राजस्थान की ग्राम पंचायत वार पेंशन लिस्ट कैसे देखें? Step By Step Process

राजस्थान सरकार वृद्धजनों 1000 रु प्रतिमाह से लेकर विशेष योग्यजनों को 2500 रु प्रतिमाह तक की पेंशन सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जाती है। 

आप इन योजना के तहत दी जाने वाली राजस्थान की ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट RajSSP Portal के ज़रिए खुद अपने मोबाइल से भी भी देख सकते है। 

राजस्थान ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट देखने के पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे, साथ ही ये भी देखेंगे कि कौन कौन सी पेंशन योजना आप इस लिस्ट में देख सकते है। 

ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट राजस्थान देखने की प्रक्रिया

राजस्थान में वृद्धावस्था पेंशन और एकल नारी जैसी योजना की ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट देखने की सुविधा राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन या RajSSP पोर्टल दी गयी है। जिसके ज़रिए आप ग्राम पंचायत की पूरी पेंशन लिस्ट को घर बैठे खुद ही देख सकते है। 

ग्राम पंचायत की पेंशन लिस्ट देखने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फोलो करें – 

Step 1: Raj SSP पोर्टल पर जाए 

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल RajSSP पर जाने के लिए, अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ssp.rajasthan.gov.in लिंक ओपन कर लें  

Step 2: Beneficiary Reports देखें 

अब आपको Beneficiary Report पर जान होगा, जहां पूरे राज्य के हर जिले के पेंशन लाभार्थियों की लिस्ट उपलब्ध है। 

इसके लिए ऊपर मेन्यू में दिए गए Reports टैब पर क्लिक करें, जिसके बाद नए खुले पेज पर आपको सामने ही Beneficiary Report का विकल्प नज़र आयेगा, उस पर क्लिक कर दें

Step 3: जिला चुनें 

आपके सामने राजस्थान सभी जिलों में इन पेंशन योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के आंकडें शो होंगे। इस लिस्ट में से आपको अपने जिले पर क्लिक करना है, जिसमे आपकी ग्राम पंचायत आती है। 

Step 4: अपने ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट देखें 

जैसे ही आप जिले के नाम पर क्लिक करेंगे, आपके सामने उस जिलें में आने वाले ब्लॉक की लिस्ट आएगी, जिसमे अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करने के बाद उस ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतें आपको शो होगी। अपनी पंचायत पर क्लिक करते ही ग्राम और वार्ड के नाम आपके सामने आ जायेंगे। 

इस क्लिक प्रक्रिया आप नीचे दिए फ्लो से आसानी से समझ सकते है –

जिला > ब्लॉक > ग्राम पंचायत > ग्राम/वार्ड 

ग्राम/वार्ड पर क्लिक करते ही, आपके सामने उस ग्राम की पूरी पेंशन लिस्ट खुल जाती है। इसमें आपको लाभार्थी का नाम और पेंशन योजना का नाम जैसी सभी डिटेल आपको देखने को मिल जाती है। 

कौन सी पेंशन लिस्ट देखी जा सकती है?

आर्टिकल में बताये गए प्रक्रिया से आप वृद्धावस्था, एकल नारी जैसी सामजिक सुरक्षा पेंशन की लिस्ट देख सकते है। इन सभी पेंशन योजनाओं की जानकारी नीचे टेबल में दिखाई गयी है। 

योजनापेंशन राशि
मुख्यमंत्री वृद्ध सम्मान पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह 
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (75 वर्ष तक)
1500 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (75 वर्ष तक)
1250 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)
1500 रु प्रतिमाह (सिलिकोसिस बिमारी पीड़ित)
2500 रु प्रतिमाह (कुष्ठ रोग पीड़ित)
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह 
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 1000 रु प्रतिमाह (75 वर्ष तक)
1250 रु प्रतिमाह (75 वर्ष से अधिक आयु)

निष्कर्ष 

राजस्थान ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट आप RajSSP Portal के ज़रिए बहुत ही आसानी से देख सकते है। जिसमे आपको एक ग्राम पंचायत में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट देखने को मिल जाती है। यह लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको आज के आर्टिकल में बताया, आपकी आसानी के लिए हर स्टेप को स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है। इसके अलावा RajSSP पोर्टल की डायरेक्ट लिंक भी आपको दी गयी है, जिससे आप सीधे ऑफिसियल पोर्टल पर पहुँच सकते है। 

उम्मीद है, इस लेख से आपको राजस्थान की ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट देखने में मदद मिली होगी। अपने कोई भी अन्य सवाल आप नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।

Leave a Reply