बिहार का आवासीय (निवास) प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया – Bihar Residential Certificate

बिहार के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र एक ज़रूरी दस्तावेज़ है। इसके ना होने की स्थिति में योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। 

बिहार सरकार RTPS पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को आवासीय प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड की सुविधा देती है। 

बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है, इसके आवेदन की प्रक्रिया क्या है, और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है, ये सब कुछ हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे। तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें  

बिहार का आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?

बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर के बनाया जा सकता है। जिसके लिए आपको बिहार सरकार के RTPS पोर्टल पर आवेदन करना होता है। 

आवेदन की जांच के बाद, आवासीय प्रमाण पत्र अंचल या ब्लॉक स्तर पर राजस्व अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है। 

जब आपका आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाए, तो आप इसे इसी पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते है। आवेदन और आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को हमने आगे समझाया हुआ है। 

बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको बिहार के RTPS पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करना होता है। इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करना होता है –

Step 1: RTPS पोर्टल पर जायें 

सबसे पहले मोबाइल/लैपटॉप पर RTPS पोर्टल ओपन कर लें, इसके लिए serviceonline.bihar.gov.in लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट पहुच सकते है। 

जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुल जायेगा।

Step 2: आवासीय प्रमाण पत्र के पेज पर जायें 

पोर्टल पर बायीं ओर सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत आपको आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन का ऑप्शन नज़र आएगा, इस पर क्लिक करें 

यहाँ आपको अंचल स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर का विकल्प मिलेगा, जिसमे से आपको अंचल स्तर पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपके सामने आवासीय प्रमाण पत्र का फॉर्म ओपन हो जायेगा। 

Step 3: फॉर्म भरें

आवासीय प्रमाण पत्र के फॉर्म में सबसे पहले आपको नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी सारी जानकारी दर्ज कर लेनी है। 

इसके बाद आपको अपना पता दर्ज करना है, इसमें आपको अपने आवास का अनुमंडल, प्रखंड, वार्ड संख्या, स्थानीय निकाय का प्रकार और पुलिस थाना भी दर्ज करना है। 

Step 4: आवेदन करें

इस फॉर्म में ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो पर हस्ताक्षर करने है, और उसे स्कैन कर अपलोड कर देना है। 

अब अपना आधार नंबर दर्ज करें, निवास का प्रकार स्थाई/अस्थाई चुनें, और अंत में स्वघोषणा को I Agree कर Proceed बटन पर क्लिक कर दें। 

अगले पेज पर आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें, आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा। 

आवासीय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम के तहत आता है, जिसके अनुसार आवेदन करने के 21 दिनों के भीतर सम्बंधित विभाग को आवासीय प्रमाण पत्र जारी करना होता है। 

इसका मतलब है जब आप आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते है, तो 21 दिनों में आपका आवासीय प्रमाण पत्र बन जाता है। 

बिहार का आवासीय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

यदि आपका आवेदन स्वीकार कर आपको आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, तो आप इसी पोर्टल से अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप फॉलो करे –

Step 1: पोर्टल ओपन करें 

सबसे पहले serviceonline.bihar.gov.in लिंक से RTPS पोर्टल पर जाएँ। मुख्य पेज पर दायीं ओर नागरिक अनुभाग सेक्शन में सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के बटन पर क्लिक कर दें। 

Step 2: आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

आपके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड का पेज खुलेगा, यहाँ आवेदन करते समय प्राप्त हुआ Application No. दर्ज करें, आवेदक का नाम डालें, कैप्चा कोड डालकर Download Certificate बटन पर क्लिक कर दें। 

आपका आवासीय प्रमाण पत्र पीडीएफ फाइल के रूप में आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप प्रिंट करा कर उपयोग कर सकते है। 

आवासीय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र की कोई वैधता नहीं होती है, यानि कि यदि आपका सर्टिफिकेट स्थाई है, तो आपका आवासीय प्रमाण पत्र हमेशा के लिए मान्य है। 

आपको इसके लिए अलग से आवासीय प्रमाण पत्र बनाना या रिन्यू नहीं कराना होता है। 

निष्कर्ष

RTPS पोर्टल के माध्यम से बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म में नाम, पता, आधार जैसी व्यक्तिगत जानकारी के साथ अपनी एक सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है। ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को हमने आर्टिकल में डिटेल में आपको समझाया है। साथ ही आवासीय सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करना है, इसकी भी जानकारी आपको दी है। 

उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Reply