बिहार गवर्नमेंट टीचर सैलरी स्लिप, क्लास 1 से 12 तक हर वर्ग की सैलरी की पूरी जानकारी

bihar government teacher salary slip

बिहार में एक गवर्नमेंट टीचर की सैलरी कितनी होती है? इस बारे में जानेंगे हम आज के लेख में 

इसके साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक वर्गवार टीचर के सैलरी स्ट्रक्चर को जानेंगे और अलग अलग वर्ग के टीचर की सैलरी स्लिप को भी देखेंगे। 

बिहार में गवर्नमेंट टीचर की सैलरी (Bihar Govt Teacher Salary)

बिहार सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से गवर्नमेंट टीचर के वेतन में 15% की वृद्धि की थी, जिसके बाद अलग अलग वर्ग के टीचर की सैलरी में 3,000 से 4,000 रु तक की वृद्धि हुई थी। 

वर्तमान में बिहार के कक्षा 1-5 के शिक्षक को शुरूआती बेसिक पे 25000, कक्षा 6-8 के शिक्षक को 28000, कक्षा 9-10 के शिक्षक को 31,000 और कक्षा 11-12 के शिक्षक को 32,000 का बेसिक पे दिया जा रहा है। 

इसे आप नीचे दी गयी टेबल से समझ सकते है       

कक्षा/वर्ग वेतनमान 
कक्षा 1 से 5 बेसिक पे – 25,000 
In Hand Salary – 35,700 
कक्षा 6 से 8 बेसिक पे – 28,000 
In Hand Salary – 40,080 
कक्षा 9 एवं 10 बेसिक पे – 31,000 
In Hand Salary – 44,460 
कक्षा 11 एवं 12 बेसिक पे – 32,000 
In Hand Salary – 45,920 

बिहार गवर्नमेंट टीचर सैलरी स्लिप (Bihar Govt Teacher Salary Slip)

बिहार में एक गवर्नमेंट टीचर को बेसिक पे के अलावा महंगाई भत्ता (DA), किराया (HRA) और मेडिकल भत्ता भी दिया जाता है, जो गवर्मेंट टीचर को मूल वेतन में जुड़ कर मिलता है। 

इसके अलावा 1800 रु की एक निश्चित राशि टीचर की कुल सैलरी में से EPF यानि की कर्मचारी भविष्य निधि के लिए काटी जाती है। इस कटौती के बाद इन हैंड सैलरी शिक्षकों को दी जाती है। 

बिहार गवर्नमेंट टीचर के इन सभी भत्तों और कटौती की जानकारी उनकी सैलरी स्लिप (Salary Slip) में दी हुई होती है। बिहार के कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक सभी वर्ग के शिक्षकों की सैलरी स्लिप हम यहाँ आपको बताने जा रहे है। 

बिहार कक्षा 1 से 5 टीचर सैलरी 

बिहार के कक्षा पहली से 5वीं के शिक्षकों को 25,000 का बेसिक पे दिया जाता है, सभी भत्तों और कटौती के बाद इनकी इन हैंड सैलरी 35,700 रु मासिक होती है।

बेसिक पे 25,000EPF (भविष्य निधि)1800
DA (महंगाई भत्ता)10,500
HRA (हाउस रेंट)1,000
मेडिकल 1,000
कुल वेतन 37,500कुल कटौती 1800
इन हैंड सैलरी 35,700

बिहार कक्षा 6 से 8 टीचर सैलरी 

बिहार के कक्षा 6वीं और 8वीं के शिक्षकों को 28,000 का बेसिक पे दिया जाता है, सभी भत्तों और कटौती के बाद इनकी इन हैंड सैलरी 40,080 रु मासिक होती है।

बेसिक पे 28,000EPF (भविष्य निधि)1800
DA (महंगाई भत्ता)11,760
HRA (हाउस रेंट)1120
मेडिकल 1000
कुल वेतन 41,880कुल कटौती 1800
इन हैंड सैलरी 40,080

बिहार कक्षा 9 से 10 टीचर सैलरी 

बिहार के कक्षा 10वीं और 12वीं के शिक्षकों को 31,000 का बेसिक पे दिया जाता है, सभी भत्तों और कटौती के बाद इनकी इन हैंड सैलरी 44,460 रु मासिक होती है। 

बेसिक पे 31,000EPF (भविष्य निधि)1800
DA (महंगाई भत्ता)13,020
HRA (हाउस रेंट)1240
मेडिकल 1000
कुल वेतन 46,260कुल कटौती 1800
इन हैंड सैलरी 44,460

बिहार कक्षा 11 से 12 टीचर सैलरी 

बिहार के कक्षा 11 वीं और वीं के शिक्षकों को 32,000 का बेसिक पे दिया जाता है, सभी भत्तों और कटौती के बाद इनकी इन हैंड सैलरी 45,920 रु मासिक होती है।  

बेसिक पे 32,000EPF (भविष्य निधि)1800
DA (महंगाई भत्ता)13,440
HRA (हाउस रेंट)1280
मेडिकल 1000
कुल वेतन 47,720कुल कटौती 1800
इन हैंड सैलरी 45,920

हालाँकि ध्यान रहे, ऊपर दिखाई गयी सैलरी स्लिप में बिहार में न्यू टीचर की सैलरी का आपको बताया गया है, हर साल मिलने वाली वेतन वृद्धि के साथ टीचर का बेसिक पे भी थोडा थोडा बढ़ता रहता है, जिससे कुल सैलरी भी बढ़ जाती है। 

Conclusion 

बिहार में गवर्नमेंट टीचर 25,000 से लेकर 32,000 रु तक का बेसिक पे पाते है, इसके साथ ही महंगाई भत्ता, किराया और मेडिकल जैसे भत्ते भी टीचर को दिए जाए है। इस लेख में हमने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के टीचर की सैलरी स्लिप के बारे में आपको बताया। यहाँ यह बात नोट करने वाली है, कि ऊपर बताई गयी सैलरी शुरूआती है, जो कि न्यू टीचर को दी जाती है, वरिष्ठता (सिनिओरिटी) के साथ बेसिक पे और कुल वेतन में भी बढ़ोत्तरी होती जाती है। 

Thanks for Reading 🙂

Leave a Reply