किसी भी AIIMS में घर बैठे Online Registration कैसे करें? जानें पूरी प्रोसेस

AIIMS या अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देश का सबसे अच्छा अस्पताल माना जाता है, जहां देश के कोने कोने से लोग अपना इलाज कराने पहुचते है। सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से इलाज भी कम पैसों में हो जाता है। 

हालांकि देश में इस वक़्त अलग अलग राज्यों में सिर्फ 20 AIIMS अस्पताल ही मौजूद है, इस वजह से यहाँ रहने वाले मरीजो की कतार भी काफी लम्बी होती है। 

ऐसे में अगर आप दूसरे शहरों से इलाज के लिए पहुच रहे है, तो आपको उसी दिन का अपॉइंटमेंट मिल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। ऐसे में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर पहुंचना ज्यादा बेहतर होता है। 

अच्छी बात यह है, कि एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट आप केंद्र के ORS Portal के माध्यम से अब्दी ही आसानी से ले सकते है। 

एम्स में ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल में समझाई है। साथ ही इसकी फीस, टाइमिंग और एम्स कहाँ कहाँ है, इसकी जानकारी भी आपको यहाँ मिलेगी।  

एम्स ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

केंद्र के Online Registration System के माध्यम से देश के अलग-अलग एम्स अस्पताल का ओपीडी रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही किया जा सकता है। ओपीडी रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को आप स्टेप बाय स्टेप यहाँ समझ सकते है – 

Step 1: ORS Portal खोलें 

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी भी ब्राउज़र में ors.gov.in/orsportal डालकर, ORS पोर्टल ओपन कर लें 

Step 2: Book Appointment को चुनें 

होम पेज पर ही आपको Book Appointment का बटन नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर के नए पेज पर पहुँच जाएँ 

Step 3: AIIMS अस्पताल चुनें 

इस पेज पर AIIMS टैब में आपको उन सभी एम्स की लिस्ट नज़र आएगी, जहां आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है। यहाँ सुविधानुसार अपने नजदीकी एम्स का चुनाव कर लें

Step 4: Appointment को चुनें  

आपके सामने Appoin tment का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद, New Appointment के आप्शन को चुनें

Step 5: विभाग चुनें 

आपके सामने आपके चुने हुए एम्स अस्पताल में उपलब्ध सभी विभागों की लिस्ट आ जाएगी, यहाँ से उस विभाग का चुनाव करें, जिस विभाग से सम्बंधित बिमारी की जांच आप कराना चाहते है

Step 6: दिन का चुनाव करें 

सम्बंधित विभाग में जिस दिन भी अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध होगा, वह आपको ‘हरे रंग’ में नज़र आएगा, अपने सुविधानुसार दिन का चुनाव करें 

Step 7: लॉग इन करें 

आपसे लॉग इन करने को कहा जाएगा, यहाँ आप 2 तरीकों से लॉग इन कर सकते है

  • मोबाइल नंबर के ज़रिए 
  • ABHA हेल्थ आईडी के ज़रिए  

यदि आपके पास ABHA Health ID नहीं है, तो अपना Mobile No और कैप्चा डालकर, OTP वेरीफाई करें, आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे। आपसे ABHA Health ID क्रिएट करने के लिए पूछा जायेगा, हालाँकि यह आवश्यक नहीं है, आप इसे स्किप कर सकते है। 

Step 8: Member Register करें

जिस भी मरीज की जाँच आपको करानी है, आपको उसे मेम्बर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको मरीज से जुड़ी कुछ जानकारी Demographic Details वाले पेज पर दर्ज करनी होगी –

  • मरीज का नाम 
  • पिता का नाम 
  • जन्मतिथि 
  • निवास का पता 

जैसे ही आप ये सारी डिटेल्स भर के Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपका एम्स ओपीडी का अपॉइंटमेंट सफलतापूर्वक बुक हो जायेगा। इसकी डिटेल आपको स्क्रीन पर शो हो जाएगी, साथ ही यह सभी डिटेल SMS के ज़रिए आपके फ़ोन पर भी प्राप्त हो जाएगी। 

एम्स की फीस 

AIIMS OPD में बाह्य मरीजों की रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 रूपये है। हालाँकि ORS Portal पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते समय आपको किसी तरह का कोई शुल्क का भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। 

एम्स कहाँ कहाँ है 

राज्य नाम 
दिल्ली एम्स, दिल्ली 
मध्य प्रदेश एम्स, भोपाल 
ओडिशा एम्स, भुवनेश्वर
राजस्थान एम्स, जोधपुर 
बिहार एम्स, पटना 
छत्तीसगढ़ एम्स, रायपुर 
उत्तराखंड एम्स, ऋषिकेश 
महाराष्ट्र एम्स, नागपुर 
जम्मू कश्मीर एम्स, विजयपुर जम्मू 
पंजाब एम्स, भठिंडा 
झारखण्ड एम्स, देवघर 
उत्तर प्रदेश एम्स, गोरखपुर एम्स, रायबरेली 
पश्चिम बंगाल एम्स, कल्याणी 
तेलंगाना एम्स, बीबी नगर हैदराबाद 
आन्ध्र प्रदेश एम्स, मंगलगिरी विजयवाड़ा 
गुजरात एम्स, राजकोट 
हिमाचल प्रदेश एम्स, बिलासपुर 
तमिलनाडू एम्स, मदुरै 
असम एम्स, गुवाहाटी 

टाइमिंग 

सभी एम्स में ओपीडी की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक की होती है, हालाँकि अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान भी आपको 10:30 बजे से पहले आने की सलाह दी जाती है। 

जब भी आप ORS पोर्टल से एम्स ओपीडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते है, तो कन्फर्मेशन मैसेज में ही आपके बुकिंग स्लॉट की जानकारी भी आपको प्राप्त हो जाती है। 

निष्कर्ष

AIIMS OPD में अपॉइंटमेंट के लिए ORS Portal के माध्यम से बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको सिर्फ एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, और मरीज की कुछ जानकारी दर्ज करनी होती है। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते समय आपको किसी तरह की कोई फीस जमा नहीं करनी होती है। 

एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्तिक्ले में डिटेल में समझाया है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिली होगी। अपने अन्य किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है। 

Leave a Reply