राजस्थान में ग्राम पंचायत की राशन कार्ड सूची निकालें चुटकियों में

राजस्थान में कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से पंचायत की राशन कार्ड सूची निकाल सकता है।

राजस्थान का खाद्य पोर्टल ग्राम पंचायत वार राशन कार्ड सूची निकालने की सुविधा देता है, जिसमें आप सभी हितग्राहियों के नाम देख सकते है।

इसकी पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में आपको समझाया है।

राजस्थान की ग्राम पंचायत राशन सूची कैसे निकालें?

राजस्थान खाद्य विभाग का आधिकारिक पोर्टल food.rajasthan.gov.in पंचायत वार राशन कार्ड सूची देखने की सुविधा देता है।

यहां आप अपने जिले में अपनी पंचायत और राशन दुकान की जानकारी दे के पूरी राशन कार्ड सूची निकाल सकते है

इस सूची में आप राशन हितग्राही, उसका पता, कार्ड का प्रकार और देखें जा सकते है।

ग्राम पंचायत राशन सूची निकालने की प्रक्रिया

सबसे पहले अपने मोबाइल ब्राउज़र पर राजस्थान खाद्य पोर्टल ओपन कर लें 

इसके लिए food.rajasthan.gov.in इस लिंक पर क्लिक कर पहुंचा जा सकता है

आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा

होम पेज पर ही आपको जन उपयोगी सूचनाएं वाले बॉक्स में राशन कार्ड लिखा नजर आएगा, उसमे जिला वार राशन कार्ड का विवरण विकल्प पर क्लिक कर दें 

ग्राम पंचायत वार सूची देखने के लिए आपको ग्रामीण क्षेत्र का चुनाव करना होता है

इसके लिए ऊपर दिए विकल्प में Rural के विकल्प पर टिक कर दें, और अपने जिले का चुनाव करें

चुनें गए जिले में आपको अपने ब्लॉक सेलेक्ट करना है, जिसके बाद उक्त ब्लॉक में आने वाली सभी पंचायतों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी

इस लिस्ट में से आप अपनी पंचायत का चुनाव कर लें 

आपके पंचायत में आने वाले ग्राम पर क्लिक कर दें, जिससे आपके सामने वहां मौजूद सभी राशन दुकानों का नाम आ जायेगा

यहां से अपनी राशन दुकान के नाम पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने राशन कार्ड की पूरी सूची निकल आएगी

निष्कर्ष 

उपरोक्त आर्टिकल में हमने बताया कि कैसे आप आसानी से राजस्थान में ग्राम पंचायत की राशन कार्ड सूची निकाल सकते है। 

राशन कार्ड की यह सूची किसी भी जिले के लिए निकाली जा सकती है, इसके लिए आपको आर्टिकल में बताए गए तरीके स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होता है।

अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!!!

Leave a Reply