राजस्थान में बिजली के रेट पुरे देश में सबसे ज्यादा है, ऐसे में मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली बिल योजना आम जनता को रहत की सांस देती है और हर महीने के मोटे तगड़े बिजली बिल से हर कोई ही राहत पाना चाहता है।
अगर आप जयपुर में रहते है, और सोच रहे कि कैसे आपको बिजली बिल सब्सिडी का फायदा मिल सकता है
तो इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के हर नियम बताने जा रहे है, जिससे कि जयपुर डिस्कॉम के बिजली उपभोक्ता अपने बिल में सब्सिडी का लाभ उठा सके। इसके लिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना
1 अप्रैल 2022 को राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना की शुरुआत की, और राजस्थान की जनता को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा को अमली जामा पहनाया।
राजस्थान में 25 लाख ऐसे कनेक्शन है, जो लघु श्रेणी के है और महीने में 50 यूनिट से भी कम खपत करते है। ऐसे लोगो को मुफ्त बिजली मुहैया कराना ही इस योजना का मूल उदेश्य है।
इसके साथ ही इससे ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल में सब्सिडी के ज़रिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराती है ये योजना।
इस योजना के तहत –
- 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी
- 150 यूनिट तक 3 रु प्रति यूनिट सब्सिडी
- 300 यूनिट तक 2 रु प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलेगी
जयपुर में बिजली सब्सिडी कैसे मिलेगी
जयपुर में JVVNL यानि कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कस्टमर्स को भी म्बिजली बिल में सब्सिडी का लाभ मिलता है। मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना के तहत अगर आप हर महीने 300 यूनिट से कम बिजली खपत करते है, तो आप बिल में सब्सिडी का फायदा उठा सकते है।
हालाँकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक़ एक जन-आधार कार्ड पर सिर्फ एक बिल में ही सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। इसका मतलब है, एक परिवार के दो सदस्यों के नाम पर अगर घर में 2 मीटर लगे हुए है, तो किसी एक बिल पर ही आपको सब्सिडी मिल सकेगी।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइट
इसके अलावा ये ज़रूर सुनिश्चित कर लें कि जयपुर डिस्कॉम यानि आपकी बिजली कंपनी में आपके कनेक्शन के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड है और ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे जन-आधार अपडेटेड है।
2023 में राजस्थान में कितने यूनिट बिजली फ्री है?
राजस्थान में 50 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से मुफ्त है। इसके चलते हर माह 50 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले लघु उपभोक्ता और BPL परिवार के बिल माफ़ हो जायेंगे। यहाँ तक कि ऐसे उपभोक्ताओं को स्थाई शुल्क भी नहीं देना होता है।
इसी योजना का लाभ देते हुए, राजस्थान के 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। फ्री बिजली यूनिट में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को इस प्रकार समझा जा सकता है।
क्या है राजस्थान के बिजली बिल का गणित
राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को अलग अलग स्लैब में 300 यूनिट तक के बिजली बिल में सब्सिडी का फायदा मिलेगा। जिसमे अधिकतम 1100 रु तक की सब्सिडी बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
अलग अलग बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी का गणित नीचे समझाया गया है।
यूनिट | पहले बिल | अब बिल | सब्सिडी |
50 यूनिट | 487.50 रु | 0 | 487.50 रु |
100 यूनिट | 832.50 रु | 0 | 832.50 रु |
200 यूनिट | 1610 रु | 503 रु | 1107 रु |
300 यूनिट | 2400 रु | 2195 रु | 305 रु |
योजना के तहत 100 यूनिट तक के बिजली शुन्य, जबकि 200 यूनिट तक के बिजली बिल पर किसी तरह का कोई सरचार्ज नहीं लिया जाता है। इसका फायदा राजस्थान के 1.10 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे जयपुर के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल में सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है। जहां एक और 100 यूनिट तक के छोटे उपभोक्ता उअर BPL परिवारों का बिजली शुन्य कर दिया गया, वहीँ 300 यूनिट तक की मासिक खपत करने वाले माध्यम उपभोक्ता भी 1100 रु तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
अलग अलग मासिक खपत के बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी और बिल की गणना को हमने आपको इस आर्टिकल में समझाने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको, इससे सब्सिडी का लाभ लेने और और अपना बिल समझने में मदद मिलेगी। अपने अन्य कोई भी सवाल आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है। धन्यवाद!