बिहार राशन कार्ड में नाम देखें, सिर्फ 2 मिनट में

बिहार में बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन ही राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है। बिहार सरकार का epds पोर्टल आपको यह सुविधा देता है। 

इसके साथ ही अगर आपने नया राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आप RTPS पोर्टल से अपने राशन कार्ड का स्टेटस भी चैक कर सकते है। 

Epds पोर्टल से बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप हम इस आर्टिकल में आपको समझायेंगे। साथ ही यदि आपके पास अभी राशन कार्ड नहीं आया हुआ है, तो कैसे आप इसका स्टेटस चैक कर सकते है और आधार से अपने राशन कार्ड की डिटेल निकाल सकते है, यह भी जानेंगे। 

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें 

बिहार में राशन कार्ड धारक लाभार्थी सरकार के आधिकारिक पोर्टल से आसानी से अपना नाम देख सकते है। यहाँ 3 तरह है के राशन कार्ड लाभार्थियों के बारे में बात करेंगे, जो कि इस प्रकार है – 

  • वो लाभार्थी जिन्होंने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है
  • ऐसे लाभार्थी जिनके पास पहले से राशन कार्ड है, और वो राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है 
  • जिनके पास अपने राशन कार्ड की कोई जानकारी नहीं, वो आधार कार्ड से राशन कार्ड देख सकते है

नए राशन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें?

यदि आपने अभी अभी नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है, और अपने राशन कार्ड का स्टेटस जानना चाहते है। तो आपको बिहार सरकार के RTPS पोर्टल की मदद लेनी होगी। 

हालांकि बिहार में नए राशन कार्ड का स्टेटस देखने से पहले ध्यान रहे, कि आपके पास आवेदन करते समय प्राप्त हुई आवेदन क्रमांक (Application ID) होनी चाहिए

Step 1: RTPS पोर्टल पर जाए 

सबसे पहले आपको RTPS पोर्टल पर जाना है, इसके लिए अपने मोबाइल कंप्यूटर के ब्राउज़र पर rtps.bihar.gov.in लिंक ओपन कर लें 

Step 2: राशन कार्ड की स्थिति देखें  

यहाँ आपको बायीं ओर Application Status का ऑप्शन नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दीजिये 

नए खुले पेज पर आपको बॉक्स में Application ID दर्ज करनी है, जो कि आवेदन के बाद आपको प्राप्त हुई पावती में आपको मिल जाएगी

Application ID डालने के बाद जैसे ही आप Status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके राशन कार्ड का स्थिति आ जायेगा। 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड पहले से बना हुआ है, लेकिन वो ग्राम पंचायत वार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है, तो इसकी सुविधा बिहार सरकार के epds पोर्टल पर उपलब्ध है। 

Epds पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखना है, इसे हमने नीचे बताये गए स्टेप्स से समझ सकते है – 

Step 1: epds पोर्टल पर जाए 

सबसे पहले अपने मोबाइल कंप्यूटर से बिहार epds पोर्टल पर जाए, इसके लिए  epds.bihar.gov.in लिंक खोल लें 

Step 2: RCMS रिपोर्ट्स खोलें 

मुख्य पेज पर ही आपको बायीं ओर RCMS Reports का ऑप्शन नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें 

Step 3: जिला चुनें 

अब आपके सामने जिला वार राशन कार्ड लिस्ट का पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको ड्राप डाउन मेन्यू से अपने जिले का चुनाव करना है, और Show बटन दबा देना है 

Step 4: इलाका चुनें

चुनें हुए जिले का पूरा डाटा आपके सामने आ जाएगा, यहाँ पर आपको इलाके का चुनाव करना है, अगर ग्रामीण है तो Rural और यदि शहरी है तो Urban 

Step 5: ग्राम चुनें 

इसके बाद आपको क्रमशः अपना ब्लॉक, अपनी पंचायत और फिर अपने ग्राम पर क्लिक करना है।  

आपके सामने आपके गाँव के सभी राशन कार्ड लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकते है। यहाँ हर एक राशन कार्ड लाभार्थी के सामने उसके राशन दूकान डीलर का भी नाम आपको मिल जायेगा।  

आधार से राशन कार्ड से राशन कार्ड कैसे चैक करें

यदि आपको अपना राशन कार्ड नंबर नहीं पता या राशन कार्ड से जुडी कोई जानकारी आपके पास नहीं है, तो ऐसे में आप आधार कार्ड के ज़रिए भी अपना राशन कार्ड चैक कर सकते है। 

इसके लिए आपको Mera Ration एप डाउनलोड करना होता है, जिसे आप नीचे बताये स्टेप्स से समझ सकते है –

Step 1: My Ration एप इनस्टॉल करें 

सबस पहले आपको Google Play Store से ऑफिसियल Mera Ration App डाउनलोड और इंस्टाल कर लेना है  

Step 2: राशन कार्ड की डिटेल जानें 

इंस्टाल हो जाने के बाद जब आप एप को खोलेंगे तो मैं पेज पर ही आपको, Know Your Enteliment का आप्शन नज़र आएगा, जिस पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका आधार नंबर पूछा जायेगा

आधार नंबर डाल कर जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आको अपने राशन कार्ड की सभी डिटेल जैसे राशन कार्ड नंबर, राज्य जिला और राशन दूकान का नाम आदि प्राप्त हो जायेगा

निष्कर्ष

बिहार epds पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड में अपना नाम देखना बहुत ही आसान है, यहाँ आप जिला वार ग्राम वार राशन कार्ड की पूरी लिस्ट देख सकते है। इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को हमने इस आर्टिकल में आपको समझाया है। इसके साथ ही, यदि आपने अभी अभी नया राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है, तो rtps पोर्टल से राशन कार्ड का स्टेटस देखने की प्रोसेस भी आपको समझाई है। उम्मीद है, हमारे इस आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी। अपने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

Leave a Reply