राजस्थान में ज़मीन मालिक Bhunaksha पोर्टल के माध्यम से मोबाइल से ऑनलाइन ही अपने प्लाट और खेत का नक्शा निकाल सकते है।
भू-नक्शा में आपके प्लाट का क्षेत्रफल, खाता संख्या और प्लाट की चारों ओर की सीमाए शो होती है।
राजस्थान में आप भू-नक्शा कैसे स्वयं ही ऑनलाइन देख सकते है, और इसकी नक़ल की पीडीएफ निकाल सकते है, इस आर्टिकल में हम डिटेल में आपको बताएँगे। पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है, जिससे आपको भू-नक्शा देखने में कोई समस्या ना आये।
राजस्थान में भू-नक्शा कैसे देखें?
राजस्थान में आपके प्लाट का नक्शा देखने की सुविधा राजस्व विभाग के भू-नक्शा पोर्टल, bhunaksha.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
Bhunaksha पर अपने प्लाट का नक्शा देखने के लिए निम्न जानकारी आपको पता होनी चाहिए –
- जिला
- तहसील
- RI क्रमांक
- हल्का
- ग्राम
- प्लाट/खसरा नंबर
अगर आपको ये जानकारी पता है, तो उसके बाद आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1: भू-नक्शा पोर्टल खोलें
सबसे पहले आपको राजस्थान के Bhunkasha पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर bhunaksha.rajasthan.gov.in लिंक को ओपन कर लें
यह पोर्टल आपको कुछ इस तरह का नज़र आएगा
Step 2: प्लाट की डिटेल डालें
यहाँ आपको बायीं ओर Location में अपने प्लाट की डिटेल जैसे की जिला, तहसील, RI, हल्का और ग्राम सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको Sheet No सिलेक्ट करना है।
Step 3: प्लाट का नक्शा देखें
आप जैसे ही शीट नंबर चुनेंगे, आपके सामने उस चुने हुए ग्राम का पूरा नक्शा खुल जाएगा, जिसमे बहुत से खसरा नंबर अंकित प्लाट नज़र आयेंगे।
यहाँ आपको ज़ूम कर के इस नक़्शे पर अपना खसरा नंबर पर क्लिक कर देना, जिससे आपको चुना हुआ प्लाट अलग रंग में आपको शो होने लगेगा, जहां आप अपने प्लाट की सीमा देख सकते है।
वहीँ बायीं ओर Plot Info में आपको प्लाट का क्षेत्रफल, खाता संख्या जैसी जानकारी आपको नज़र आ जाएगी।
इसी पेज पर आप अपने प्लाट के जमाबंदी की नक़ल डाउनलोड कर सकते है, और साथ ही आपके नाम पर दर्ज सभी प्लाट की नक़ल भी देख सकते है। इसकी प्रक्रिया आगे बताई गयी है।
जमाबंदी की नक़ल कैसे डाउनलोड करें?
आपको भूमि की जमाबंदी की नक़ल में आपके प्लाट की सीमाए, क्षेत्रफल, खाता संख्या जैसी सभी जानकारी एक दस्तावेज़ के रूप में मिल जाती है।
जब आप bhunaksha पोर्टल पर अपने प्लाट का नक्शा देखें, तो उसी पेज पर बायीं ओर Nakal का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और खसरा नक्शा एंव जमाबंदी(प्रतिलिपि) दिखाई देगा।
यहाँ बायीं ओर Show Report PDF पर क्लिक कर के आप अपनी जमाबंदी की PDF कॉपी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Same Owner की सभी नक़ल देखना
इसके साथ ही आप चाहे तो एक ही जमीन मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड सभी प्लाट या भूखंड की जानकारी भी यहीं पर देख सकते है।
आपको खसरा नक्शा एंव जमाबंदी(प्रतिलिपि) वाले पेज पर ही बायीं ओर Select Report सेक्शन में All Plots of same owner का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
आपके सामने उस ज़मीन मालिक की सभी भूमियों की जानकारी आपके सामने खुल जाएगी, जिसमे ज़मीन की लोकेशन और खसरा नंबर जैसी सभी डिटेल्स होगी।
निष्कर्ष
Rajasthan Bhunaksha पोर्टल पर कोई भी अपने ज़मीन/प्लाट का नक्शा अपने मोबाइल पर ही देख सकता है। इस नक़्शे में आप अपने प्लाट की स्थिति और सीमायें देख सकते है। राजस्थान में भू-नक्शा देखने के लिए आपको जिला, तहसील, RI, हल्का और ग्राम जैसी जानकारी डालनी होती है, इसके बाद खसरा नंबर के ज़रिए अपना प्लाट नक़्शे में देख सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में समझाया है।
इसके साथ ही आप इसी पोर्टल से आप जमाबंदी की नक़ल भी PDF फॉर्मेट में निकाल सकते है, और एक ज़मीन मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड अन्य भूखंडों की डिटेल्स भी जान सकते है।
उम्मीद हा, इस आर्टिकल से आपको राजस्थान भू-नक्शा देखने में मदद मिली होगी। अपने किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।