अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कैसे करें? APY Online Check

Atal Pension Yojana में हर माह थोड़ा थोड़ा अंशदान कर के प्रतिमाह 5,000 रु की पेंशन प्राप्त की जा सकती है। यदि आप भी योजना से जुड़े है, तो आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन भी चैक कर सकते है। 

अटल पेंशन योजना के खाताधारकों को अपने पेंशन खाता का बैलेंस और पूरा विवरण स्वयं चैक करने की सुविधा पोर्टल और एप के माध्यम से दी जाती है। 

वेब पोर्टल और मोबाइल एप के द्वारा अटल पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे चैक करते है, इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी। अपनी सुविधानुसार आप किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते है। 

अटल पेंशन योजना का बैलेंस और खाता विवरण कैसे चैक करें?

अटल पेंशन योजना का बैलेंस आप CRA पोर्टल, APY एप और उमंग एप के माध्यम से कर सकते है। हालाँकि ध्यान रहे, अटल पेंशन योजना का बैलेंस देखने के लिए आपको PRAN नंबर पता होना चाहिए। 

इन माध्यमों से किया जा सकता है, अटल पेंशन ऑनलाइन चैक –

  • NPS CRA पोर्टल पर
  • APY and NPS Lite App से 
  • UMANG App से 
  • UMANG Web पोर्टल पर

NPS CRA पोर्टल पर अटल पेंशन कैसे चैक करें? 

आधिकारिक CRA पोर्टल पर PRAN नंबर या फिर पेंशन धारक के नाम के द्वारा अटल पेंशन खाता चैक किया जा सकता है। 

इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया नीचे समझाई गयी है –

Step 1: CRA पोर्टल पर जाए 

सबसे पहले ऑफिसियल CRA पोर्टल npscra.nsdl.co.in किसी भी ब्राउज़र पर ओपन करें। होम पेज पर Home टैब के अन्दर Atal Pension Yojana (APY) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

Step 2: APY Subscribers पेज पर जायें

CRA पोर्टल पर Introduction सेक्शन में APY e-PRAN/Transaction Statement View के विकल्प पर क्लिक कर दें। 

Step 3: PRAN नंबर से सर्च करें

Click to search with PRAN पर क्लिक करें, और अपना PRAN और Bank Account नंबर दर्ज करें, और नीचे दिया कैप्चा टाइप करें। 

Step 4: नाम से सर्च करें 

Click to search without PRAN पर क्लिक करें। अब अटल पेंशन खाता धारक का नाम, बैंक अकाउंट और खाताधारक की जन्मतिथि दर्ज करें। 

Step 5: खाता का विवरण देखें 

Views for Subscriber के सामने APY e-PRAN and Master detail view को चुनें, नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालें और Submit बटन पर क्लिक कर दें। 

आपके सामने अटल पेंशन खाता का वर्तमान बैलेंस और पूरा विवरण आपके सामने आ जायेगा। 

APY and NPS Lite App से अटल पेंशन कैसे चैक करें? 

अगर आपके पास कोई भी स्मार्टफ़ोन है, तब तो APY and NPS Lite App के द्वारा और भी आसानी से अपना अटल पेंशन ऑनलाइन चैक कर सकते है। 

Step 1: APY Lite एप इनस्टॉल करें

सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Play Store से APY and NPS Lite by Protean एप इंस्टाल कर लें। 

(ध्यान रखें, APY and NPS Lite App सिर्फ Google Play Store से ही डाउनलोड करें, किसी भी अन्य जगह से या किसी लिंक पर क्लिक कर के एप डाउनलोड ना करें)

Step 2: एप में लॉग इन कर लें 

APY and NPS Lite App में लॉग इन करने के लिए आपको PRAN नंबर की आवश्यकता होती है। अपना PRAN नंबर दर्ज करें और LOGIN बटन दबा दें। 

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, इस OTP को एप में दर्ज करें और Submit बटन दबा दें, आप अपने अटल पेंशन अकाउंट में लॉग इन हो जायेंगे।

Step 3: खाता का विवरण देखें 

जब आप एप में लॉग इन हो जाये, तो मेनू में से खाता विवरण (Account Details), आपका अंशदान (Recent Contribution) और अपना पुराना स्टेटमेंट (Transaction Statement) देख सकते है।  

UMANG App से अटल पेंशन कैसे चैक करें?

UMANG App भारत सरकार का डिजिटल इंडिया की दिशा में उठाया बड़ा कदम है, जहां सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुडी सेवाओं का लाभ एक ही जगह प्राप्त किया जा सकता है। 

Step 1: UMANG App में लॉग इन करें

अगर आप पहली बार एप यूज़ कर रहे है, तो आपको Register करना होगा। रजिस्टर करना बहुत आसान है, अपना मोबाइल नंबर और OTP डाल कर आसानी से उमंग एप में रजिस्टर किया जा सकता है। 

Step 2: Atal Pension Yojana चुनें 

एप में All Services में जाकर Atal Pension Yojana सर्च करें, आपके सामने अटल पेंशन योजना से जुड़ी सभी सेवाएँ आ जाएगी। 

Step 3: अटल पेंशन का विवरण देखें

यहाँ आप Current Holding ऑप्शन से वर्तमान बैलेंस और Transaction Statement ऑप्शन से पुराने भुगतान का स्टेटमेंट देख सकते है। 

जब आप इसमें से कोई भी ऑप्शन का चुनाव करेंगे, तो आपसे आपका PRAN नंबर पूछा जायेगा। अपना PRAN नंबर डालकर जब आप Get OTP पर क्लिक करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, यूज़ दर्ज करें और सबमिट कर दें। आपके सामने आपके खाता का डिटेल आ जायेगा।  

UMANG Web पोर्टल पर अटल पेंशन कैसे चैक करें?

अगर आपको UMANG App की ज्यादा ज़रूरत नहीं है, और इसे आप फ़ोन पर इंस्टाल नहीं करना चाहते, तो UMANG Web Portal से भी अपनी अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चैक कर सकते है। 

उमंग वेब पोर्टल पर अटल पेंशन देखना भी उमंग एप के सामान ही है, इसे आप नीचे बताये तरीके से देख सकते है-

Step 1: Log In करें 

यदि उमंग एप अपने पहले यूज़ किया हुआ है, तो अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और MPIN डालकर लगीं कर लें। वरना अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर तुरंत ही रजिस्टर भी कर सकते है। 

Step  2: Atal Pension Yojana सर्च करें 

ऊपर सर्च बार में Atal Pension सर्च करें, आपके सामने अटल पेंशन योजना की सारी सर्विस की लिस्ट आ जाएगी। जैसे की Current Holding, Transaction Statement आदि 

Step 3: विवरण देखें 

आप अटल पेंशन खाते का बैलेंस देखना चाहते या स्टेटमेंट, अपने अनुसार सर्विस का चुनाव करें। अपना PRAN नंबर डालें और OTP डालकर वेरीफाई करें, आपके सामने आपके अटल पेंशन खाते की डिटेल आ जाएगी।  

निष्कर्ष 

Atal Pension के खाताधारक बहुत ही आसानी से अपना अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चैक कर सकते है। अटल पेंशन बैलेंस और खाता विवरण देखने के लिए अपनी सुविधानुसार आप ऑफिसियल वेब पोर्टल या मोबाइल एप का उपयोग कर सकते है।  

इस आर्टिकल में हमने आपको अटल पेंशन ऑनलाइन चैक करने के 4 तरीके बताये, साथ ही हर एक की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप समझाया है। उम्मीद है, इससे आपको अपने खता का विवरण देखने में मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है। 

Leave a Reply