दोस्तों क्या आप MP Bijli कंपनी के उपभोक्ता है, और अपना बिजली बिल ऑनलाइन या PhonePe, GooglePay जैसे एप के ज़रिए जमा करना चाहते है?
अगर ऐसा है तो अपने नोटिस किया होगा कि इन सभी माध्यम से बिजली बिल जमा करते समय आपको IVRS No दर्ज करने की ज़रूरत होती है, इसके बाद ही आप अपना बिजली बिल देख सकते है और बिल जमा कर सकते है।
अब आपको नहीं पता कि IVRS No क्या होता है, या ये कहाँ मिलेगा… तो इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़ें, जिसके बाद आप भी अपना MP Bijli Bill ऑनलाइन देख और जमा कर सकेंगे।
Electricity Bill में IVRS No क्या होता है?
मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के बिल में आने वाला IVRS No दरअसल उस उपभोक्ता की Customer ID है, जो कि एक यूनिक नंबर होता है। आपके IVRS No के साथ ही आपकी सारी जानकारी जैसे कि नाम, पता, कनेक्शन लोड आदि जुडी होती है।
मध्य प्रदेश के बिजली बिल उपभोक्ताओं का नया IVRS No, 10 अंकों का यूनिक नंबर है, जो N से शुरू होता है। उदहारण – N1234567890
अपना बिजली बिल देखने/जमा करने, बिजली कंपनी को शिकायत दर्ज कराने के दौरान या नई सर्विस रिक्वेस्ट करते समय आपको IVRS No. की ज़रूरत होती है।
अपना IVRS No. कैसे पता करें?
दोस्तों अगर आपको अपना IVRS No. नहीं पता है, तो आप नीचे बताये गए इन 3 तरीकों से अपना IVRS No पता कर सकते है –
- पुराने बिल से
- MP Electricity की वेबसाइट से
- मोबाइल से
पुराने बिल से IVRS नंबर निकाले
दोस्तों मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने पूरे प्रदेश में स्पॉट बिलिंग और डिजिटल बिल की शुरुआत कर दी है। ऐसे में अब किसी भी पेपर बिल उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता है।
हालाँकि अगर आप अपने आखिरी पेपर बिल को देखें तो सबसे ऊपर आपको N से शुरू होने वाला 10 अंको का एक नंबर दिखाई देगा, जो कि आपका IVRS No. है।
MP Electricity की वेबसाइट से IVRS No निकाले
IVRS no आप बिजली कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से भी पता कर सकते है। हालांकि ये सुविधा फिलहाल सिर्फ मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।
👉 इसके लिए आपको मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट पर Electricity Bill Payment वाले पेज पर जाना होगा। यहाँ आपको Choose Identifier की जगह Mobile Number का चुनाव कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
👉 इसके बाद Submit बटन दबाते ही आपके पास Download Bill का आप्शन मिलेगा, जिसे क्लिक करते ही, आपके बिल की PDF फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी। इस बिल में बाई ओर ऊपरी हिस्से में आपको अपना IVRS No. दिखाई देगा।
हालंकि ध्यान रहे, इसके लिए बिजली कनेक्शन के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
मोबाइल से IVRS No निकाले
दोस्तों मध्य प्रदेश में अब बिजली बिल पूरी तरह से डिजिटल हो गया है, और उपभोक्ताओं को बिल उनके मोबाइल पर SMS के ज़रिए प्राप्त होता है।
आप अगर गौर से देखें तो उसी मैसेज में आपको अपना बिजली बिल डाउनलोड करने की लिंक दी हुई होती है। इस लिंक के ज़रिए बिजली बिल सीधे आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाता है, और आपको कोई IVRS no वगेरा दर्ज करने कि ज़रूरत नहीं होती है।
और इस बिल की PDF कॉपी के बायीं ओर सबसे ऊपरी हिस्से में अपना IVRS No. देख सकते है।
निष्कर्ष
मध्य प्रदेश की बिजली उपभोक्ताओं के लिए IVRS No. उनकी पहचान है। बिल जमा करने से लेकर नई सेवा की रिक्वेस्ट करने और यहाँ तक शिकायत दर्ज कराने के लिए भी आपको IVRS no. की ज़रूरत होती है। इस आर्टिकल में हमने उन तीनों ही तरीकों की बात की जिसके द्वारा आप अपना MP Bijli Bill का IVRS No. पता कर सकते है। उम्मीद है आपको इससे मदद मिली होगी। आर्टिकल से जुड़े अपने सवाल आप हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद!