अगले पेज पर आपको निरीक्षण की तारीख चुननी है, आपके सामने जो दिन दिखाई दे रहे होंगे, आप उनमें से कोई 3 दिन अपनी सुविधानुसार चुन सकते है

आपके द्वारा चुने गए दिनों में से ही किसी एक दिन बिजली विभाग की टीम आपके यहां निरीक्षण करने आएगी

Step 6: प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें 

इसके बाद आपके चुने हुए लोड के अनुसार लागू प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आपको करना होगा

यह भुगतान आप कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के द्वारा ऑनलाइन कर सकते है। 

इसके साथ ही आपका Jhatpat Connection का Online Application सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा। अनुमानित लागत मूल्य की जानकारी आपको निरीक्षण के बाद दी जाएगी

आवश्यक दस्तावेज़

झटपट कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है –

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
  • फोटोग्राफ
  • लाइसेंस प्राप्त कांट्रेक्टर द्वारा जारी DL फॉर्म (यदि कनेक्शन घरेलू है, तो स्वघोषित DL फॉर्म भी मान्य है)
  • स्वामित्व के दस्तावेज़ 

Jhatpat Connection की Fees

झटपट कनेक्शन सेवा के तहत आवेदन करते हुए आपको आपके विद्युत भार के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होता है।

इसमें प्रॉसेसिंग फीस, लेबर चार्ज, सिक्योरिटी डिपॉजिट, केबल का मूल्य जैसे शुल्क शामिल होते है। इसकी विस्तृत जानकारी आप नीचे देख सकते है।

निष्कर्ष

Jhatpat Connection सेवा के अंतर्गत आप नए बिजली कनेक्शन का आवेदन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है, इसके लिए आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, और पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप हमने इस आर्टिकल में आपको समझाया है। उम्मीद है, इससे आपको मदद मिली होगी।

अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!!!

Leave a Reply