[2024] मोबाइल से Bihar Labour Card List में अपना नाम कैसे देखें?

बिहार लेबर कार्ड रजिस्टर्ड श्रमिकों को बच्चों की शिक्षा के लिए 20,000 रु की सहायता, 25,000 रु नगद पुरुष्कार जैसी 16 विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। 

पेंटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, लोहार जैसे श्रमिक लेबर कार्ड के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते है। 

सभी रजिस्टर श्रमिक BOCW वेबसाइट के माध्यम से लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है। Bihar Labour Card List आप स्वयं कैसे देख सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में विस्तार से समझ सकते है। 

Bihar Labour Card List देखने की प्रक्रिया

बिहार भवन निर्माण बोर्ड (BOCW) पर रजिस्टर्ड सभी श्रमिक, बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर Bihar Labour Card की जिलेवार List देख सकते है। 

Labour Card List देखने के लिए आपको जिला, निगम और वार्ड की जानकारी दर्ज करनी होती है। 

इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें – 

Step 1: BOCW की वेबसाइट खोलें 

सबसे पहले बिहार भवन निर्माण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर bocw.bihar.gov.in लिंक खोलें 

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा 

Step 2: Labour Registration पर जाए

होम पेज पर ही आपको Labour Registration का बटन नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आप लेबर रजिस्ट्रेशन से जुडी सेवाओं वाले पेज पर पहुँच जायेंगे। 

यहाँ आपको ऊपर मैन्यु बार में Register Labour का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें 

Step 3: Labour Card की List देखें   

अब आपके सामने लेबर कार्ड की लिस्ट देखने वाला पेज खुल जायेगा, जो कुछ इस तरह से आपको दिखाई देगा

यहाँ पर सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करें, फिर अपना क्षेत्र का प्रकार चुनें शहरी या ग्रामीण, नगरीय निकाय का चुनाव करे और अंत में वार्ड नंबर सेलेक्ट कर Search बटन पर क्लिक कर दें 

आपके सामने आपके चुनें हुए वार्ड में सभी रजिस्टर्ड लेबर कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी। 

बिहार लेबर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट

Bihar Labour Card से जुड़ी सभी सेवाओं जैसे की नया रजिस्ट्रेशन, पेमेंट स्टेटस और रिन्यूअल आदि, बिहार भवन निर्माण बोर्ड की वेबसाइट bocw.bihar.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। 

बिहार लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट भी पहुच सकते है। 

बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन

यदि Bihar Labour Card List में आप अपना नाम नहीं देख पा रहे है, या फिर लेबर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कोई समस्या आपको पेश आ रही है, तो आपको हेल्पलाइन पर संपर्क करना होता है। 

लेबर कार्ड से जुड़ी अपनी किसी समस्या के लिए आप नीचे दिए Bihar Labour Card Helpline में से किसी एक से कांटेक्ट कर सकते है। 

Phone No:- 0612-2525558
Email:- [email protected]

सारांश 

BOCW की वेबसाइट से आप जिलावार Bihar Labour Card की List देख सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल वेबसाइट पर जिला, क्षेत्र, नगरीय निकाय और वार्ड की जानकारी देनी होती है। 

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया है। साथ ही यदि किसी प्रकार की समस्या पेश आती है, तो बिहार  लेबर कार्ड हेल्पलाइन की डिटेल भी आपको उपलब्ध कराई है। 

उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है। 

Leave a Reply