आपको उत्तर प्रदेश में पेंशन का स्टेटस चैक करने के लिए बैंक के चक्कर काटने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही चुटकियों में घर बैठे खुद ही पेंशन स्टेटस चैक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश शासन के आधिकारिक पोर्टल पर वृद्धा और विधवा पेंशन जैसी योजनाओं के तहत मिलने वाली पेंशन का स्टेटस आप स्वयं ही देख सकते है।
उत्तर प्रदेश में पेंशन का स्टेटस आप कैसे चैक कर सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को हम इस आर्टिकल में विस्तार से समझाने जा रहे है। इसे स्टेप बाई स्टेप आप यहाँ समझ सकते है।
यूपी में पेंशन का स्टेटस कैसे चैक करें?
उत्तर प्रदेश के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल SSPY के माध्यम से आप अपनी पेंशन का स्टेटस चैक कर सकते है। जहाँ आप पेंशन की स्थिति और भुगतान की तारीख भी जान सकते है।
UP-SSPY पोर्टल पर पेंशन स्टेटस चैक करने के लिए आपको, अपनी योजना की रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने की ज़रूर होती है।
स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को आप आगे आर्टिकल में समझ सकते है।
कौन कौन सी पेंशन का स्टेटस देख सकते है?
उत्तर प्रदेश के SSPY पोर्टल पर आप उप्र के सामाजिक कल्याण विभाग की 3 पेंशन योजनाओं का स्टेटस चैक कर सकते है। यह योजनायें है –
- वृद्धा पेंशन – 1000 रु प्रतिमाह
- विधवा पेंशन – 1000 रु प्रतिमाह
- दिव्यांग पेंशन – 1000 रु प्रतिमाह
इन सभी योजनाओं में राशि का भुगतान 1,000 रु प्रतिमाह की दर से हर 3 महीने में किया जाता है।
वृद्धा पेंशन (Old Age Pension): 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति, जो उप्र के स्थानीय निवासी है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते है।
विधवा पेंशन (Widow Pension): उत्तर प्रदेश की वो महिलायें जिनके पति का निधन हो गया हो एवं जिनका जीवनयापन का कोई सहारा ना हो।
दिव्यांग पेंशन (Divyang Pension): दृष्टिबाधित, मूकबधिर, मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति, जिनकी दिव्यांगता न्यूनतम 40% हो। इसके अलावा कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को भी इस योजना का लाभ मिलता है।
पेंशन स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया
Step 1: SSPY पोर्टल पर जायें
सबसे पहले उत्तर प्रदेश के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जायें, इसके लिए पाने मोबाइल फ़ोन पर sspy-up.gov.in लिंक को ओपन करें
आपके सामने UP SSPY पेंशन पोर्टल का होम पेज इस तरह से खुलेगा
Step 2: आवेदक लॉग इन पर जाएँ
ऊपर मेन्यू बार में आपको वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन का ऑप्शन नज़र आता है। आप जिस भी पेंशन का स्टेटस चैक करना चाह रहे है, उसपर क्लिक कर दें।
अब आपको आवेदक लॉग इन का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर के लॉग इन वाला पेज ओपन करें
Step 3: लॉग इन करें
इस पेज पर सबसे पहले पेंशन योजना सेलेक्ट करें, रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा
दिए गए बॉक्स में OTP डालें, कैप्चा इंटर करें और Log In बटन पर क्लिक कर दें
Step 4: पेंशन स्टेटस चैक करें
जैसे ही आप लॉग इन करेंगे, आवेदक का पूरा विवरण आपके सामने खुल जाएगा, जहां पूरी जानकारी आपके सामने नज़र आती है।
इसके साथ ही आपकी पेंशन भुगतान की स्थिति भी आपके सामने शो हो जाती है, जिसमे त्रेमासिक भुगतान की स्थिति दी हुई होती है।
निष्कर्ष
उत्तर प्रदेश में पेंशन लाभार्थी आधिकारिक SSPY पोर्टल से अपनी पेंशन का स्टेटस घर बैठे चैक कर सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल पर Registration ID और रजिस्टर्ड Mobile No. दर्ज करने की आवश्यकता होती है।
पेंशन का स्टेटस चैक करने किओइ पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप हमने आर्टिकल में आपको समझे हुआ है, जिसे फॉलो कर आप अपनी पेंशन का स्टेटस चैक कर सकते है। उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको ज़रूरी मदद मिली होगी, अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।